पाकिस्तान (Pakistan) की T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को बॉयकॉट करने की आशंका बनी हुई है. पीसीबी (PCB) अभी भी सरकार के आखिरी फैसले का इंतजार कर रहा है. जिसके 2 फरवरी तक आने की उम्मीद है. इस बीच पाकिस्तान के भारत के खिलाफ ग्रुप मैच से भी हटने की चर्चा हुई है. दोनों देशों के बीच 15 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा. अगर, वह भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलता है, तो पाकिस्तान के लिए कई मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी. पूरा बॉयकॉट करने पर आईसीसी (ICC) में सख्त सजा का प्रावधान है. इसके अलावा भारत के खिलाफ मैच छोड़ने पर पीसीबी पर कई करोड़ रुपये का मुकदमा भी हो सकता है. जिससे पाकिस्तान बुरा फंस जाएगा.
पाकिस्तान ने अगर भारत के मैच का बॉयकॉट किया, तो लेने के देने पड़ जाएंगे
टी20 वर्ल्ड कप में अगर (Pakistan) ने भारत (India) के खिलाफ मैच छोड़ा, तो ब्रॉडकास्टर पीसीबी (PCB) पर कई करोड़ रुपये का केस फाइल करेगा.


26 जनवरी को पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरे बॉयकॉट के अलावा तीन सिंबॉलिक ऑप्शन पर भी विचार किया गया. पहला, पाकिस्तान का भारत के खिलाफ हाई प्रोफाइल मैच से नाम वापस लेना. दूसरा, मैचों में काली पट्टी बांधकर खेलना और तीसरा, टी20 वर्ल्ड कप में हर मैच की जीत बांग्लादेश के क्रिकेट सपोर्टर्स को डेडिकेट करना. अगर पाकिस्तान 15 फरवरी को भारत के खिलाफ मैच नहीं खेलता है, तो उसे भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा. बॉडकास्टर हर्जाने के लिए पीसीबी को कोर्ट में घसीट सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रॉडकास्टर के नजरिए से ऐड स्लॉट, ब्रांडेड शो और स्पॉन्सरशिप के जरिए 38 मिलियन यूएस डॉलर, यानी 340 करोड़ रुपये सीधे उस मैच से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें: टीम नहीं तो बांग्लादेश के पत्रकार भी वर्ल्ड कप में नहीं आएंगे! ICC ने क्या कहा?
कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप का बॉयकॉट करना और भारत के खिलाफ मैच छोड़ना उसके लिए सही ऑप्शन नहीं है. मेंबर पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट पर साइन करने के बाद, कोई उल्लंघन करना आईसीसी (ICC) की सख्त सजा को न्योता देना है. अगर कोई सदस्य देश समझौते का उल्लंघन करता है, तो इसमें बाइलेटरल सीरीज से सस्पेंशन शामिल है. इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों को NOC नहीं देना और एशिया कप से बाहर कर देना भी शामिल है. टी20 वर्ल्ड कप छोड़ने पर पाकिस्तान को इन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
पाकिस्तान के लिए आसान नहींकुछ दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और चीफ सिलेक्टर रहे हारुन रशीद ने पीसीबी के वर्ल्ड कप से हटने की बात पर उसे आईना दिखाया था. उन्होंने कहा कि उसके पास वर्ल्ड कप बॉयकॉट करने का कोई सॉलिड रीजन नहीं है. उसने बांग्लादेश का सपोर्ट कर दिया, उसके लिए वोट दे दिया इतना काफी है. वहीं, भारत के खिलाफ मैच न खेलने पर उन्होंने कहा था कि दोनों देश आईसीसी इवेंट्स में न्यूट्रल ग्राउंड पर खेलने के समझौते पर साइन कर चुके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों देशों का मैच न्यूट्रल ग्राउंड पर खेला गया था. अब 2 फरवरी का इंतजार है. देखना है कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड के लिए क्या फैसला करता है?
वीडियो: विराट कोहली और रोहित शर्मा को हो सकता है नुकसान, BCCI हटा सकती है A+ कैटेगरी!











.webp?width=275)


.webp?width=120)






