कोई आपसे कहें कि सिर्फ 200 रुपये की शॉपिंग करके आइए और उसका बिल दिखाइए. ऐसा करने से आपको एक करोड़ रुपये जीतने का मौका मिलेगा. जी हां ये सच है. लेकिन हम किसी तरह की लॉटरी की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि ये खुल्ला ऑफर सरकार ने आपके लिए निकाला है. एक सितंबर से केंद्र सरकार 'मेरा बिल मेरा अधिकार' नाम से एक गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी GST स्कीम लॉन्च कर रही है. इस स्कीम के जरिए सिर्फ 200 रुपये की खरीदारी करके एक करोड़ रुपये तक के कैश प्राइस जीतने का मौका मिलेगा.
भारत सरकार की ये GST स्कीम बस 200 रुपए की शॉपिंग पर करोड़ों के कैश प्राइज़ जिता देगी!
एक करोड़ रुपये तक का कैश प्राइस जीताने वाली स्कीम का नाम है 'मेरा बिल मेरा अधिकार'
Advertisement
Advertisement
केंद्र सरकार इस स्कीम को राज्य सरकारों के सहयोग से लॉन्च करने जा रही है. इस स्कीम के तहत लोगों को 200 रुपये या उससे अधिक के किसी भी GST चालान को अपलोड करना होगा. सरकार इस स्कीम को इसलिए शुरू कर रही है, ताकी हर खरीद के लिए GST बिल मांगने के चलन को बढ़ावा दिया जा सके. एक सितंबर 2023 को इस स्कीम को फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में असम, गुजरात हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेशों में पुडुचेरी, दादर नगर हवेली और दमन दीव में लॉन्च किया जाएगा. जीएसटी सप्लायर्स की ओर से ग्राहकों को जारी सभी B2C बिल इस स्कीम के लिए मान्य होंगे. इनवॉयस की न्यूनतम वैल्यू 200 रुपये तय की गई है.
Advertisement