The Lallantop

Tata Sierra खरीदने वाले हैं? उससे पहले इसकी सबसे बड़ी खूबियां और कमियां जान लीजिए

Tata sierra: टाटा सिएरा आखिरकार लॉन्च हो गई. इसके चर्चे भी सोशल मीडिया पर खूब चल रहे हैं. ऐसे में इस गाड़ी के कुछ टॉप फीचर्स और कुछ तंग करने वाले फीचर्स पर बात कर लेते हैं.

Advertisement
post-main-image
Tata sierra में कई टॉप फीचर्स दिए हैं. (टाटा-मोटर्स)

Tata Sierra नए अवतार में पूरे हो-हल्ले के साथ लॉन्च हो गई है. इसका लुक, फीचर्स, डोर हैंडल्स, इंटीरियर, स्क्रीन सब मॉडर्न हैं. Sierra का एक्स शोरूम प्राइस 11.49 लाख रुपये है. दिसंबर में इसकी बुकिंग चालू हो जाएगी और जनवरी 2026 से डिलीवरी. सोशल मीडिया पर इस गाड़ी के अभी काफी चर्चे हो रहे हैं. कहीं इसे Mini Defender कहा जा रहा है, तो कहीं 20 लाख तक की कारों में सबसे एडवांस कार. आप भी इस कार को लेने का मन बना रहे हैं तो बस थोड़ा रुक जाइए. कुछ काम के फीचर और कुछ कमियां जान लीजिए.  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
ट्रिपल स्क्रीन

Tata Sierra की ट्रिपल स्क्रीन की खूब बात हो रही है. ऐसी स्क्रीन जो अब तक प्रीमियम कारों में ही मिलती थी. टाटा ने पहली बार अपनी कार में ये फीचर पेश किया है. इन ट्रिपल स्क्रीन में से एक स्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए, दूसरी ड्राइवर इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए और तीसरी स्क्रीन को-ड्राइवर के मनोरंजन के लिए. इसमें यात्री आराम फिल्म भी देख सकते हैं. गेम भी खेल सकते हैं और हैडफोन भी कनेक्ट कर सकते हैं. हालांकि तीन स्क्रीन टॉप मॉडल में ही लगी है. नीचे के वेरिएंट्स में ट्रिपल के बजाये डबल स्क्रीन दी गई है.

एक्सटेंडेबल अंडरथाई सपोर्ट

लंबा रास्ता है और पैरों को थोड़ा फैलाने का मन कर रहा है, तो अंडरथाई सपोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. Sierra में आप थाई सपोर्ट को थोड़ा बाहर भी निकाल सकते हैं. यानी ये एक्सटेंडेबल है. ताकि थाई्स को अच्छे से आराम मिल सके. एक ये भी वजह है कि Sierra अपना बज बना रही है. बता दें कि Citroen Basalt भी एक्सटेंडेबल अंडरथाई सपोर्ट प्रोवाइड कराती है. पर ये सिर्फ रियर सीट के लिए है.

Advertisement
tata_sierra_features
सीट्स में अंडरथाई सपोर्ट दिया गया है (फोटो-टाटा मोटर्स)
AR HUD

HUD यानी हेड अप डिस्प्ले. ये आजकल नॉर्मल है और ज्यादातर कारों में दिया जाता है. लेकिन टाटा Sierra में Augmented reality बेस्ड HUD पेश किया गया है. ये फीचर अब तक सिर्फ महिंद्रा BE 6 और XEV 9e में ही मिलता था. AR HUD विंडस्क्रीन पर रियल टाइम जानकारी देता है. ये फीचर नेविगेशन और वार्निंग साइन को ऐसे दिखाता है कि वे सड़क पर ही बनाए गए हो. AR HUD  फीचर वाली टाटा की पहली कार Sierra है. लेकिन AR HUD ट्रिपल स्क्रीन फीचर के साथ नहीं मिलेगा. ये सिर्फ डबल स्क्रीन वेरिएंट में ही पेश किया गया है. इस कार में हेड अप डिस्प्ले अलग से निकलने के बजाए, विंडशील्ड पर ही जानकारी देगा.

