CBSE ने 12वीं के रिजल्ट (CBSE 12th Results) जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्र रोल नंबर, स्कूल नंबर का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर विजिट कर अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. CBSE 12वीं की परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93% रहा है, वहीं केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04% रहा है.
CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 1 लाख 34 हजार छात्रों ने किया 90% से ज्यादा का स्कोर
CBSE ने 12वीं बोर्ड एग्जाम्स के रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं.
cbse.gov.in
cbse.nic.in
cbseresults.nic.in
results.gov.in
digilocker.gov.in
1: CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
2: पेज पर रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक दिखेगा, इसे ओपन करें.
3: लॉग इन पेज पर अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
4: रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
इस साल हुई 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिये CBSE बोर्ड कुल 14 लाख 44 हजार 341 छात्रों ने रजिस्टर किया था. परीक्षा देने आये 14 लाख 35 हजार 366 छात्र. वहीं कुल 13 लाख 30 हजार 662 छात्रों ने परीक्षा पास की है. यानी अगर पासिंग प्रतिशत देखा जाये तो 92.71 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है. रीजन वाइज पास प्रतिशत की बात करें तो त्रिवेंद्रम रीजन के छात्रों ने बाजी मारी है. यहां पर 98.83 प्रतिशत छात्र इस बार की परीक्षा में पास हुये हैं. दूसरे नंबर पर बेंगलुरू रीजन रहा, जहां पर पास प्रतिशत 98.16 प्रतिशत है. तीसरे स्थान पर चेन्नई रीजन रहा. यहां पास प्रतिशत 97.79 रिकॉर्ड किया गया है.
12वीं के रिजल्ट में इस बार कुल 33 हजार 432 छात्रों के 95 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर आए हैं. वहीं 1 लाख 34 हजार 797 छात्रों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक स्कोर किया है. CBSE के मुताबिक इस बार 67 हजार 743 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है. यानी ये वो छात्र हैं जिन्हें कंपार्टमेंट पेपर पास करने के बाद पास माना जाएगा.
लड़कियों ने फिर मारी बाजीCBSE के 12वीं के रिजल्ट में इस बार फिर से लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. जहां एक तरफ 94.54 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की है. वहीं अगर लड़कों की बात की जाये तो 91.25 प्रतिशत लड़कों ने इस बार परीक्षा पास की है. साल 2021 के आंकड़े देखे जाएं तो 99.67 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा पास की थी. और लड़कों की बात करें तो 99.13 प्रतिशत लड़के पास हुये थे.
CBSE द्वारा जारी किये गये साल 2022 के बोर्ड रिजल्ट में इस बार नवोदय स्कूल सबसे आगे रहे. पासिंग परसेंटेज को देखें तो जवाहर नवोदय विद्यालय 98.93 प्रतिशत रिजल्ट के साथ टॉप पर है.वहीं दूसरे स्थान पर CTSA यानी सेंट्रल तिब्बतन स्कूल एडमिनिष्ट्रेशन रहा. CTSA में कुल पास प्रतिशत 97.96 प्रतिशत रहा. तीसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय(KV)रहे. यहां पर पास प्रतिशत 97.04 रहा.