The Lallantop
Logo

खर्चा पानी: Share Markets के नाम हुआ ये खिताब, Sony डील टूटने के बाद Zee के Shares का हाल

22 जनवरी 2024 को भारतीय शेयर बाजार हांगकांग को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर मार्केट बन गया.

Advertisement

22 जनवरी को पूरा देश राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के जश्न में मग्न था. मोदी ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरी रीति रिवाज के साथ पूरा किया. लोगों ने भी रामज्योति जलाकर अपनी खुशी जाहिर की. इसी के साथ 22 जनवरी की तारीख ऐतिहासिक बन चुकी है. मगर इसी तारीख को एक और अनोखी चीज हुई जिससे ये तारीख और ऐतिहासिक हो चुकी है. ये इतिहास रचा गया देश के शेयर मार्केट में. ज्यादा जलेबी छाने बिना अब मैं सीधे खुशखबरी दे देती हूं. दरअसल 22 जनवरी 2024 को भारतीय शेयर बाजार हांगकांग को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर मार्केट बन गया. भारतीय शेयर बाजारों का मार्केट कैप 22 जनवरी, सोमवार को 4.33 ट्रिलियन डॉलर ((360 लाख 1 हजार करोड़ रुपये) के आंकड़े को पार कर गया. तीसरे नंबर पर हांगकांग का शेयर बाजार था. जो अब चौथे नंबर पर आ गया. ब्लूमबर्ग के आंकडों के मुताबिक घटने के बाद हांगकांग के शेयर बाजार का मार्केट कैप 4.29 ट्रिलियन डॉलर (356 लाख 67 हजार करोड़ रुपये ) था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement