The Lallantop

BSSC की इस परीक्षा का नोटिफिकेशन 2023 में आया था, 2 साल हो गए, अब तक पेपर नहीं हुआ

पिछली इंटर लेवल परीक्षा को पूरा करने में आयोग को 8 साल लग गए थे. 25 लाख छात्रों से जुड़ी ये परीक्षा कब होगी, ये अभी साफ नहीं है.

Advertisement
post-main-image
BSSC के इस एग्जाम से जुड़े छात्र और एजुकेटर्स आयोग से सालाना कैलेंडर जारी करने की मांग कर रहे हैं. (फोटो- सोर्स)

कहीं सेंटर पर कंप्यूटर काम नहीं कर रहा था, तो कहीं पर किसी अभ्यर्थी को 500-1000 किलोमीटर दूर सेंटर थमा दिया गया. SSC, यानी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के फेज 13 एग्जाम में स्टूडेंट्स के साथ जब ये सब हुआ, तो दिल्ली में आंदोलन आयोजित किया गया. पर ये हाल सिर्फ SSC का नहीं है. दिल्ली से लगभग 1100 किलोमीटर दूर BSSC (बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) का भी हाल कुछ यही है. या कहें इससे भी बुरा है. जहां एग्जाम का नोटिफिकेशन तो जारी किया जाता है. लेकिन दो साल में एग्जाम की डेट तक नहीं आती है. परीक्षा की तैयारी करने वाले और कराने वाले आयोग से लगातार एग्जाम की डेट जारी करने की गुहार लगा रहे हैं.          

Advertisement

हम बात कर रहे हैं BSSC की इंटर लेवल संयुक्त परीक्षा की. जिसका साल 2023 के सितंबर महीने में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. कुल पदों की संख्या थी 12 हजार 199 थी. इस परीक्षा के माध्यम से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, असिस्टेंट इंस्ट्रक्टर, और टंक सहायक क्लर्क जैसे पदों को भरा जाना था. परीक्षा के लिए लगभग 25 लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया.

main
साल 2023 के सितंबर महीने में नोटिफिकेशन जारी किया गया था. 

लेकिन, नोटिफिकेशन जारी होने के लगभग दो साल बाद भी इस एग्जाम की प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई है. जिसके कारण लाखों छात्र अनिश्चितता और निराशा के दौर से गुजर रहे हैं. BSSC की इंटर लेवल संयुक्त परीक्षा अभी तक ना होने का कारण सिर्फ आयोग ही है. ऐसा क्यों, ये भी आपको बताते हैं.

Advertisement
आयोग करता रहा टालमटोल

BSSC की इस परीक्षा के लिए 27 सितंबर 2023 से अप्लाई करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसकी आखिरी तारीख 11 नवंबर 2023 थी. लेकिन इस बीच 1 नवंबर 2023 को आयोग की तरफ से एक और नोटिफिकेशन जारी किया गया. जिसमें बताया गया कि एग्जाम के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 दिसंबर 2023 कर दी गई है. नोटिफिकेशन में बताया गया,

“अभ्यर्थियों के व्यापक हित को देखते हुए एग्जाम की फीस जमा करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 कर दी गई है. और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर 2023 से 11 दिसंबर 2023 की जाती है.”

1 nov
1 नवंबर 2023 को आयोग की तरफ से एक और नोटिफिकेशन जारी किया गया.

15 जनवरी 2024 को BSSC ने एक और नोटिफिकेशन जारी किया. जिसमें बताया गया कि कुछ कैंडिडेट्स ने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने की बात कही थी. जिसको लेकर Edit Option दिया जाना है. आयोग ने कहा कि 18 जनवरी 2024 से 18 फरवरी 2024 के बीच ये सुविधा वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. यानी एग्जाम फिर से टाल दिया गया.

