The Lallantop

SUV से लग्ज़री कार तक… GST 40 फीसदी होने के बाद भी होंगे सस्ते, ये है गणित

बड़ी कारों पर टैक्स बढ़कर 40 फीसदी जरूर हो गया मगर उनकी कीमत भी कम (Big cars will also become cheaper) होने वाली है. कई बड़ी गाड़ियों में 10 फीसदी कीमत कम होगी तो कई में 8 और 5 फीसदी. इसके पीछे की वजह है Cess नाम का चार्ज जिसकी बात हुई नहीं.

Advertisement
post-main-image
बड़ी कारों पर लाखों का फायदा

नया जीएसटी स्लैब आ गया है. आने वाली 22 सितंबर 2025 से बहुत सारी चीजें सस्ती होने वाली हैं. मसलन छोटी कारों से लेकर टीवी और एयर कंडीशनर तक. 33 जीवन रक्षक दवाएं, दुर्लभ बीमारियों और गंभीर बीमारियों के लिए दवाएं भी टैक्स फ्री होंगी. इंडिविजुअल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर भी टैक्स नहीं लगेगा. कुछ चीजें महंगी भी होने वाली हैं, जैसे पान मसाला, तंबाकू उत्पाद और कोल्ड ड्रिंक. इसके साथ बड़ी कारें भी महंगी हो जाएंगी क्योंकि उनके ऊपर तो 40 फीसदी टैक्स लगने वाला है. अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे तो जरा दिमाग पर ब्रेक लगा लीजिए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

बड़ी कारों पर टैक्स बढ़कर 40 फीसदी जरूर हो गया मगर उनकी कीमत भी कम (Big cars will also become cheaper) होने वाली है. कई बड़ी गाड़ियों में 10 फीसदी कीमत कम होगी तो कई में 8 और 5 फीसदी. इसके पीछे की वजह है Cess नाम का चार्ज जिसकी बात हुई नहीं.

Cess का केस समझ लीजिए

आप जब भी कोई कार खरीदते हैं तो आमतौर आपको ऑन रोड कीमत से मतलब होता है. माने भईया हमें गाड़ी कितने की पड़ेगी. ज्यादा हुआ तो एक्स शोरूम कीमत पर थोड़ा फोकस हो जाता है. माने बेस प्राइज़ पर रजिस्ट्रेशन और बीमा सब मिलाकर गाड़ी की रोड की कीमत देख ली जाती है. क्योंकि कारों पर जीएसटी अभी तक 28 फीसदी रहा है तो उसके ऊपर ध्यान जाता नहीं.

Advertisement

मगर बात सिर्फ जीएसटी की नहीं है क्योंकि कारों पर Cess नाम का एक और टैक्स लगता है. कारों पर Central Excise and Service Tax के अलग-अलग स्लैब हैं. कार के इंजन, बॉडी, फ्यूल के हिसाब से ये 1 से 22 फीसदी तक लगता है.

ये भी पढ़ें: सस्ता-सस्ता सुन लिया… अब पढ़िए GST के बाद क्या-क्या महंगा हो गया है

आसान भाषा में कहें तो जितनी बड़ी और महंगी गाड़ी उतना ज्यादा Cess. 4 मीटर लंबी, 1500 CC इंजन और 170 mm ग्राउंड क्लीयरेंस वाली गाड़ी पर Cess पूरे 22 फीसदी लगता है. जीएसटी मिलाकर टैक्स हुआ 50 फीसदी. ये सब तो पुराना हिसाब था. नए हिसाब में देखे तो ये वाला सेगमेंट 40 फीसदी टैक्स में चला गया तो इन कारों को तो भयंकर महंगा हो जाना चाहिए. 

Advertisement

मगर यहीं आता है जीएसटी का एक और नियम. इस नियम के मुताबिक जो भी प्रोडक्ट 40 फीसदी वाले टैक्स के दायरे में आता है उसके ऊपर Cess अपने आप ही खत्म हो जाता है.

Big cars will also become cheaper
Cess

माने कि जिस कार पर 50 फीसदी टैक्स था, उसके ऊपर अब 40 लगेगा और जिस पर 45 था उसके ऊपर भी 40. 

माने SUV से लेकर Multi-Utility Vehicle, Multi-Purpose Vehicle और Crossover Utility Vehicle (XUV) के दाम में 5 से 10 फीसदी की कमी होने वाली है.

वीडियो: पीएम मोदी की मणिपुर दौरा, क्या खत्म होगा Kuki vs Meitei का झगड़ा?

Advertisement