The Lallantop

Hero की Glamour X 125 लॉन्च, 'सबसे फ्यूचरिस्टिक' बाइक के फीचर्स में कितना दम है?

Hero Glamour X 125 price: हीरो ने अपनी Glamour X 125 लॉन्च कर दी है, ये बाइक दो वेरिएंट में पेश की गई है. जिनकी कीमत में 10 हजार का अंतर है. इसमें सेल्फ स्टार्ट के साथ ही किक स्टार्ट भी दिया गया है, जो आजकल कई बाइकों में मिसिंग है.

Advertisement
post-main-image
Glamour X 125 दो वेरिएंट में लॉन्च की गई है. (फोटो-आज तक)

Hero MotoCorp ने घरेलू मार्केट में अपना व्हीकल पोर्टफोलियो अपडेट करते हुए Glamour X 125 को लॉन्च किया है. ये बाइक दो वेरिएंट, ड्रम और डिस्क में लॉन्च की गई है. Glamour X 125 की शुरुआती कीमत 90 हजार रुपये (एक्स शोरूम) है. ये बाइक क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है. हीरो की इस बाइक में 5 कलर ऑप्शन दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि बाजार में अवेलेबल 125cc सेगमेंट की ये अब तक की सबसे फ्यूचरिस्टिक बाइक है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Glamour X 125 के ड्रम मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 89,999 और डिस्क वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये (एक्स शोरूम) है. बाइक में 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो 11.5hp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. Glamour X 125 की सबसे खास बात है कि इसमें किक और सेल्फ-स्टार्ट दोनों मिलता है. मतलब नोस्टाल्जिया फील करने का भी प्रबंध किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि आजकल बाइक्स में किक स्टार्ट ऑप्शन कम ही देखने को मिलता है. 

hero_glamour_x_125_price
(फोटो-Hero MotoCorp)
महंगी बाइक के फीचर्स भी मिलेंगे

Glamour X 125 में क्रूज कंट्रोल (स्पीड कंट्रोल) जैसा फीचर भी देखने को मिलता है जो अभी तक सिर्फ प्रीमियम गाड़ियों में ही मिलता था. लेकिन पहली बार ये फीचर 125cc इंजन वाली बाइक में दिया गया है. बता दें कि क्रूज कंट्रोल फीचर बिना एक्सीलेटर पेडल को दबाए एक निश्चित स्पीड बनाए रखने में मदद करता है. इसके अलावा इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल (इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल बॉडी) और 3 राइड मोड्स (ईको, रोड और पावर) भी मिलते हैं. साथ ही इमरजेंसी की सिचुएशन में पैनिक ब्रेक अलर्ट भी दिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: ऐसे मिलेगा FASTag Annual Pass, फिर हर टोल पर कटेंगे सिर्फ 15 रुपये!

कंपनी का कहना है कि इस बाइक में दुनिया की पहली लो बैटरी किक स्टार्टेबिलिटी टेक्नोलॉजी मिलती है, जो एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक राइड असिस्ट (AERA) से पावर्ड है. बता दें कि इसमें सिंगल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) नहीं दिया गया है.

hero_glamour_x_125_price
फोटो-आज तक

Glamour X 125 का लुक थोड़ा स्पोर्टी है. इसमें 'H' शेप में हेडलैंप और LED टेल लैंप दिए गए है. बाकी इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, गियर पोजिशन एडवाइजरी, फ्यूल एफिशिएंसी डेटा और एंबियंट सेंसर के साथ ब्राइटनेस एडजस्टर मिलता है. बाइक में USB Type- C चार्जिंग पोर्ट की भी सुविधा है. साथ ही इसमें सीट के नीचे यानी अंडरसीट स्टोरेज भी दिया गया है, जिसमें आप अपना सामान रख सकते हैं.

Advertisement
कलर ऑप्शन

बता दें कि ये बाइक 5 रंगों में उपलब्ध हैं. इसमें Matt Magnetic Silver, Candy Blazing Red, Metallic Nexus Blue, Black Teal Blue और Black Pearl Red कलर शामिल हैं. बाकी Glamour X 125  की बुकिंग हीरो के सभी डीलरशिप और ऑनलाइन शुरू हो गई है. जल्द ही इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी.

वीडियो: CSDS के संजय कुमार ने एक्स पोस्ट डिलीट कर माफी मांगी, भाजपा ने राहुल गांधी को घेर लिया

Advertisement