The Lallantop
Logo

रंगरूट शो: GATE परीक्षा के क्या हैं फायदे, कैसे करें तैयारी?

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस यानी IISc बेंगलुरु और 7 IIT, बारी-बारी से मिलकर इस एग्जाम को कराते हैं.

GATE यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग. यह राष्ट्रीय स्तर का एक एग्जाम है. GATE 2022 कुल 29 सब्जेक्ट्स के लिए आयोजित किया गया था. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस यानी IISc बेंगलुरु और 7 IIT,  बारी-बारी से मिलकर इस एग्जाम को कराते हैं. ये IIT हैं खड़गपुर, दिल्ली, गुवाहाटी, बॉम्बे, कानपुर और मद्रास. 2022 में ये परीक्षा IIT खड़गपुर ने आयोजित कराई थी. 2023 में IIT कानपुर की ओर से GATE की परीक्षा आयोजित की जाएगी. देखिए वीडियो.