अमेरिका में 27 साल की भारतीय महिला निकिता गोदिशाला (Nikitha Godishala) की हत्या कर दी गई. निकिता का शव एक ऐसे शख्स के अपार्टमेंट से बरामद किया गया, जिसे स्थानीय पुलिस ने उनका ‘एक्स बॉयफ्रेंड’ बताया था. अब इस मामले पर निकिता के पिता का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि आरोपी उनका ‘एक्स बॉयफ्रेंड’ नहीं, बल्कि उनका ‘एक्स फ्लैटमेट’ था और दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद था.
'आरोपी को "पूर्व प्रेमी" कहना गलत...' निकिता गोदिशाला की हत्या पर पिता ने खोले बड़े 'राज'
Nikitha Godishala Murder Case: निकिता का शव एक ऐसे शख्स के अपार्टमेंट से बरामद किया गया, जिसे स्थानीय पुलिस ने उनका ‘एक्स बॉयफ्रेंड’ बताया था. अब इस मामले पर निकिता के पिता का बयान सामने आया है.


निकिता के पिता आनंद गोदिशाला ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि निकिता 2021 में हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका गई थीं. उन्होंने बताया कि इसके निकिता ने वहां काम करना शुरू कर दिया था. आगे कहा,
आरोपी को उनका एक्स बॉयफ्रेंड कहना सही नहीं है. वह उनका एक्स फ्लैटमेट है. चार लोग उस अपार्टमेंट में रहते थे. दो साल पहले काम शुरू करने के बाद निकिता एक अलग फ्लैट में चली गईं. मेरा मानना है कि आरोपी के साथ उनका कुछ आर्थिक विवाद था.
निकिता गोदिशाला हैदराबाद के सिकंदराबाद की रहने वाली थीं. 3 जनवरी को मैरीलैंड के हॉवर्ड काउंटी में उनकी हत्या कर दी गई. उनके शरीर पर चाकू के कई घाव थे. उनका शव अर्जुन शर्मा नाम के एक शख्स के अपार्टमेंट से बरामद हुआ.
मैरीलैंड पुलिस के मुताबिक, अर्जुन ने कथित तौर पर नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर को निकिता की हत्या कर दी और फिर 2 जनवरी को उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद वह भारत भाग गया.
पिता आनंद ने बताया कि निकिता मैरीलैंड के एलिसॉट सिटी में रहती थीं, जहां वे डेटा एनालिस्ट के तौर पर काम करती थीं. उन्होंने इससे पहले हैदराबाद के जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से फार्मेसी का कोर्स पूरा किया था और फिर मैरीलैंड यूनिवर्सिटी से हेल्थ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री लेने के लिए अमेरिका चली गईं थीं.
ये भी पढ़ें: साउथ कोरियन प्रेमी की भारतीय प्रेमिका ने चाकू मारकर हत्या की, नोएडा के फ्लैट में रहता था लिव-इन कपल
‘पैसों को लेकर हत्या’मैरीलैंड पुलिस ने कहा कि उन्हें अभी तक निकिता हत्या के मकसद का पता नहीं चला है, जबकि पिता आनंद ने कहा कि अर्जुन ने उनकी बेटी से पैसे उधार लिए थे. उन्होंने कहा,
अर्जुन को पैसे उधार लेने की आदत थी और उसने मेरी बेटी से भी उधार लिया था. जब उसने उससे पैसे लौटाने को कहा, तो मुझे लगता है कि उसने उसे अपने फ्लैट पर बुलाया और वहां उस पर हमला करके भाग गया.
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की है कि उनकी बेटी का शव जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाए. आनंद की बड़ी बेटी सरस्वती भी अमेरिका में रहती है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
वीडियो: एंजल चकमा की हत्या से पहले क्या-क्या हुआ था? पुलिस ने सब बता दिया













.webp?width=275)








