The Lallantop

पीएम मोदी, पुतिन के साथ जिस Aurus Senat Limousine में बैठे वो कितनी सेफ है?

PM Modi and Putin carpool: पीएम मोदी इस समय शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सिलसिले में चीन के दौर पर हैं. अब चीन से उनकी एक तस्वीर रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ सामने आई है, जिसमें दोनों Aurus Senat Limousine कार से द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचे.

Advertisement
post-main-image
Aurus Senat Limousine एक लग्जरी सेडान है. (फोटो-X)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सिलसिले में चीन में हैं. इस सम्मेलन में अन्य देश के नेता भी आए हैं, जिनमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल हैं. अब चीन से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक ही कार में सवार होकर द्विपक्षीय वार्ता के लिए पहुंचे. जैसे ही ये तस्वीर सामने आई दोनों नेताओं की 'दोस्ती' पर तो बात हुई ही, उसकी कार की भी चर्चा शुरू हो गई जिसमें ये दोनों लीडर साथ बैठे दिखाई दिए. क्योंकि ये कोई मामूली कार नहीं है. ये रूसी राष्ट्रपति की खास कार है, जिसे रूस की ऑटो कंपनी Aurus ने बनाया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बता दें कि पुतिन अक्सर विदेश यात्रा के लिए Aurus Senat Limousine से ही सफर करते हैं. इसे ‘रूस की रोल्स-रॉयस’ कहा जाता है. ये फुल-साइज लग्जरी सेडान है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Aurus Limousine को खासकर राष्ट्रपति पुतिन के लिए ही बनाया गया है. रूस की सेंट्रल साइंटिफिक रिसर्च ऑटोमोबाइल और ऑटोमोटिव इंजन इंस्‍टीट्यूट ने मिलकर इस कार का निर्माण किया है. ये पुतिन की आधिकारिक प्रेजिडेंशियल कार है. 

car
तस्वीर- इंडिया टुडे.

राष्ट्रपति पुतिन साल 2018 से ही अपने निजी प्रेजिडेंशियल कार के रूप में Aurus Senat का इस्तेमाल कर रहे हैं. बता दें कि पुतिन ने ये लग्जरी सेडान नॉर्थ कोरिया विजिट के दौरान तानाशाह किम जोंग को भी भेंट की थी.

Advertisement
car
तस्वीर- इंडिया टुडे.
Aurus Limousine  के तीन वर्जन

Aurus Limousine के तीन वर्जन हैं- स्टैंडर्ड सीनेट, सीनेट लॉन्ग और सीनेट लिमोजिन. इस लग्जरी सेडान में 4.4 लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन लगा है, जो 598HP की पावर और 880nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस है. बताया जाता है कि ये कार बुलेट प्रूफ होने के साथ ही केमिकल वेपन और मिसाइल के हमले को भी झेल सकती है. वहीं, पावरफुल इंजन के साथ ही इसमें कई बेहतरीन स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं. जैसे कि बड़ी स्क्रीन, इमरजेंसी कॉल सपोर्ट, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), वायरलेस चार्जर, वाई-फाई, कंफर्टेबल सीट्स आदि.

car
तस्वीर- इंडिया टुडे.

ये भी पढ़ें: पुतिन ने किम जोंग को जो गाड़ी गिफ्ट दी है, फीचर्स जान कहेंगे- ‘ऐसी तो फिल्मों में भी नहीं होती’

बाकी, ये कार 2021 से पब्लिक के लिए उपलब्ध हैं. Aurus Senat के सिविलियन वर्जन की कीमत करीब 2.20 करोड़ रुपये है. वहीं इसके आर्मर्ड वर्जन का प्राइस 13.23 करोड़ रुपये है. ये कारें भारत में अवेलेबल नहीं हैं. बता दें कि पीएम मोदी को चीन ने दो दिवसीय यात्रा के दौरान लग्जरी कार Hongqi उपलब्ध कराई है. Hongqi L5 Limousine कार है. इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है. 

Advertisement

वीडियो: सेहत: खाली पेट होने पर भी शुगर हाई क्यों आ रही?

Advertisement