The Lallantop

रेलवे ने RRB CBT फेज-5 के एग्जाम की तारीखों का ऐलान किया, यहां चेक करें

RRB CBT फेज-5 एग्जाम 6 से 11 अक्टूबर के बीच होंगे.

post-main-image
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर होगा (सांकेतिक फोटो: सोशल मीडिया)

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने RRB CBT फेज-5 एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. RRB ने CEN No-RRC-01/2019 लेवल-1 पोस्ट परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर तारीखों का ऐलान किया है. कैंडिडेट्स रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं.

रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार RRB CBT फेज-5 एग्जाम 6 से 11 अक्टूबर के बीच आयोजित कराए जाएंगे. नोटिफिकेशन में रेलवे ने ये भी बताया कि दक्षिण पश्चिम (हुबली) रेलवे रिक्रूटमेंट सेंटर और देश के बाकी सभी शहरों में एग्जाम 6 अक्टूबर और 11 अक्टूबर के दिन आयोजित कराए जाएंगे. 

RRB की ऑफिशियल नोटिफिकेशन
एग्जाम सिटी इस दिन जारी होगी

RRB CBT फेज 5 एग्जाम के लिए एग्जाम सिटी और एग्जाम की तारीख का लिंक SC/ST समुदायों से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए 27 सितंबर से एक्टिव किया जाएगा. कैंडिडेट्स इसे RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

कैंडिडेट्स के ई-कॉल लेटर एग्जाम तारीख के चार दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे. एग्जाम की तारीख एग्जाम सिटी लिंक से पता लगाई जा सकेगी. रेलवे ने बताया कि कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर ही होगा और मेरिट पर उन्हें चुना जाएगा.

ऐसे देखें RRB CBT फेज 5 लेवल 1 एडमिट कार्ड

स्टेप 1- रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- होमपेज पर "CBT फेज 5 एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अपनी डिटेल्स और एप्लिकेशन नंबर भरें.
स्टेप 4- RRB CBT फेज 5 का एडमिट कार्ड डिसप्ले हो जाएगा.
स्टेप 5- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और सेव कर लें.  

रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर