The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Mahindra Thar craze is going down now people liking Land Rover Defender

'थार' के भौकाल को चैलेंज कर रही दस गुना महंगी 'डिफेंडर', हर महीने 500 यूनिट की बिक्री

Mahindra Thar का भारतीय सड़क पर अपना एक रौला है. शहर से लेकर पहाड़ों तक इसे चलाने वाले खूब है. इसकी बिक्री भी काफी अच्छी होती है. मगर एक गाड़ी है, जो Thar को मात देने का काम कर रही है, लेकिन ये कार प्राइस और परफॉर्मेंस, दोनों के मामले में थार से काफी आगे है. हम बात कर रहे हैं Land Rover Defender की.

Advertisement
Mahindra Thar Defender
भारत में SUV काफी पसंद की जा रही है. (फोटो-Pexels)
pic
रितिका
9 जनवरी 2026 (Updated: 9 जनवरी 2026, 03:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत में पिछले कुछ सालों में अगर किसी गाड़ी के रौला जमाने की बात आती है, तो उसमें Mahindra Thar का नाम सबसे आगे है. दमदार गाड़ी है. असली SUV है. शहर की सड़क से लेकर पहाड़ों तक आराम से चलती है. डगमगाती नहीं है. हालांकि इसके साथ स्टंटबाजी भी खूब दिखाई देती है. यूं तो मार्केट में Fortuner और Scorpio जैसी तगड़ी गाड़ियां भी हैं मगर Thar भौकाल अलग है. 10 लाख से पचीस लाख के बीच आने वाली यह गाड़ी बजट से लेकर लग्जरी का गैप आसानी से भरती है. लेकिन लगता है कि इसका सिंहासन किसी और कार के पास जाने वाला है.  ना-ना, कोई और थार जैसी गाड़ी नहीं आ रही है. यह एक भयंकर महंगी गाड़ी है जो थार के सामने अपने आपको 'Defend' कर रही है.  

शायद अभी तक आपने गाड़ी को पहचान लिया होगा. हम यहां बात कर रहे हैं Land Rover Defender की. भारतीयों का नया शौक. 2024-2025 के बीच Land Rover की 6 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिकीं. माने महीने की 500 और रोज की 16. इसमें सबसे ज्यादा गाड़ियां Defender थी. बड़े शहरों में तो इसका क्रेज समझ भी आता है मगर यह गाड़ी तो वाराणसी जैसे अपेक्षाकृत छोटे शहरों में भी खूब पसंद की जा रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, Land Rover Defender बनारस में नया हॉट टॉपिक बनी हुई है. बनारस में ही 20 से ज्यादा डिफेंडर दौड़ रही है.

defender
भारत में डिफेंडर कई लोगों की पसंद बन रही है. (फोटो-Pexels)

इसमें कोई शक नहीं कि आज के समय में भारत की सड़कों पर डिफेंडर आराम से दौड़ते हुए नजर आ सकती है. राजनेताओं से लेकर एक्ट्रेस, बिजनेसमैन से लेकर उभरते नेता जी यह गाड़ी खरीद रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि डिफेंडर कोई सस्ती गाड़ी नहीं है. एक डिफेंडर की कीमत में चार थार के टॉप मॉडल आ जाएंगे. माने कीमत है 1 करोड़ रुपये. कह सकते हैँ कि नए भारत ने करोड़ों की कार का 'कचरा' कर दिया. चलो अब जरा यह भी जान लेते हैं कि इस गाड़ी में खास क्या है? 

Defender क्यों है खास?

Defender ऑफ रोडिंग किंग है. रेगिस्तान से लेकर कीचड़ में मक्खन जैसी चलती है. नॉर्मल रोड पर भी इसका प्रेजेंस शानदार है. ताकत में भी Thar से ज्यादा दमदार है. ये कई ऑप्शन के साथ इंडिया में अवेलेबल है. जैसे कि अलग-अलग बॉडी स्टाइल, वेरिएंट, रंग और इंजन. इसके बॉडी स्टाइल में तीन टाइप अवेलेबल है. ये हैं- 90 (3 दरवाजे), 100 (5 दरवाजे) और 130 (5 दरवाजे वाली बड़ी डिफेंडर ज्यादा केबिन स्पेस). इसमें कई फ्यूल ऑप्शन भी मिलते हैं. जैसे कि पेट्रोल, पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड, सुपरचार्ज्ड पेट्रोल, डीजल और डीजल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन.

Defender के बेस वेरिएंट यानी 2.0 l पेट्रोल 110 X-Dynamic HSE की एक्स शोरूम कीमत 98 लाख रुपये है. 1 करोड़ से सिर्फ 2 लाख कम. मगर जब आप इसे ऑन-रोड प्राइस में तब्दील करेंगे, तो ये आराम से 1 करोड़ 12 लाख रुपये से भी ऊपर पहुंच सकता है. Defender के टॉप वेरिएंट 110 OCTA Edition One का एक्स शोरूम प्राइस 2.60 करोड़ रुपये हैं, जो ऑन रोड आते-आते 3 करोड़ रुपय पहुंच सकता है. 

Defender की स्पेसिफिकेशनDefender की स्पेसिफिकेशन
प्राइस (एक्स शोरूम)90 लाख रुपये से 2.60 करोड़ रुपये
इंजन1997cc से 5000cc 
पावर300hp-635hp
टॉर्क400Nm-750Nm
ग्राउंड क्लीयरेंस228mm-323mm 

Defender 110 OCTA Edition One, 4.4 लीटर ट्विन टर्बो चार्ज्ड V8 पेट्रोल के साथ आती है. ये इंजन लगभग 635hp की पावर और 750Nm का दमदार टॉर्क जनरेट करता है. ये 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. Autocar India की रिपोर्ट के मुताबिक, ये गाड़ी 1-100kmph की स्पीड सिर्फ 4 सेकेंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 240kmph है. 

फीचर्स

इसमें सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, एंबियंट लाइट, पावर विंडो, रिमोट लोकिंग, पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा डिफेंडर में रियर वॉशर, रियर डिफॉगर, पार्किंग कैमरा, पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल मिलता है. सेफ्टी फीचर्स में इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, स्पीड-सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है.  

Defender 110 OCTA Edition One की लंबाई 5003 mm, चौड़ाई 2008 mm और ऊंचाई 1995 mm है. ग्राउंड क्लीयरेंस 323mm और बूट स्पेस 786-1875 लीटर का है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 90 लीटर और चक्के 20 इंच के है.

ये भी पढ़ें: रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाने पर अब सिर्फ चालान नहीं कटेगा, दिल्ली में पहली FIR दर्ज

Defender के उबड़-खाबड़ जगह पर चलने की क्षमता काफी अच्छी है. ऊपर से इसका लुक भी लोगों को काफी आकर्षित करता है. Thar के मुकाबले इसके केबिन का कंफर्ट भी काफी ज्यादा अच्छा है. मगर कहें तो Thar से इसका मुकाबला करना एक गुनाह जैसा ही होगा. क्योंकि डिफेंडर एक हाई परफॉर्मेंस प्रीमियम कार है. मगर जैसे ये लोगों की पसंद बन रही है, उससे तो ये ही देखा जा सकता है कि ये मार्केट में नया शौक बन रही है.

वीडियो: कानपुर में 14 साल की लड़की का गैंगरेप, यूट्यूबर पकड़ा गया, आरोपी सब इंपेक्टर की खोज जारी

Advertisement

Advertisement

()