पैनारमिक सनरूफ गजब की है

Sierra में पैनारमिक सनरूफ पीछे तक खुल जाती है. जिस वजह से गाड़ी में बैठे लोगों को स्पेशियस फील हो सकता है. बेहतर म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए 12-स्पीकर जेबीएल ब्लैक साउंड सिस्टम भी इसमें दिया है. रियर सीट में हैडरूम और नीरूम काफी अच्छा है कि 3 लोग आराम से कंफर्टेबल होकर बैठ सकते हैं. कैंपेनिंग के लिए ट्रंक में कुशन दिए हैं. साथ ही कप होल्डर्स भी दिए हैं. 

tata_sierra_features
सिएरा में पैनारमिक सनरूफ पीछे तक खुलती है (फोटो-टाटा मोटर्स)

ये सब तो हुई Tata Sierra के उन फीचर्स की बात, जो इसके बज की वजह बने हुए हैं. पर अब बात उन फीचरों की करते हैं, जो आपको आगे शायद ‘परेशान’ भी कर सकते हैं.

Advertisement
नो डबल-ट्रिपल स्क्रीन

ट्रिपल स्क्रीन. ट्रिपल स्क्रीन और ट्रिपल स्क्रीन. ये शब्द बार-बार सिएरा को लेकर इस्तेमाल किया जा रहा है. ठीक बात. लेकिन इसके बेस वेरिएंट में तो कनेक्टेड स्क्रीन ही नहीं है. आपको डबल स्क्रीन भी नहीं मिल रही. सिर्फ एक आम इंफोटेनमेंट औ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा. मतलब 11.59 लाख रुपये की कीमत पर आपको नॉर्मल ही स्क्रीन मिलने वाली है.

ऑटो ORVMs

ORVMs को कार में बैठे-बैठे एडजस्ट करना है, तो ड्राइवर के पास एक छोटा सा लट्टू होगा. उसे इधर-उधर करना है और ORVM एडजस्ट हो जाएंगे. टाटा की ही कुछ और कारों में ये फीचर दिया जाता है. लेकिन सिएरा में शीशों को एक और तरीके से फोल्ड और अनफोल्ड किया जा सकता है. दरअसल, ड्राइवर सीट के बगल में दिए गए पैनल (जिस पर ORVMs सेट करने का ऑप्शन है) को टच करके भी ORVMs को बंद-खोला जा सकता है. लेकिन इसका टच ही इसकी दिक्कत है. टच पैनल कहीं से भी टच करने पर ऑपरेट होता है. माने गलती से अगर ड्राइवर का साइड पैनल पर हाथ लग गया, तो शीशों का एडजस्टमेंट खराब हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Tata Sierra लॉन्च, 11.49 लाख रुपये खर्च करके कस्टमर को क्या-क्या फीचर मिलेंगे?

टचस्क्रीन

TATA Sierra के बेस ट्रिम से लेकर टॉप वेरिएंट तक सब टचस्क्रीन है. ये अब न्यू नॉर्मल है. अधिकतर अफोर्डेबल कारों से भी फिजिकल बटन लगभग गायब हो गए हैं. ये कई लोगों को पसंद भी आ सकता है कि उन्हें बेस मॉडल में भी टॉप मॉडल की फील मिल रही है. लेकिन कब जाकर कार कंपनियां फिजिकल बटन को देना शुरू करेंगी? क्योंकि टचस्क्रीन कई बार लोगों का सड़क पर से ध्यान भी भटका सकती है. ऊपर से अगर हाथ गीले हैं, तो ये काम भी नहीं करती.

जो भी हो टाटा सिएरा का माहौल तो बना है. 

वीडियो: VIT भोपाल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रशासन पर क्या आरोप लगाए?

Advertisement