The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Putin gifts Russian made aurus limousine to North Korea Kim all the features

पुतिन ने किम जोंग को जो गाड़ी गिफ्ट दी है, फीचर्स जान कहेंगे- 'ऐसी तो फिल्मों में भी नहीं होती'

Russia President Vladimir Putin हाल में North Korea पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. इस मौके पर पुतिन ने Kim Jong-Un को एक लग्जरी कार तोहफे में भेंट की. इस कार के दमदार पावर और फीर्चर्स की खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement
Aurus Senat Limousine (Photo Courtesy - Car Magazine)
पुतिन ने किम को गिफ्ट में दी ऑरस सीनेट लिमोजिन (फाइल फोटो- AFP)
pic
निहारिका यादव
21 जून 2024 (Updated: 21 जून 2024, 07:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नार्थ कोरिया (Putin North Korea) पहुंचे थे. वहां नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन ने उनका शानदार स्वागत किया. हवाई अड्डे पर गर्मजोशी के बाद सड़कों पर भी यही उत्साह दिखा. किम ने पुतिन को गार्ड ऑफ़ ऑनर से नवाज़ा. देश की राजधानी प्योंगयांग में अपनी और राष्ट्रपति पुतिन की बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगवाईं. एक-दूसरे के लिए गाड़ी चलाई. भेंट स्वरुप पुतिन ने किम को एक नई लग्जरी लिमोजिन कार गिफ्ट (Aurus Senat Limousine) में दी. दोनों ही राजनेता एकसाथ गाड़ी में सवार हुए. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है. इस गाड़ी की खूब चर्चा हो रही है. 

जब से पुतिन रूस के प्रमुख पद पर हैं, तब से नॉर्थ कोरिया का ये उनका पहला दौरा है. 24 साल में पहली बार. इस मौके पर पुतिन ने किम को ना केवल लग्जरी कार गिफ्ट की बल्कि वो उन्हें इस कार में ड्राइव पर भी लेकर गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इंस्टाग्राम अकाउंट @borderaffairs.in पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें पुतिन और किम जोंग उन एक साथ एक कार में बैठे दिख रहे हैं. इस कार को पुतिन ड्राइव कर रहे हैं. दोनों साथ में हंसते और बातें करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि पुतिन ने रूस में बनी ऑरस सीनेट लिमोजिन (Aurus Senat Limousine) कार किम को तोहफे में दी है. इसे रुस की रॉल्स रॉयस भी कहा जाता है. ये एक फुल-साइज लग्जरी सेडान है, जिसे पुतिन खुद भी इस्तेमाल करते हैं. ये पहला मौका नहीं है जब पुतिन ने किम को ये लग्जरी गाड़ी भेंट की हो. इस साल फरवरी में ही पुतिन ने किम को पहली ऐसी ऑरस लिमोजिन दी थी, इसी के साथ अब किम के पास कम से कम दो ऑरस लिमोजिन गाड़ियां हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑरस लिमोजिन कार को खासतौर से रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के लिए ही बनाया गया है. रूस की सेंट्रल साइंटिफिक रिसर्च ऑटोमोबाइल और ऑटोमोटिव इंजन इंस्‍टीट्यूट ने मिलकर इस कार को विकसित किया है. ये पुतिन की आधिकारिक प्रेजिडेंशियल कार है. पुतिन साल 2018 से अपने निजी प्रेजिडेंशियल कार के रूप में ऑरस सीनेट का उपयोग कर रहे हैं. वहीं, पब्लिक के लिए यह कार साल 2021 से उपलब्ध है. पुतिन ने हाल ही में मई में क्रेमलिन उद्घाटन समारोह में इसकी सवारी की थी.

लग्जरी कार के फीचर्स:

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑरस लिमोजिन कार काफी एडवांस फीचर्स से लैस है. 

-इस कार के तीन वर्जन हैं- स्टैंडर्ड सीनेट, सीनेट लॉन्ग और सीनेट लिमोजिन. 

-इसमें 4.4 लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन लगा है, जो कि हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस है. 

-ये इंजन 598 एचपी की पावर और 880 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

-इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी पब्लिक डोमेन में साझा नहीं की गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ये कार बुलेट प्रूफ होने के साथ ही केमिकल वेपन और मिसाइल के हमले को भी झेलने में सक्षम हो सकती है. 

– इस कार में  एलईडी लाइट्स, वाई-फाई, वायरलेस चार्जर, कंफर्टेबल सीट्स, बड़ी स्क्रीन, इमरजेंसी कॉल सपोर्ट और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स की भरमार देखने को मिलती है. 

अब यही शानदार कार पुतिन ने किम को भेंट में दी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, किम के पास विदेशी लग्जरी कारों का एक बड़ा जखीरा है, जिन्हें संभवतः तस्करी करके लाया गया है. क्योंकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के मुताबिक, उत्तर कोरिया में लग्जरी सामानों के निर्यात पर प्रतिबंध है. किम को एक मेबैक लिमोजिन, कई मर्सिडीज, एक रोल्स-रॉयस फैंटम और एक लेक्सस SUV में देखा गया है. 

वीडियो: सरकार का 'एंटी पेपर लीक' कानून, ये सज़ा हो सकती है

Advertisement