The Lallantop

दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है राज्यवार छुट्टियों की पूरी सूची, जरूरी काम पहले निपटा लें

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी वित्त वर्ष 2025–26 की आधिकारिक छुट्टी कैलेंडर के अनुसार, दिसंबर 2025 में बैकों में कुल 18 छुट्टियां रहेंगी. ये सभी छुट्टियां पूरे देश में नहीं रहेंगी बल्कि इनमें से कई छुट्टियां ऐसी हैं कि जो कि सिर्फ कुछ राज्यों में रहेंगी.

Advertisement
post-main-image
बैकिंग हॉलीडे (फोटो क्रेडिट: Business Today)

चाहे वह पैसे निकालना हो, जमा करना हो, चेक जमा करानी हो या चेक क्लियर होनी हो, होम लोन, कार लोन या कोई दूसरा काम हो इन सब कामों के लिए हम बैंकों पर निर्भर रहते हैं.  कुल मिलाकर बैंक बंद होने का सीधा असर आम आदमी से लेकर बिजनेसमैन सब पर पड़ता है. चूंकि बैंकों के बंद होने का समय अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होता है, इसलिए रिजर्व  बैंक लोगों को छुट्टियों की जानकारी देने के लिए हर महीने एक लिस्ट जारी करता है. इस लिस्ट में क्षेत्रीय त्योहारों से लेकर राष्ट्रीय बैंकिंग अवकाश का जिक्र होता है. RBI ने दिसंबर 2025 के लिए भी राज्यवार बैंकिंग हॉलीडे (Banking Holiday) की सूची जारी की है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी वित्त वर्ष 2025–26 की आधिकारिक छुट्टी कैलेंडर के अनुसार, दिसंबर 2025 में बैकों में कुल 18 छुट्टियां रहेंगी. ये सभी छुट्टियां पूरे देश में नहीं रहेंगी बल्कि इनमें से कई छुट्टियां ऐसी हैं कि जो कि सिर्फ कुछ राज्यों में रहेंगी.  हालांकि बैंकों की शाखाएं भले ही बंद रहेंगी लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी. हम आपको दिसंबर 2025 में बैंकिंग हॉलीडे की पूरी लिस्ट साझा कर रहे हैं. इस खबर का लिंक या स्क्रीन शॉट अपने पास सेव कर लीजिए ताकि आपको अपने इलाके के बैंकिंग हॉलीडे के बारे में पता रहे.

तारीख-इन शहरों में बैंक बंद रहेंगे-बैंक बंद का कारण 
1 दिसंबर 2025- ईटानगर, कोहिमा -राज्य उद्घाटन दिवस, स्वदेशी आस्था दिवस

Advertisement

3 दिसंबर-पणजी- सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व

7 दिसंबर-देशभर में -रविवार के चलते साप्ताहिक अवकाश 
12 दिसंबर--शिलांग-पा तोगन नेंगमिनजा संगमा की पुण्यतिथि

13 दिसंबर-पूरे देश में -दूसरा शनिवार होने से साप्ताहिक अवकाश

Advertisement

14 दिसंबर-देशभर में- रविवार की वजह से साप्ताहिक अवकाश

18 दिसंबर- शिलांग-यू सोसो थाम की पुण्यतिथि

19 दिसंबर-पणजी-मुक्ति दिवस

20 दिसंबर-गंगटोक-लॉसोंग और नाम्सोंग त्योहार 
21 दिसंबर-देशभर में अवकाश- रविवार होने से साप्ताहिक अवकाश

22 दिसंबर-गंगटोक-लोसूंग और नामसूंग फेस्टिवल

24 दिसंबर-आइज़ोल, कोहिमा, शिलांग-क्रिसमस की पूर्व संध्या 

25 दिसंबर-देशभर में -क्रिसमस
26 दिसंबर - आइज़ोल, कोहिमा, शिलांग-क्रिसमस मनाने के लिए 
27 दिसंबर -कोहिमा-क्रिसमस 
30 दिसंबर-शिलांग--यू कियांग नांगबाह की पुण्यतिथि

31 दिसंबर-आइजोल, इम्फाल-नए साल की पूर्व संध्या /इमोइनु इरतपा

(स्रोत:  आरबीआई हॉलिडे कैलेंडर 2025)  

वीडियो: खर्चा पानी :क्या Byju's फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रही है?

Advertisement