The Lallantop

वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए IIM लखनऊ लाया है नया मार्केटिंग कोर्स, ऐसे करें अप्लाई

प्रोग्राम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 अगस्त 2022 है.

Advertisement
post-main-image
इस प्रोग्राम में आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से क्लास करना होगा. (फोटो- इंडिया टुडे)

क्या आप वर्किंग प्रोफेशनल हैं? क्या आप मार्केटिंग में कोई कोर्स (Marketing Course) करना चाहते हैं? तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) लखनऊ आपके लिये एक प्रोग्राम लाया है. IIM लखनऊ ने एड-टेक प्लेटफॉर्म ‘एमेरिटस’ के साथ मिलकर चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) प्रोग्राम लांच करने का फैसला किया है. ये प्रोग्राम 10 महीने का होगा. 

Advertisement
10 साल का वर्क एक्सपीरियंस लगेगा

IIM लखनऊ का ये प्रोग्राम 30 सितंबर से शुरू होगा और इसके लिये एडमिशन फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व के माध्यम से दिया जायेगा. 10 महीने के इस प्रोग्राम के लिये कुल फीस 4 लाख 11 हजार रुपये है. इस प्रोग्राम में वो सीनियर प्रोफेशनल और बिजनेस लीडर एडमिशन ले सकते हैं जिनके पास 10 साल का वर्क एक्सपीरियंस होगा. इसके अलावा ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत नंबर भी होना जरूरी है. 

लल्लनटॉप को और करीब से जानें.

Advertisement

इस प्रोग्राम में बिजनेस लीडर्स और नये चीफ मार्केटिंग ऑफिसर्स को बिजनेस में नये तरीकों का इस्तेमाल और नई मार्केटिंग स्ट्रेटजी अप्लाई करना सिखाया जाएगा. ये प्रोग्राम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगा. कैंडिडेट को कम से कम चार दिन कैंपस में क्लास अटेंड करना जरूरी होगा. कोर्स में एडमिशन लेने वालों को IIM लखनऊ की फैकल्टी ही पढ़ायेगी. 

IIM लखनऊ ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया की प्रोग्राम के करिकुलम में सात माड्यूल हैं. इसमें केस स्टडीज, मार्केटिंग स्ट्रैटजीज, इंडस्ट्री एक्सपर्ट की मास्टर क्लास जैसे कई मार्केटिंग कोर्सेज मौजूद हैं.    

प्रोग्राम पूरा होने के बाद अगर कैंडिडेट्स की अटेंडेंस 75 प्रतिशत के ऊपर होती है तो उनको IIM लखनऊ की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जायेगा. इसके अलावा कैंडिडेट्स IIM लखनऊ के एग्जिक्यूटिव एल्युमनाई बनने के लिये भी एलिजिबल होंगे. इस प्रोग्राम में अप्लाई करने की लास्ट डेट 29 अगस्त 2022 है. प्रोग्राम में अप्लाई करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें. 

Advertisement

रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर

Advertisement