The Lallantop

हरियाणा में ये कार नंबर 1.17 करोड़ रुपये में बिका!

नंबर प्लेट का बेस प्राइज था, महज 50 हजार रुपये. लेकिन बोली का जुनून देखिए. दोपहर 12 बजे तक 88 लाख पहुंच गया, और शाम तक 1.17 करोड़ पर.

Advertisement
post-main-image
इस बार 'HR88B8888' पर 45 लोग टूट पड़े. (सांकेतिक फोटो- Unsplash.com)

कार की कैटिगरी और उसकी कीमत स्टेटस सिंबल के तौर पर देखे जाते हैं. जितनी दमदार और महंगी कार, उतना ही बड़ा नाम और रौब. और उस पर यूनीक नंबर प्लेट कार मालिक की धाक को और गाढ़ा बना देती है. कभी-कभी ये नंबर प्लेट ही कार से ज्यादा बड़ा स्टेटस सिंबन बन जाती है. हरियाणा में इसकी ताजा मिसाल देखने को मिली. यहां 26 नवंबर को हुए एक ऑनलाइन ऑक्शन की चर्चा पूरे देश में है. इस ऑक्शन में 'HR88B8888' नंबर सबसे महंगा कार रजिस्ट्रेशन प्लेट बन चुका है. कीमत? पूरे 1.17 करोड़ रुपये!

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हरियाणा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में हर हफ्ते VIP या फैंसी नंबर प्लेट्स की नीलामी होती है. ऑनलाइन, घर बैठे. प्रोसेस सिंपल. शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक आप fancy.parivahan.gov.in पोर्टल पर अपनी पसंद का नंबर चुनो. फिर बोली लगाओ, और बुधवार शाम 5 बजे रिजल्ट… कौन जीता कौन हारा.

बेस प्राइज 50 हजार था

इस बार 'HR88B8888' पर 45 लोग टूट पड़े. बेस प्राइज था, महज 50 हजार रुपये. लेकिन बोली का जुनून देखिए. दोपहर 12 बजे तक 88 लाख पहुंच गया, और शाम तक 1.17 करोड़ पर.

Advertisement

अब सोचो, ये नंबर इतना स्पेशल क्यों? 'HR' तो हरियाणा का कोड है. '88' किसी RTO को इशारा करता है. 'B' सीरीज कोड, और '8888', 'B' को देखो तो वैसा ही लगता है जैसे आठ. पूरा नंबर '88888888' जैसा फील देता है. लकी नंबर वालों के लिए परफेक्ट. हरियाणा में ऐसे फैंसी नंबर्स की होड़ हमेशा रहती है, लेकिन ये रिकॉर्ड तोड़ गया.

पिछले हफ्ते हुए ऑक्शन में 'HR22W2222' 37.91 लाख रुपये में बिका था. नया किंग 'HR88B8888' है.

इससे पहले अप्रैल में केरल के टेक बिलियनेयर वेणु गोपालकृष्णन ने अपनी लैम्बॉर्गिनी उरुस परफॉर्मेंस के लिए 'KL 07 DG 0007' प्लेट 45.99 लाख में ली थी. इसका बेस प्राइज 25 हजार से शुरू होकर 007 जेम्स बॉन्ड स्टाइल में चढ़ा. ये ट्रेंड दिखाता है कि अमीरों की दुनिया में नंबर प्लेट स्टेटस सिंबल बन गई है.

Advertisement

वीडियो: कंप्यूटर टेक्नोलॉजी को पलटने वाला सिस्टम, फिजिक्स की फिल्ड में नोबेल जीतने वालों ने क्या खोज निकाला?

Advertisement