ऐसे मिलेगा FASTag Annual Pass, फिर हर टोल पर कटेंगे सिर्फ 15 रुपये!
FASTag Annual Pass: 15 अगस्त से सालाना फास्टैग पास शुरू हो गया है. इसे लोगों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस पास का प्राइस सिर्फ 3000 रुपये है. ये पास राजमार्ग यात्रा ऐप या NHAI की वेबसाइट से एक्टिवेट किया जा सकता है.

15 अगस्त से FASTag Annual Pass की शुरुआत हो गई है. लॉन्च होने के बाद से इसे लोगों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बताया कि पास चालू होने के पहले दिन ही शाम 7 बजे तक 1.4 लाख लोगों ने इसे खरीद लिया था. इस पास की कीमत सिर्फ 3000 रुपये है. ये पास एक साल या 200 ट्रिप्स तक मान्य रहेगा, जो भी पहले पूरा हो. सालाना फास्टैग का फायदा पर्सनल कार, जीप और वैन के मालिकों को मिलेगा, जो अक्सर नेशनल हाईवे के टोल से गुजरते हैं.
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की प्रेस रिलीज के मुताबिक, फास्टैग एनुअल पास लॉन्च होने के चार दिनों के अंदर देशभर के 5 लाख लोग इसे एक्टिवेट कर चुके हैं. अब बात करते हैं कि FASTag Annual Pass के लिए अप्लाई कैसे किया जा सकता है. उससे पहले इसकी कुछ खास बात जान लेते हैं.
3000 रुपये या 200 ट्रिप्सअगर आप नेशनल हाईवे का आए दिन इस्तेमाल करते हैं, तो ये पास आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि एक बार 3000 रुपये खर्च करने के बाद आपको एक ट्रिप के लिए औसतन केवल 15 रुपये खर्च करने होंगे. मतलब 3000 रुपये में 200 ट्रिप्स यानी 200 बार नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा क्रॉस कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि यह पास केवल एक साल तक या एक साल में 200 ट्रिप्स पूरी होने तक ही वैलिड रहेगा. इसके बाद इसे दोबारा रिन्यू कराना होगा.
प्राइवेट व्हीकल को फायदाइस पास का फायदा सिर्फ प्राइवेट व्हीकल मालिकों को मिलेगा. जैसे कि पर्सनल कार, जीप या वैन. कमर्शियल व्हीकल, माने कि बस या ट्रक ड्राइवर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. उन्हें अपना टॉल टैक्स सामान्य तरीके से ही कटवाना पड़ेगा.

सालाना फास्टैग का इस्तेमाल सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्ग और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे पर ही लागू है. जैसे- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, मुंबई-सूरत. स्टेट हाईवे पर आपको सामान्य फास्टैग से ही टोल क्रॉस करने के लिए राशि देनी होगी.
ये भी पढ़ें: नेशनल हाईवे पर सफर सस्ता, 3000 रुपये में सालाना FASTag पास शुरू, ये हैं फायदे
कोई नया फास्टैग का झंझट नहींआपके पास पहले से जो फास्टैग है, उससे ही Annual FASTag एक्टिवेट हो जाएगा. बस ये पास आपकी गाड़ी के विंडशील्ड पर चिपका होना चाहिए. नहीं, तो ये टोल प्लाजा पर काम नहीं कर पाएगा. जिस गाड़ी पर जो फास्टैग रजिस्टर्ड है, उस पर ही इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. कोई दूसरा व्यक्ति इसे अपनी गाड़ी पर लगाएगा, तो ये काम नहीं करेगा, बल्कि ये डिएक्टिवेट भी हो जाएगा.
अब जान लेते हैं कि सालाना पास को एक्टिवेट कैसे करना है, ताकि आप जल्द से जल्द अपनी एक ट्रिप 15 रुपये में पूरी कर सके.
- FASTag Based Annual Pass के लिए सबसे पहले Play Store या App Store से राजमार्ग यात्रा ऐप डाउनलोड करें या फिर NHAI की वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर या फिर व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) से लॉग इन करें.
- अगर आपका फास्टैग, चेसिस नंबर से रजिस्टर्ड है, तो पहले उसे गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) से अपडेट करें.
- फिर जो डिटेल्स मांगी गई है, उन्हें भरें. जैसे कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), व्हीकल के मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो आदि.
- आखिर में सालाना फास्टैग की 3000 रुपये की फीस भरें. इसे आप UPI, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भर सकते हैं.
मंत्रालय का दावा है कि पेमेंट पूरी होने के 2 घंटे बाद आपका पास एक्टिव हो जाएगा. कंफर्मेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आ जाएगा. आप ऐप या वेबसाइट पर भी इसके एक्टिव होने का स्टेटस जान सकते हैं. एक बार पास एक्टिव हो जाएगा, तो आप 1 साल (या 200 ट्रिप्स) तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप और पुतिन की मीटिंग में क्या हुआ?