The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Business
  • Buy or sell: buy Ashiana Housing Limited below 300

Ashiana Housing Limited: पैसे कमाने हैं तो इस कंपनी के शेयर मौज करा देंगे

The Lallantop पर मार्केट के एक्सपर्ट इस बार आपके लिए लेकर आए हैं Ashiana Housing Limited (AHL). सीनियर हाउसिंग में फ्लैग्शिप प्रोजेक्ट बनाने वाली आशियाना आपके घर का सपना तो साकार कर ही रही है. बाजार में भी आपके लिए मुफीद सौदा हो सकती है.

Advertisement
Buy or sell: buy Ashiana Housing Limited below 300
Ashiana Housing Limited
pic
लल्लनटॉप
9 जून 2025 (Updated: 9 जून 2025, 09:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हम सभी जीवन में एक आशियाना चाहते हैं. माने रहने के लिए अपना घर है तो फिर क्या ही कहने. हमारे इसी सपने को सच करने का काम करती हैं देश की कई कंस्ट्रक्शन कंपनियां. ऐसी ही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी की बात हम आज करने वाले हैं जो आपके लिए घर तो बनाती ही है, मार्केट में भी आपके लिए मुफीद साबित हो सकती है. Stock की Talk की चौथी किस्त में बात करेंगे ASHIANA HOUSING की.

एक ASHIANA बने न्यारा

साल 1986 में बनी आशियाना हाउसिंग (Ashiana Housing Limited) का हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है. कंपनी ने इसी साल जयपुर में दो, गुरुग्राम में एक और चेन्नई में एक प्रोजेक्ट लॉन्च किया है. चेन्नई वाला प्रोजेक्ट कंपनी का सीनियर लिविंग में फ्लैगशिप प्रोजेक्ट है. कंपनी अपने सीनियर लिविंग पोर्टफोलियो को साल 2026 में TIER II/III शहरों में लॉन्च करने की तैयारी में है.

3264 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली आशियाना हाउसिंग ने 2025 की आखिरी तिमाही में ठीक प्रदर्शन किया है. पिछले साल आखिरी तिमाही में जहां सेल्स का आंकड़ा 133 करोड़ था तो इस साल ये नंबर 218 करोड़ रुपये रहा. EBITDA भी 17 करोड़ की जगह 18 करोड़ पहुंच गया है. EBITDA मार्जिन मतलब कंपनी की वो कमाई जो ब्याज, टैक्स घटाव (Depreciation) और मूल्यह्रास (Amortization) के पहले होती है. उदाहरण के लिए अगर कंपनी का रेवेन्यू 5 लाख है और EBITDA 1 लाख है तो EBITDA मार्जिन 20 फीसदी हुआ. कंपनी का PAT भी इसी साल की तिमाही की तुलना में 11 करोड़ से बढ़कर 20 करोड़ हो गया है. PAT यानी सारे खर्चे, टैक्स वगैरा काटकर होने वाला मुनाफा.

Ashiana Housing Limited
Ashiana Housing Limited

सीमेंट से सोना बनाने वाली कंपनी! जानिए क्यों STAR CEMENT LIMITED शेयर मार्केट में मुनाफे का सौदा है

आशियाना हाउसिंग साल 2026 में पनवेल, दिल्ली NCR और बेंगलुरू में भी प्रोजेक्ट लॉन्च करने वाली है. कंपनी 2025 के 529 करोड़ के मुकाबले 1200 करोड़ के कारोबार की उम्मीद कर रही है. हमारे एक्सपर्ट क्लाइम्ब कैपिटल इस कंपनी में पैसा लगाने को एक अच्छा ऑप्शन मानते हैं. उनके मुताबिक 300 रुपये से नीचे इसको खरीदना बढ़िया सौदा होगा. अभी फिलहाल कंपनी का शेयर 335 रुपये है. एक बात का ख्याल रखें. शेयर लंबे समय के लिए खरीदना है. एकदम वैसे ही जैसे घर खरीदते हैं. सालों का इनवेस्टमेंट.

एक्सपर्ट का परिचय: क्लाइम्ब कैपिटल मुंबई स्थित सेबी से पंजीकृत सलाहकार फर्म है. क्लाइम्ब छोटे मार्केट कैप वाले स्टॉक पर फोकस करता है. क्लाइम्ब सही मूल्य पर ऐसे स्टॉक्स खोजने में मदद करता है जिससे ग्राहक लंबे समय तक लगातार रिटर्न कमा सकें. SEBI registration no :- INH000018151

चेतावनी: स्टॉक मार्केट में निवेश की सलाह सभी निवेशकों के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती है. इसलिए यदि आपको किसी एक्सपर्ट द्वारा दी गई सलाह पर कोई संदेह है, तो आप किसी स्वतंत्र वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह ले सकते हैं.

वीडियो: 'थप्पड़ मारना चाहिए था', शशांक सिंह ने श्रेयस अय्यर की नाराजगी का कारण बताया है

Advertisement