The Lallantop

महिलाओं के नाम पर कार लोन लेना क्या वाकई में फायदे का सौदा है?

Women Car Loan Schemes: अक्सर आपने सोशल मीडिया पर सुना होगा कि अगर एक महिला कार लेती है, तो उसे लोन पर अच्छा-खासा इंटरेस्ट मिल जाता है. इसके अलावा एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स भी मिलते हैं. लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई है, वो जानते हैं.

Advertisement
post-main-image
महिला के नाम पर कार लोन लेने के फायदे (फोटो-Pexels)

सोशल मीडिया स्क्रॉल करते समय आपकी फीड में शायद ऐसी रील आई होगी. जिसमें बताया जाता है कि अगर आप महिला सदस्य के नाम एक कार लेते हैं, (Women Car Loan Schemes) तो आपको काफी मुनाफा होगा. शुरुआत में तो हमें लगा कि शायद ये बनी-बनाई बाते हैं. लेकिन फिर हमने जांच-पड़ताल की. तमाम आर्टिकल पढ़ें, तो हमें पता लगा कि 'जितने फायदे बताए जा रहे हैं. ये सिर्फ उतने नहीं है, बल्कि उससे ज्यादा है. एक-एक कर सारे फायदे जान लीजिए. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फायदे तो हम आपको बता ही देंगे मगर पहले जरा लोन लेने का क्राइटेरिया जान लीजिए. जिस महिला के नाम पर आप लोन ले रहे हैं, उनका इनकम का प्रूफ होना चाहिए. 21 साल से लेकर 65 साल तक की मंथली सैलरी या सेल्फ एंप्लॉयड महिलाएं इसके लिए अप्लाई कर सकती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिन महिला के नाम पर कार लोन लिया जा रहा है, उनका क्रेडिट स्कोर (लगभग 750 से ऊपर) होना चाहिए. इसके अलावा वैध KYC दस्तावेज और रीपेमेंट ट्रैक रिकॉर्ड भी होना चाहिए. 

प्रोसेसिंग फीस

कार लोन लेते समय एक प्रोसेसिंस फीस दी जाती है. ये 700 रुपये से लेकर 12 हजार रुपये तक हो सकती है. लेकिन महिलाओं के केस में अक्सर प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है. वहीं, कुछ बैंक महिलाओं से कोई एडवांस EMI भी नहीं लेते हैं. ऊपर से उन्हें काफी अच्छे ऑफर के साथ ब्याज देते हैं.

Advertisement
LenderInterest Rate Processing Fee Features 
State Bank of India 9.10% p.a. onwardsFrom Rs.750 plus GSTNo prepayment chargesNo advance EMI
HDFC Bank 9.40% p.a. onwardsRs.3,500 – Rs.9,000High loan amountQuick disbursal 
ICICI Bank 9.10% p.a. onwardsUp to 2% of the loan amount plus GSTMinimal documentation100% on-road financing
Tata Capital 9.49% p.a. onwards Up to Rs.3,500 or 1.35% of the loan amountQuick processingFlexible tenure
Axis Bank 9.30% p.a. onwardsRs.3,500 – Rs.12,000High loan amountFlexible tenure
कम इंटरेस्ट रेट

महिलाओं को मिलने वाली कार स्कीम में सबसे बड़ा फायदा कम इंटरेस्ट रेट का है. जैसे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया महिलाओं को 9.10% के ब्याज दर पर लोन ऑफर करते हैं. वही पुरुषों के लिए ब्याज दर आमतौर पर 9.40% होती है. वहीं, Tata Capital 9.49% पर एनुअल तक इंटरेस्ट महिलाओं को ऑफर करता है. रिपोर्ट के मुताबिक, Canara बैंक वूमन को 0.50 प्रतिशत कम ब्याद दर और 90 परसेंट ऑन-रोड प्राइस फंडिंग की पेशकश करता है. लेकिन ध्यान रहे कि ये ब्याज दर भी महिलाओं के क्रेडिट स्कोर, ऑफर्स, बैंक टू बैंक और भी चीजों पर निर्भर कर सकती हैं.

एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स

कुछ कार लोन में महिलाओं के लिए प्रोसेसिंग फीस पर छूट, कम बीमा प्रीमियम और रोडसाइड असिस्टेंस जैसी सुविधाएं मिलती है. 

अप्रूव जल्दी होना

एक महिला को कार लोन देने वाली फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट आमतौर पर अप्रूवल प्रोसेस सरल रखते हैं. जिससे ये तेज और ज्यादा आसानी से हो जाती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कार खरीद रहे हैं? चलिए आपके थोड़े पैसे बचाने का एक तरीका बताते हैं

फ्लेक्सिबल रीपेमेंट ऑप्शन

महिला के समय कार लोन का रीपेमेंट ऑप्शन भी फ्लेक्सिबल रखा जाता है. मतलब महिलाएं अपनी सिचुएशन के मुताबिक, कर्ज चुकाने की अवधि चुन सकती हैं. चाहे कम समय में चुकाना हो या ज्यादा समय में, वे अपनी आय और बजट को देखते हुए ऑप्शन चुन सकती हैं.  मतलब आप चाहे तो महीने की शुरुआत में या अंत में EMI भर सकते हैं.

महिलाओं को क्यों मिलता है ये बेनेफिट?

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला कार एप्लिकेंट्स को स्टैंडर्ड रेट्स की तुलना में लगभग 5-10 आधार अंकों की ब्याज दर रियायत, कम प्रोसेसिंग फीस और लचीले रीपेमेंट ऑप्शन दिए जाते हैं. माने महिलाओं के नाम पर कार लोन के फायदे ही फायदे हैं. इसलिए अगर घर में आपकी मम्मी, दीदी, पत्नी, नौकरी करती हैं या बिजनेस करती हैं और उनके पास इनकम प्रूफ है तो जल्दी से उनके लिए चाय बना दीजिए.

वीडियो: कश्मीर ब्लास्ट: नौगाम पुलिस स्टेशन में 9 लोग मारे गए, सुर्ख़ियों के पीछे की मानवीय कहानी

Advertisement