The Lallantop

इलेक्ट्रिक बनाम पेट्रोल: सितंबर में लॉन्च होंगी ऐसी SUVs, जो बदल देंगी मार्केट का सारा गुणा-गणित

Cars launching in September 2025: सितंबर महीने में कई कारें लॉन्च हो रही हैं. इन कारों में वियतनामी कंपनी VinFast की दो SUV और मारुति की कार भी शामिल हैं. लेकिन क्या ये नई कारें न्यू GST रेट यानी 18% में आएगी? उस पर भी बात करते हैं.

Advertisement
post-main-image
Maruti Suzuki Victoris पेश हो गई है.

कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं? वो भी बिल्कुल नई, इसी साल लॉन्च हुई कार? यहां तक आपने लिस्ट भी बना ली है कि कौन-कौन सी कार की टेस्ट ड्राइव लेने जाना है? तो ठहर जाइए. क्योंकि सितंबर के महीने में कई ब्रांड्स की कारें लॉन्च हो रही है. इसमें Maruti Suzuki, Citroen और वियतनामी कंपनी VinFast की कारें शामिल हैं. ये कारें शायद आपके लिस्ट में शामिल हो सकती है. वैसे एक कार तो पेश भी कर दी गई है. वो भी ADAS जैसे सेफ्टी फीचर के साथ. लेकिन ये कारें नए GST रेट यानी 18% में आएगी? उस पर भी आखिर में बात करते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Maruti Suzuki Victoris 

3 सितंबर को Maruti Suzuki ने अपनी नई मिडसाइज SUV Victoris को पेश कर दिया है. ये SUV, Brezza और Grand Vitara के बीच जगह बनाएगी. Victoris तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश की गई है. ये हैं- 1.5 लीटर नॉर्मल पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर CNG-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन. मारुति की भारत में ये पहली कार है, जिसमें ADAS लेवल-2 है. वहीं, इस कार को सेफ्टी रेटिंग में भारत NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है. 

cars_launching_in_september
 Maruti Suzuki Victoris

इस कार में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट , 8 तरह से फ्रंट सीट एडजस्ट करने का ऑप्शन आदि फीचर्स मिलेंगे. बाकी, इसका प्राइस अभी नहीं बताया गया है. लेकिन आप इसे Maruti Arena की ऑफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप से 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं. Victoris की टक्कर मार्केट में Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Honda Elevate, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, और Toyota Hyryder से होगी.

Advertisement
Citroen Basalt X

Citroen Basalt 5 सितंबर को लॉन्च होगी. 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ Basalt की बुकिंग भी चालू है. फिलहाल, इसके सभी फीचर्स की लिस्ट कंपनी ने अभी साझा नहीं की है. इसमें ट्विन कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट और एंबियंट लाइट दी जा सकती है. सेफ्टी फीचर में 6 एयरबैग्स मिल सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Victoris: मारुति ने पेश की पहली Level-2 ADAS कार, इतने में करें बुक

बाकी, इसका इंजन रेगुलर Basalt की तरह हो सकता है. माने कि 1.2L नॉर्मल पेट्रोल इंजन, जो 82PS की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. या 1.2L टर्बो-पेट्रोल इंजन, जो 110PS की पावर और 190Nm का टॉर्क देगा.

Advertisement

नॉर्मल पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन, मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों 6 स्पीड ट्रांसमिशन (गियरबॉक्स) के साथ उपलब्ध हैं. Citroen Basalt X की कीमत मौजूदा top-spec वेरिएंट से 10 हजार से 25 हजार ज्यादा हो सकती है. बाकी, इस गाड़ी की टक्कर Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी SUV से होगी

VinFast VF7 & VF6

वियतनामी कंपनी VinFast की दो कारों VF7 और VF6 की प्री-बुकिंग तो 15 जुलाई से शुरू है. लेकिन ये कारें अब तक लॉन्च नहीं हुई. अब बताया जा रहा है कि ये दोनों SUV 6 सितंबर को लॉन्च हो रही हैं.

cars_launching_in_september
फोटो-Vinfast Auto

बता दें कि VF7, 70.8kWh की LFP बैटरी के साथ आती है. दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 450km से 431km तक की रेंज दे सकती है. बाकी, इस कार में 7 एयरबैग, लेवल 2 ADAS, 12.9 इंच की टचस्क्रीन भी दी जाएगी. बाकी, VinFast की VF6 कार भी एक SUV है. लेकिन ये VF7 से थोड़ी छोटी है. VF6 में 59.6kWh की बैटरी मिलेगी, जो 480km तक की रेंज दे सकती है. VF6 और VF7 कारों में 12.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटीलेटेड सीट, 360 डिग्री कैमरा और ADAS फीचर्स मिल सकते हैं. वैसे, इन दोनों कारों की प्री-बुकिंग 15 जुलाई से शुरू हो गई है.

इन कारों पर लगेगा 18% या 40% GST ? 

वैसे, सरकार ने अब नया GST स्लैब पेश किया है. जिसके तहत छोटी कारों और Compat SUV पर 18% GST लगेगा. माने आपका फायदा तो पक्का है. वैसे जिन कारों पर 40 फीसदी टैक्स लगेगा , उनको भी निराश होने की जरूरत नहीं. आपको भी 10-8 फीसदी का फायदा होने वाला है. पूरा गुना-गणित इस लिंक पर क्लिक करके जान लीजिए.  

वीडियो: दुनियादारी: पीएम मोदी ने चीन के मिलिट्री परेड से दूरी क्यों बनाई?

Advertisement