The Lallantop

PPF से ही बना लेंगे 1 करोड़ रुपये का फंड, आसान सी टेक्निक फटाफट समझ लें

अगर आपने PPF खाते को 5-5 साल करके दो बार के लिए बढ़ा दिया तो 25 सालों बाद आपके हाथ में अच्छी खासी रकम होगी. इसके लिए निवेशक को PPF खाते में हर साल डेढ़ लाख रुपये जमा करने होंगे.

Advertisement
post-main-image
PPF एक टैक्स बचत वाली स्कीम है. इमें जमा की तय रकम, ब्याज और मैच्योरिटी की रकम किसी पर भी टैक्स नहीं लगता.

‘सब्र का फल मीठा होता है’, निवेश की दुनिया में ये लाइन बिल्कुल फिट बैठती है. क्योंकि इनवेस्टमेंट (Investment) का यही उसूल है. रिटर्न जितने लंबे समय के लिए होगा, रिटर्न उतना जबरदस्त (Maximum return) मिलेगा. ऐसी ही एक लॉन्ग टर्म सेविंग्स स्कीम है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF). फाइनेंस एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशक अगर सब्र दिखाएं तो इस स्कीम से वे एक करोड़ रुपये से ऊपर कमा सकते हैं. तरीका जानेंगे, लेकिन उससे पहले PPF स्कीम की कुछ जरूरी डिटेल जान लेते हैं.

Advertisement
एक नजर PPF पर

PPF एक सरकारी सेविंग्स स्कीम (Government savings scheme) है, जिसमें 500 रुपये जितनी कम रकम से लेकर सालाना 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. PPF पर इस समय 7.1 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. किसी भी बैंक या नजदीकी पोस्ट ऑफिस में PPF खाता (PPF account in post office) खुलवा सकते हैं. PPF स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड (PPF maturity period) 15 साल है. मतलब, सेविंग्स को 15 साल के लिए जमा रखना ही होगा. इसके बाद 5 साल के टुकड़ों में इसे अनगिनत समय के लिए बढ़ा सकते हैं. यानी कि 5 साल, 10 साल, 15 साल.

मैच्योरिटी पीरियड बढ़ाना होगा

अब जानते हैं कि इस स्कीम से 1 करोड़ रुपये कैसे बना सकते हैं. दरअसल, जैसा कि शुरू में बताया गया है. PPF की अवधि 15 सालों की है. मगर इसे 5 साल के टुकड़ों में बढ़ाया भी जा सकता है. अवधि बढ़ाने पर आपके पास दो ऑप्शन होंगे. पहला ऑप्शन होगा- एक्सटेंशन बिना इनवेस्टमेंट. यानी निवेश के बगैर भी बढ़ी हुई अवधि तक ब्याज का फायदा मिलता रहेगा. दूसरा ऑप्शन है- एक्सटेंशन विद इनवेस्टमेंट ऑप्शन. दूसरा विकल्प चुनकर आप कहते/कहती हैं कि मैं मैच्योरिटी पूरी होने के बाद भी इनवेस्टमेंट जारी रखूंगा/रखूंगी. इस ऑप्शन के जरिए आप 15 साल वाले जमा पर ब्याज तो पाते ही हैं, साथ में नए इनवेस्टमेंट पर भी ब्याज जुड़ता जाता है.

Advertisement

अगर आपने PPF खाते को दो बार के लिए बढ़ा दिया तो 25 सालों बाद आपके हाथ में अच्छी खासी रकम होगी. इसके लिए निवेशक को PPF खाते में हर साल डेढ़ लाख रुपये जमा करने होंगे. सालाना एक बार में नहीं कर सकते तो इसे मंथली मंथली इंस्टॉलमेंट में बांट सकते हैं. कैलकुलेशन के हिसाब से आपको हर महीने 12,500 रुपये जमा करने होंगे.

PPF में 25 सालों के लिए 7.1 फीसदी दर से डेढ़ लाख रुपये सालाना जमा पर रिटर्न का कैलकुलेशन.

मौजूदा 7.1 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से 25 सालों के बाद आपका इनवेस्टमेंट बढ़कर करीबन 1.03 करोड़ रुपये (1,03,08,015 रुपये) हो जाएगा. ये हिसाब किताब हमने PPF कैलकुलेटर से निकाला है. इसमें से निवेश की रकम होगी 37 लाख 50 हजार रुपये और 65 लाख 58 हजार 15 रुपये ब्याज से हुई कमाई.

जल्दी निवेश शुरू करने में हमेशा फायदा

मान लेते हैं आप 60 की उमर में रिटायर होना चाहते हैं. इस हिसाब से अगर आप 35 की उमर में PPF में निवेश करें तो हर महीने 12,500 रुपये जमा करके 60 साल में आपके पास एक करोड़ रुपये तक का फंड इकट्ठा होगा. अगर नौकरी शुरू करने के साथ ही PPF में निवेश शुरू कर दें तो हर महीने 12,500 रुपये की जगह कम निवेश ही करना पड़ेगा. इसे उदाहरण से समझते हैं. अगर एक निवेशक ने 25 साल की उमर से PPF में निवेश करना शुरू किया तो हर महीने 6 हजार देकर 35 सालों में 1,08,94,971 करोड़ रुपये बना लेंगे.

Advertisement
टैक्स का हिसाब-किताब

अब कमाई के साथ साथ टैक्स हिसाब किताब भी समझ लीजिए. PPF को ट्रिपल टैक्स बेनिफिट वाली स्कीम कहा जाता है. ट्रिपल टैक्स बेनिफिट वाली स्कीम हर तरह से टैक्स के दायरे से बाहर होती है. जमा होने वाली रकम से लेकर उस पर ब्याज के तौर पर मिलने वाली रकम और मैच्योरिटी पूरी होने पर मिलने वाली कुल रकम तीनों ही टैक्स फ्री होती हैं.

Advertisement