The Lallantop

थार वालों को DGP ने क्रिमिनल माइंडेड कहा था, अब शख्स ने भेजा नोटिस, कहा- 'माफी मांगो, नहीं तो... '

Haryana DGP THAR: गुरुग्राम में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरियाणा के DGP OP सिंह ने कथित तौर पर थार और बुलेट मालिकों को आपराधिक मानसिकता वाला बताया था. इस टिप्पणी पर अब एक थार मालिक ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है.

Advertisement
post-main-image
थार मालिक ने DGP को नोटिस भेजा (फोटो-इंडिया टुडे)

हरियाणा के DGP OP सिंह को गुरुग्राम के एक शख्स ने लीगल नोटिस भेजा है. नोटिस में उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा गया है. नोटिस भेजने की वजह DGP की एक टिप्पणी है, जो उन्होंने Thar मालिकों पर की थी. सोशल मीडिया पर अगर आप जरा सा भी एक्टिव होंगे, तो DGP OP सिंह का ये बयान सुना होगा, जिसमें उन्होंने THAR मालिकों को क्रिमिनल माइंडसेट का बताया था. उस समय इस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आईं. लेेकिन DGP के इस बयान से एक थार मालिक इतना आहत हो गए कि उन्होंने सीधा DGP को कानूनी नोटिस भेज दिया. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल, 8 नवंबर को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सड़क सुरक्षा और यातायात उल्लंघन पर बात करते हुए कहा था, 

ज्यादातर थार और बुलेट मालिकों की आपराधिक मानसिकता होती है.

Advertisement

इस टिप्पणी से एक थार ऑनर काफी आहत हो गए. उनका नाम है सर्वो मीतर (Sarvo Miter), जो गुरुग्राम सेक्टर 102 के रहने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने जनवरी 2023 में 30 लाख रुपये से ज्यादा कीमत पर एक थार खरीदी थी. उनका दावा है कि DGP के स्टेटमेंट की वजह से उन्हें शर्मिंदगी की सामना करना पड़ा. जिसके चलते उन्होंने थार चलाना छोड़ दिया है. इस वजह से ही उन्होंने DGP OP सिंह को कानूनी नोटिस भेजा है.

PTI के मुताबिक, डीजीपी को नोटिस भेजते हुए सर्वो मीतर के वकील ने कहा,

“DGP का बयान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हुआ. जिस वजह से थार मालिकों की इमेज खराब हुई है. उनकी टिप्पणी के बाद से सर्वो मीतर को रिश्तेदार, दोस्त, पड़ोसी और मेहमान के बीच शर्मिंदगी, मजाक और मानसिक तनाव झेलना पड़ा.”

Advertisement

नोटिस में आगे कहा गया है कि इस स्टेटमेंट ने सभी थार मालिकों की सार्वजनिक छवि को धूमिल किया है. जिससे सिविल और आपराधिक मानहानि का मामला बनता है.

ये भी पढ़ें: कार में RPM क्या होता है? लाल निशान पर गया तो इंजन के लिए खतरा!

नोटिस में DGP को 15 दिन के अंदर बिना शर्त लिखित माफी मांगने और अपनी टिप्पणी वापस लेने के लिए कहा गया है. ऐसा न करने पर उन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 356(3) और अन्य प्रावधानों के तहत मुकदमा चलाया जाएगा. इस नोटिस को लेकर खबर लिखे जाने तक DGP OP सिंह की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वैसे, आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि थार का टॉप मॉडल 23-24 लाख के अल्ले-पल्ले आता है. 

वीडियो: दुनियादारी: रूस-यूक्रेन पीस प्लान की पूरी कहानी

Advertisement