The Lallantop

शादी के बाद खुला दूल्हे के गंजेपन का राज, पत्नी ने पति और ससुराल वालों पर केस कर दिया

नोएडा में एक महिला ने पति पर शादी से पहले गंजापन, कमाई और पढ़ाई छुपाने का आरोप लगाया है. महिला का दावा है कि पति ने ब्लैकमेलिंग, मारपीट और ड्रग तस्करी का दबाव भी बनाया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
post-main-image
पत्नी ने पति पर धोखाधड़ी और उत्पीड़न के आरोप लगाए. (फोटो-आजतक)

शादी को सात जन्मों का बंधन कहा जाता है, लेकिन नोएडा से आई ये कहानी सुनकर लगेगा कि यहां बंधन नहीं, पूरा बवाल हो गया. दूल्हे के सिर से लेकर सीक्रेट कमाई और कथित ड्रग कनेक्शन तक, सब कुछ धीरे धीरे खुला और मामला सीधे थाने पहुंच गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
गंजेपन का सच और हेयर पैच

नोएडा के बिसरख थाना इलाके में रहने वाली लाविका गुप्ता ने अपने पति संयम जैन पर धोखाधड़ी और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. 16 जनवरी 2024 को हुई शादी के बाद जो सच सामने आया, उसने रिश्ते की नींव हिला दी. लाविका का आरोप है कि शादी से पहले उन्हें बताया गया था कि पति घने बालों वाला है, लेकिन शादी के बाद पता चला कि वो पूरी तरह गंजा है और हेयर पैच लगाकर सच्चाई छुपाई गई.

ये भी पढ़ें: खाने में बाल निकला तो पत्नी को गंजा कर दिया!

Advertisement
कमाई और पढ़ाई भी निकली गलत

महिला का कहना है कि बालों के अलावा पति की कमाई और शिक्षा को लेकर भी गलत जानकारी दी गई. शादी के बाद जब असलियत सामने आई तो उन्हें मानसिक आघात पहुंचा और रिश्ते में तनाव बढ़ता चला गया.

ब्लैकमेलिंग और धमकियों का आरोप

लाविका ने शिकायत में बताया कि पति उन्हें ब्लैकमेल करता था और निजी तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी देता था. इसी वजह से हालात और बिगड़ते चले गए.

विदेश में मारपीट और ड्रग तस्करी का दावा

महिला का आरोप है कि विदेश यात्रा के दौरान उनके साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं, पति ने उन पर थाईलैंड से गांजा भारत लाने का दबाव बनाया. विरोध करने पर विवाद हिंसा में बदल गया.

Advertisement
पुलिस जांच में जुटी

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, बिसरख थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर पति समेत ससुराल पक्ष के चार अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

फिलहाल ये मामला यही सवाल खड़ा कर रहा है कि शादी में अगर सच छुपाया जाए, तो रिश्ता कितनी जल्दी टूटने की कगार पर पहुंच सकता है.

वीडियो: ग्रेटर नोएडा में डुकाटी बाइक से एक्सीडेंट, दो की मौत

Advertisement