Advertisement
15 jan
15 जनवरी 2024 को BSSC ने एक और नोटिफिकेशन जारी किया.
एग्जाम फीस के नाम पर फिर से टाला

10 मई 2024 को आयोग ने फिर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया. जिसमें बताया गया कि 27 हजार 935 कैंडिडेट्स ने एग्जाम फीस तो जमा की, लेकिन उन्होंने फॉर्म को फाइनल सब्मिट नहीं किया. आयोग ने ऐसे कैंडिडेट्स को फॉर्म भरने के लिए 27 मई 2024 तक की तारीख दे दी. एक और बार एग्जाम इस वजह से टाल दिया गया. 24 मई 2024 को आयोग ने एक और नोटिफिकेशन निकाला. जिसमें 27 मई की डेट को आगे करके 11 जून 2024 कर दिया गया.

10may
आयोग ने बताया कि 27 हजार 935 कैंडिडेट्स ने एग्जाम फीस तो जमा की, लेकिन उन्होंने फॉर्म को फाइनल सबमिट नहीं किया.
फीस वापस आई, परीक्षा फिर टली

ये सिलसिला यहीं नहीं रुका. 23 जुलाई 2024 को BSSC की तरफ से एक और नोटिफिकेशन आया. जिसमें बताया गया कि कुछ कैंडिडेट्स की एग्जाम फीस उनके अकाउंट में वापस चली गई. ऐसे कैंडिडेट्स को 25 जुलाई 2024 से 8 अगस्त 2024 तक के लिए फिर से अप्लाई करने को कहा गया. आयोग ने कहा कि ये कैंडिडेट्स बैंक ड्रॉफ्ट के माध्यम से अपनी फीस जमा करें.

23 july
23 जुलाई 2024 को BSSC की तरफ से एक और नोटिफिकेशन आया.
ऑफलाइन नहीं ऑनलाइन एग्जाम

BSSC का ये इंटर लेवल एग्जाम ऑफलाइन यानी, पेपर-पेन मोड में होना था. लेकिन 14 अगस्त 2024 को आयोग का मन बदल गया. आयोग ने फिर से एक नोटिफिकेशन जारी किया. जिसमें बताया गया कि लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आयोजित किया जाएगा. जिसके बाद से छात्रों में एग्जाम को लेकर एक नया कन्फ्यूजन पैदा हो गया. एक छात्र ने नाम ना छापने की शर्त पर हमें बताया,

“पिछले दो साल में आयोग ने 7 से 8 बार एग्जाम को लेकर अलग-अलग बातें कही हैं. कभी फीस की वजह से, तो कभी किसी और कारण से एग्जाम टाला गया है. बाद में आयोग कहता है कि एग्जाम ऑनलाइन होगा. ऐसी स्थिति में हम लोग कैसे तैयारी करें. लगभग 2 साल ऐसे ही बीत गए हैं. आयोग को समझ नहीं आता कि छात्रों पर क्या बीतती होगी.”

सालाना कैलेंडर जारी करने की मांग

BSSC के इस एग्जाम से जुड़े छात्र और एजुकेटर्स आयोग से सालाना कैलेंडर जारी करने की मांग कर रहे हैं. DK Dhiraj ने बताया कि वो बीते आठ महीनों में BSSC के सचिव से तीन बार व्यक्तिगत रूप से मिलने जा चुके हैं. उन्हें हर बार यही आश्वासन मिला कि अगले महीने परीक्षा की तारीख घोषित कर दी जाएगी. 

इस परीक्षा को लेकर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. धीरज बताते हैं कि पिछली बार तो सचिव सुनील कुमार ने ये तक कह दिया था कि सरकार पैसा देगी तभी परीक्षा कराएंगे. परीक्षा में देरी का एक कारण वेंडर भी है. आयोग अभी तक ये तय नहीं कर पाया है कि एग्जाम Beltron कराएगा या TCS.

25 लाख छात्रों से जुड़ी ये परीक्षा कब होगी, ये अभी साफ नहीं है. पिछली इंटर लेवल परीक्षा को पूरा करने में आयोग को 8 साल लग गए थे. अब इस बार देखना होगा कि ये परीक्षा कितने सालों में पूरी होती है.

वीडियो: SSC एग्जाम प्रोटेस्ट: जंतर-मंतर पहुंचे अभिनय सर, छात्रों के सामने क्या एलान कर गए?

Advertisement