लीजिए एक बार फिर हाजिर है Ola का मामला. कैसा मामला? फिर से Ola की सर्विस से जुड़ा मामला. Ola की सर्विस से नाराज एक कस्टमर ने शोरूम के सामने स्कूटी को ही आग के हवाले कर दिया. ग्राहक के मुताबिक कुछ रोज पहले स्कूटी चलाते समय उसमें कोई परेशानी आ गई, जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता था. कस्टमर ने कंपनी से इसकी कई बार शिकायत की. लेकिन कंपनी ने जो जवाब दिया, उससे नाराज शख्स ने स्कूटी में आग लगा दी.
Ola की सर्विस से इतना दुःखी हुआ शख्स, शोरूम के सामने स्कूटी को फूंक दिया
Gujarat Man sets Ola scooter on fire: कस्टमर के मुताबिक कुछ रोज पहले स्कूटी चलाते समय उसमें कोई परेशानी आ गई, जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता था. कस्टमर ने कंपनी से इसकी कई बार शिकायत की. लेकिन कंपनी ने जो जवाब दिया, उससे नाराज शख्स ने स्कूटी में आग लगा दी.


ये मामला गुजरात के पालनपुर का है. यहां साहिल कुमार नामक एक व्यक्ति पालनपुर में पटाखे खरीदने जा रहा था. इस बीच उनकी स्कूटी का स्टीयरिंग और टायर के बीच कनेक्शन टूट गया. इस दौरान उनकी पत्नी और 5 साल का बेटा भी स्कूटी पर सवार थे. गनीमत ये रही कि जब स्टीयरिंग और टायर का कनेक्शन टूटा तो वे कम स्पीड पर ड्राइव कर रहे थे. इस वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. इस तकनीकी खराबीे के बाद उन्होंने कंपनी में कई शिकायतें दर्ज कराईं. लेकिन कंपनी की ओर से उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इससे नाराज होकर शोरूम के सामने ही पेट्रोल डालकर स्कूटी को जला दिया.
सोशल मीडिया पर अगर ओला सर्विस सर्च करें, तो दिखेगा कि कई यूजर्स ने एक्स पर OLA की सर्विस को लेकर नाराजगी जताई है. एक यूजर ने लिखा,
“सूरत के उधना में ओला का कब्रिस्तान है. लगभग 1000 ओला कब्रिस्तान में हैं. मेरा ओला 20 अगस्त से वहां है और अभी भी वह कह रहे हैं कि इसमें 20-30 दिन और लगेंगे.”

ये भी पढ़ें: Ola सर्विस सेंटर के किस्से बहुत सुने होंगे, आज उसकी 'कब्रगाह' भी देख लीजिए
ओला सर्विस की 'कब्रगाह' की तस्वीरें पहले भी सामने आ चुकी हैं. एक खबर ऊपर मेंशन भी है. बता दें कि एक बार तो एक महीने के अंदर Ola स्कूटर की शिकायतों का आंकड़ा 80 हजार के पार पहुंच गया था. प्रत्येक दिन अलग-अलग सेंटर्स पर एक दिन में 6 से 7 हजार स्कूटर रिपेयर के लिए आ रहे थे.
वीडियो: IAS दुर्गा नागपाल को देना होगा 1.63 करोड़ रुपये का हर्जाना? पूरा विवाद क्या है?