The Lallantop

झारखंड में बड़ा हादसा टला! टूटते पुल से राजधानी निकली, मेमू रोक दी गई, सैकड़ों यात्री बचे!

रांची से चंदवा-टोरी जा रही मेमू ट्रेन (ट्रेन संख्या 68027) लोहरदगा स्टेशन पहुंचने से बस कुछ मिनट पहले पुल के पास पहुंची ही थी कि रेलवे स्टाफ ने तुरंत सिग्नल देकर ट्रेन रोक दी.

Advertisement
post-main-image
सभी यात्रियों को पैदल पुल पार कराकर लोहरदगा स्टेशन तक पहुंचाया गया. (फोटो- आजतक)

सोचिए कि आप ट्रेन से ट्रैवल कर रहे हों, और जिस पुल से ट्रेन गुजरे वो थर-थर कांपने लगे! और किसी को आभास भी ना हो. उसी पुल से एक नहीं, कई ट्रेनें गुजर जाएं. सुनने में ये थोड़ा अजीब, और बेतुका लग सकता है. पर ऐसा असल में हुआ. और एक बड़ा हादसा होते टल गया. झारखंड के लोहरदगा जिले में कोयल नदी पर बने रेलवे पुल के 4 और 5 नंबर पिलर में दरारे थीं. पूरा स्ट्रक्चर कमजोर था. और ऊपर से गुजर रही थीं सुपरफास्ट ट्रेनें. पूरा मामला क्या था, बताते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक कोयल नदी पर बने रेलवे पुल के दो पिलर क्षतिग्रस्त होने के बावजूद उससे राजधानी एक्सप्रेस और सासाराम एक्सप्रेस पार कर गईं. इसके ठीक बाद रेलवे कर्मचारियों को पुल की गंभीर स्थिति का पता चला. रांची से चंदवा-टोरी जा रही मेमू ट्रेन (ट्रेन संख्या 68027) लोहरदगा स्टेशन पहुंचने से बस कुछ मिनट पहले पुल के पास पहुंची ही थी कि रेलवे स्टाफ ने तुरंत सिग्नल देकर ट्रेन रोक दी. अगर ट्रेन पुल पर चढ़ जाती तो सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी.

x
पुल के पिलर में दरार आ गई थी.

रिपोर्ट के अनुसार पुल पहले से ही मरम्मत के दौर से गुजर रहा था, जिसमें पिलर नंबर 5 में दरार आ गई थी. मरम्मत के दौरान पिलर नंबर 4 में भी नई दरार दिखाई दी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि कोयल नदी से अवैध और भारी मात्रा में बालू तस्करी व बालू उठाव के कारण पुल की नींव कमजोर हुई है. ये पुल करीब दो दशक पुराना है, जो रांची-लोहरदगा रेल मार्ग के चौड़ीकरण के समय बनाया गया था. ट्रेन के अचानक रुकने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन रेलवे कर्मचारियों ने उन्हें शांत कराया और सुरक्षित तरीके से ट्रेन से उतारा. इसके बाद सभी यात्रियों को पैदल पुल पार कराकर लोहरदगा स्टेशन तक पहुंचाया गया.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची. पुल पर सभी ट्रेनों का परिचालन तत्काल रोक दिया गया है. 7 जनवरी तक इस रूट पर ट्रेनें नहीं चलेंगी. राजधानी एक्सप्रेस को बरकाकाना रूट से डायवर्ट किया जा रहा है, जबकि मेमू ट्रेन फिलहाल नागजुआ स्टेशन तक ही सीमित रहेगी.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Grok के Bikini Trend से बनवाई लड़कियों की फ़ोटो, मामला पहुंचा Baghpat Police तक

Advertisement
Advertisement