27 जनवरी को जैसे ही भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट यानी FTA हो गया है, देश की शराब कंपनियों के शेयर धड़ाम होने लगे. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Sula Vineyards, Radico Khaitan, United Spirits, United Breweries और Globus Spirits के शेयरों में मंगलवार को 4% तक की गिरावट दर्ज की गई. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस समझौते के तहत महंगी यूरोपीय वाइन पर आयात शुल्क 150% से घटाकर 20% किया जाएगा.
शराब के शौकीन ये खबर पढ़कर खुश तो बहुत होंगे, लेकिन भारतीय कंपनियां को क्यों डर लग रहा?
भारत और यूरोपीय संघ के बीच ट्रेड डील हुई. महंगी यूरोपीय वाइन पर आयात शुल्क 150% से घटाकर 20% होगा. व्हिस्की, वोदका, रम और जिन पर आयात शुल्क घटकर 40 परसेंट रह जाएगा


टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट बताती है कि यूरोप में मध्यम रेंज की वाइन पर आयात शुल्क घटकर 30 परसेंट रह जाएगा. हालांकि, 2.5 यूरो (करीब 300 रुपये) से कम कीमत वाली वाइन पर कोई शुल्क रियायत नहीं दी जाएगी. इसके अलावा स्प्रिट्स जैसे व्हिस्की, वोदका, रम और जिन पर आयात शुल्क घटकर 40 परसेंट रह जाएगा. अभी इन पर 150 परसेंट तक आयात शुल्क लगता है. इसी तरह से बियर पर लगने वाला 110% टैरिफ घटकर 50% रह सकता है. टैरिफ घटने को अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे भारतीय शराब और वाइन कंपनियों के लिए मुकाबला बढ़ सकता है.
Radico Khaitan भारत की प्रमुख शराब कंपनियों में से एक है. कंपनी का सबसे लोकप्रिय व्हिस्की ब्रांड 8 PM है. कंपनी Rampur Indian Single Malt और Royal Ranthambore जैसी कुछ प्रीमियम श्रेणी की शराब बनाती है. इसके अलावा वोदका सेगमेंट में Magic Moments और Magic Moments Verve बेहद लोकप्रिय हैं.
ये भी पढ़ें: दवाओं से लेकर कारों तक, इंडिया-EU ट्रेड डील की वो बातें जो आपकी जेब पर डालेंगी सीधा असर
वहीं, United Spirits ( Diageo India के नाम से जानी जाती है) भारतीय शराब बाजार की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. इस कंपनी का सबसे चर्चित व्हिस्की ब्रांड McDowell’s No.1 है. इसे दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली व्हिस्की ब्रांड्स में गिना जाता है. इसके अलावा यह कंपनी Royal Challenge, Signature, Antiquity और Black Dog भी बनाती है. Diageo India का मशहूर रम ब्रांड Old Monk है. United Breweries ( Heineken Group) की कंपनी है, भारत के बीयर बाजार में सबसे बड़ा नाम है. इसकी पहचान Kingfisher ब्रांड से है.
वीडियो: शंकराचार्य और UGC के मुद्दों पर बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा












.webp?width=275)
.webp?width=275)
.webp?width=275)






