दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने अंडर-ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन की पहली लिस्ट जारी कर दी है. DU में एडमिशन लेने के लिए लाखों स्टूडेंट्स इस लिस्ट का इंतजार कर रहे थे. ये लिस्ट पहले 18 अक्टूबर को जारी होनी थी. इस लिस्ट को लेकर कई स्टूडेंट्स खुश हैं तो कई नाराज हैं.
DU में एडमिशन की पहली लिस्ट आई, CUET पर कई स्टूडेंट खुश हुए, तो कई नाराज
वो स्टूडेंट खुश हैं, जिनके 12वीं में कम नंबर थे और उन्हें CUET की वजह से DU में एडमिशन मिल गया.
.jpg?width=360)
दिल्ली यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी होते ही अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कुछ स्टूडेंट्स ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) को अपने लिए अच्छा बताया और कुछ CUET से खुश नजर नहीं आए. वहीं कॉलेजों ने इस बार के एडमिशन प्रोसेस को पहले के मुकाबले आसान बताया. कॉलोजों के मुताबिक, इस बार उन्हें कट-ऑफ के बारे में कुछ नहीं करना पड़ा. DU के राजधानी कॉलेज में एडमिशन लेने की चाह रखने वाले सुधांशु मधेसिया ने PTI को बताया,
मैंने यूपी बोर्ड से पढ़ाई की है और 12वीं क्लास में मेरे नंबर उतने अच्छे नहीं है. अगर 12वीं के नंबर के आधार पर कट-ऑफ जारी की जाती तो मेरे लिए DU में एडमिशन लेना कठिन होता. लेकिन CUET की वजह से अब मेरे पास भी एडमिशन लेने का मौका है.
DU के लेडी श्रीराम कॉलेज (LSR) में एडमिशन के लिए अप्लाई करने वाली एक स्टूडेंट की मां अंजली भारद्वाज ने बताया,
मेरी बेटी ने लेडी श्रीराम कॉलेज कॉलेज पहले विकल्प के तौर पर चुना है. और उसे सीट भी मिल गई है. वो BA (Hons) पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई करना चाहती है. उसका सपना था कि वो LSR से पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई करे और वो सपना पूरा हो गया है.
अंजली ने आगे बताया कि CUET एग्जाम में कई तरह की दुविधा थी और एडमिशन प्रोसेस में भी दिक्कत थी. लेकिन ये सब अब बीत चुका है. मेरी बेटी ने पहले कहीं और एडमिशन ले लिया था, लेकिन अब वो DU से पढ़ाई करेगी.
कई स्टूूडेंट नाराजदिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कुल 70 हजार सीटें हैं. इन सीटों के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था. यूनिवर्सिटी की और से ये जानकारी नहीं दी गई है कि पहली लिस्ट में कितने स्टूडेंट्स को कॉलेज और कोर्स मिले हैं. कॉलेज एलोकेशन लिस्ट को पब्लिक डोमेन में नहीं जारी किया गया है. सिर्फ स्टूडेंट्स को ही अपने कॉलेज और कोर्स के बारे में वेबसाइट पर जानकारी मिल सकती है.
CUET के रिजल्ट ने भी कई स्टूडेंट्स को निराश किया है. बहुत से स्टूडेंट्स को अपने पसंद का कॉलेज नहीं मिला तो कई स्टूडेंट्स पहली लिस्ट में जगह बनाने में असफल रहे. एक स्टूडेंट विपुल मिश्रा ने बताया,
फीस पेमेंट 24 अक्टूबर तकमैंने SRCC, हिंदू कॉलेज और सेंट स्टीफेंस कॉलेज से BA (Hons) इकॉनमिक्स करने के लिए अप्लाई किया था. लेकिन मेरा नाम लिस्ट में नहीं आया है. मैं दूसरे राउंड का इंतजार कर रहा हूं. लेकिन अब मेरा सेलेक्शन होगा या नहीं, ये पता नहीं है. पहले ही CUET की वजह से बहुत दिक्कत हो चुकी है.
सेलेक्ट हुए स्टूडेंट्स के पास अपनी सीट को स्वीकारने के लिए तीन दिन का समय है. स्टूडेंट्स 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच अपनी एलोकेटेड सीट पर हामी भर सकते हैं. ये उसी राउंड की सीट के लिए होगा. यानी अभी पहली लिस्ट जारी हुई है, तो इसी राउंड के स्टूडेंट्स अपनी सीट को स्वीकार कर सकते हैं. कॉलेज 19 से 22 अक्टूबर के बीच स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन करेंगे. वहीं पहले राउंड के एडमिशन के लिए फीस पेमेंट की लास्ट डेट 24 अक्टूबर है.
वीडियो- रंगरूट शो: एग्रीकल्चर पढ़कर कैसे बनें साइंटिस्ट और एंटरप्रेन्योर?