The Lallantop

शेयर बाजार भरभराकर गिरा, निवेशकों के 3.50 लाख करोड़ डूबे

Share Market News: BSE Sensex शुक्रवार को 285.28 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 85,347.40 पर खुला था. वहीं, NSE Nifty 50, 82.60 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 26,109.55 पर खुला था. इसके बाद इनमें लगातार गिरावट बढ़ती दिखाई दी.

Advertisement
post-main-image
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज. (फाइल फोटो- PTI)

शेयर मार्केट की शुरुआत आज 21 नवंबर को ब्लैक फ्राइडे के तौर पर हुई. Sensex और Nifty ने खुलते ही अच्छे-खासे पॉइंट्स का गोता लगाया. Nifty 50 120 अंकों के आसपास टूटकर 26,072 पर कारोबार करता दिखा. सेंसेक्स की बात करें तो यह 380 के आसपास टूटकर 85,250 करीब कारोबार करता दिखा. इस भारी गिरावट की वजह से निवेशकों के लगभग 3.50 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Sensex और Nifty लाल निशान पर खुले 

BSE सेंसेक्स शुक्रवार को 285.28 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 85,347.40 पर खुला था. वहीं, NSE Nifty 50, 82.60 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 26,109.55 पर खुला था. इसके बाद इनमें लगातार गिरावट दिखाई दी.

सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में गिरावट है. सिर्फ 7 शेयरों में ही मामूली तेजी है. वहीं, निफ्टी के 50 में से 44 शेयर घाटे में ट्रेड कर रहे हैं. NSE के सभी सेक्टरों में गिरावट है. सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में है. निवेशकों के नुकसान की बात करें तो 20 नवंबर को BSE मार्केट कैपिटलाइजेशन 476.41 लाख करोड़ रुपये थी. लेकिन 21 नवंबर को यह घटकर 473 लाख करोड़ रुपये हो गई.

Advertisement
कितने शेयरों पर लगा लोअर सर्किट?

BSE पर 132 शेयरों में अपर सर्किट और 133 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. 3,882 शेयरों में से 1,160 शेयर तेजी पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं, 2,531 शेयर गिरावट पर हैं. 191 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 67 शेयर 52 सप्ताह के हाई पर हैं जबकि 158 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.

विदेशी शेयर बाजारों का हाल

एशियाई शेयर बाजार की बात करे तो जापान का निक्केई 2.15% की गिरावट पर है. वहीं, कोरिया के कोस्पी में 3.84% की गिरावट है. वहीं, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 2.07% गिरकर 25,300 पर कारोबार कर रहा है. दूसरी तरफ, अमेरिकी शेयर बाजार की बात करें तो 20 नवंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.84% गिरकर 45,752 पर बंद हुआ था. वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 2.15% और S&P 500 1.56% की गिरावट के साथ बंद हुए थे.

बता दें कि एक दिन पहले गुरुवार 20 नवंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 446 अंक चढ़कर 85,633 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 140 अंक का उछाल रहा और यह 26,192 पर बंद हुआ था.

Advertisement

वीडियो: खर्चा पानी: Tax Refund अटकने वालों के लिए आई ये नई जानकारी

Advertisement