The Lallantop

JNU से पढ़ना है तो तुरंत अप्लाई करें, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

इस साल JNU में पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेस में CUET PG के स्कोर पर होगा.

Advertisement
post-main-image
JNU की ऑफिशियल वेबसाइट पर करें रजिस्टर (फोटो- आज तक)

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेस (Post-Graduate admission) के लिए एडमिशन शुरू कर दिए हैं. यूनिवर्सिटी ने MA, MSc, और MCA कोर्सेस में साल 2022-23 एकेडमिक सेशन के लिए एप्लिकेशन शुरू किए हैं. इस साल JNU  में पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (CUET) PG के स्कोर पर होगा. यानी जिन स्टूडेंट्स ने CUET एग्जाम दिया होगा, वही एडमिशन के लिए एलिजिबल होंगे.

Advertisement

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स को JNU की ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर रजिस्टर करना होगा. अभी एडमिशन सिर्फ MA, MSc और MCA कोर्सेस के लिए ही हो रहे हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन फीस भी देनी होगी. जो स्टूडेंट्स जनरल, EWS और OBC कैटेगरी के हैं उन्हें 250 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. वहीं SC, ST और PwD कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 100 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी.

JNU एडमिशन 2022: ऐसे करें रजिस्टर

स्टेप 1- JNU की ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2- ऑनलाइन एप्लिकेशन भरें और रजिस्टर करें.
स्टेप 3- अपनी जानकारी भरें, जैसे क्वालिफिकेशन और डेट ऑफ बर्थ.
स्टेप 4- फोटो और सिग्नेचर को स्कैन कर अपलोड करें.
स्टेप 5- फीस की पेमेंट करें.
स्टेप 6- एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें.  

Advertisement
UG एडमिशन

देश में मौजूद सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और CUET एग्जाम में भाग लेने वाली यूनिवर्सिटीज ने अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 10 अक्टूबर तक एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए कॉमन पोर्टल खुला था. दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल से एडमिशन CUET एग्जाम में परफॉर्मेंस के आधार पर होंगे. इसी की तैयारी में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने CSAS (कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम) पोर्टल लॉन्च किया है. ये एक कॉमन पोर्टल है, जहां उन कैंडिडेट्स को रजिस्टर करना होगा जो DU में एडमिशन लेना चाहते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन का तीसरा फेज चल रहा है.

BHU में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 8 अक्टूबर तक खुले थे. BHU में एडमिशन के लिए CUET UG एग्जाम के नॉर्मलाइज्ड स्कोर को देखा जाएगा. यूनिवर्सिटी ने ये बात साफ की है कि नए सेशन की क्लासेस 22 अक्टूबर 2022 से शुरू की जाएंगी.

यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद में एडमिशन CUET के स्कोर के आधार पर ही होंगे. इसके लिए स्टूडेंट्स को रजिस्टर करना होगा और फिर काउंसलिंग में शामिल होना होगा. एडमिशन के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 अक्टूबर 2022 थी. एडमिशन के लिए काउंसलिंग 11 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच होगी. यूनिवर्सिटी के मुताबिक नए सत्र की क्लासेस 10 नवंबर 2022 से शुरू होंगी.

Advertisement

वीडियो- पुणे में एमआईटी स्टूडेंट्स ने लल्लनटॉप को सुनाए हॉस्टल, कैंटीन और अड्डेबाजी के बेहतरीन किस्से

Advertisement