The Lallantop

आपकी कार E20 पेट्रोल के माफिक बनी है या नहीं, पता करने के ये 5 तरीके हैं

E20 Fuel compliant Car: कुछ समय से E20 फ्यूल की काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. लोगों के मन में तमाम सवाल हैं. अब सिर्फ आपको ये चेक करना है कि आपकी कार E20-कम्प्लायंट इंजन के साथ आती है या नहीं. चेक करने के तरीके भी जान लीजिए.

Advertisement
post-main-image
E20-कम्प्लायंट इंजन में E10 फ्यूल नहीं डलवा सकते हैं. (फोटो-इंडिया टुडे)

कुछ समय से देश में E20 पेट्रोल की काफी चर्चा हो रही है. एक्सपर्ट्स और आम जनता अपने-अपने तर्क दे रहे हैं. उनका कहना है कि E20 से इंजन को नुकसान होगा. माइलेज में कमी आएगी. वहीं, दूसरी तरफ सरकार एथेनॉल ब्लेंड फ्यूल की खूबियों का बखान कर रही है. उसका कहना है कि इससे गाड़ी के पावर, टॉर्क या माइलेज पर कोई नेगेटिव असर नहीं देखा गया है. सरकार का ये भी कहना है कि पुराने वाहनों में भी E20 फ्यूल के इस्तेमाल से परफॉर्मेंस संबंधी समस्याएं या वियर-एंड-टियर नहीं देखा गया है. खैर, सरकार किसी नियम को लेकर आई है, तो उसका पक्ष रखेगी ही.

Advertisement

E20 ईंधन अब भारत के कई पेट्रोल पंप पर उपलब्ध है. अगर आपने 2023 के बाद कार का कोई मॉडल खरीदा है, तो चिंता की बात नहीं. क्योंकि सरकार ने 2023 में बीएस6-II नाम की वाहन उत्सर्जन मानक प्रणाली लागू की थी. इसके तहत वाहन निर्माता कंपनियों के लिए इंजन और उससे जुड़े पुर्जों को E20 फ्यूल के मुताबिक बनाना अनिवार्य किया गया था. लेकिन आपने इस नियम से पहले कार ली है, तो ये चेक करना जरूरी है कि आपकी कार E10 पेट्रोल वाली है या E20. ऐसा इसलिए क्योंकि कई कंपनियों ने इसके पहले से ही E20 के हिसाब से इंजन डिजाइन करना स्टार्ट कर दिया था. 

E20_compliant_car
 कुछ तरीकों से E20-कम्प्लायंट इंजन के बारे में पता लगाया जा सकता है. (फोटो-इंडिया टुडे)

बता दें कि आप E10-कम्प्लायंट इंजन में सैद्धांतिक तौर तो E20 फ्यूल नहीं डलवा सकते हैं. क्योंकि इससे कार के इंजन की परफॉर्मेंस खराब होने की आशंका है. साथ ही फ्यूल एफिशिएंसी भी कम होगी. इसलिए आप वो तरीके जान लीजिए, जिनसे आप जान सकते हैं कि आपकी कार E10 पेट्रोल के लिए बनी है या फिर E20.

Advertisement

ये भी पढ़ें: E20 पेट्रोल आपकी गाड़ी की माइलेज कितनी गिराएगा? हर सवाल का जवाब यहां है

स्टिकर या लेबल

अब ज्यादातर नई गाड़ियों में “E20 Compatible” या “E20 Fuel” का स्टिकर फ्यूल कैप, टैंक या विंडशील्ड पर चिपका मिल जाता है. इससे आप पहचान सकते हैं कि आपकी गाड़ी एथेनॉल ब्लेंड फ्यूल के लिए बनी है या नहीं.  

ओनर्स मैनुअल

कार के ओनर मैनुअल (Owner’s Manual) में भी आपको इंजन की जानकारी मिल जाएगी. इसमें कार के फीचर्स और प्रयोग की जानकारी के साथ-साथ ईंधन की भी जानकारी लिखी होती है. आपकी गाड़ी E10, E20 या Flex-Fuel के लिए ठीक है, तो इस मैन्युअल में ये लिखा मिल जाएगा.

Advertisement
VIN या मॉडल नंबर 

व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) से भी E10 या E20 फ्यूल के बारे में पता लग जाएगा. आपकी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और वाहन की बॉडी पर एक एल्युमिनियम प्लेट पर VIN नंबर लिखा होता है. बता दें कि आप कुछ व्हीकल मैनुफैक्चर वेबसाइट पर VIN नंबर डालकर भी गाड़ी की फ्यूल कंपैटिबिलिटी पता कर सकते हैं.

कस्टमर केयर से पूछें

अगर कहीं से कोई मदद न मिले, तो सीधा अपनी कार कंपनी के कस्टमर केयर पर फोन घुमाइए और मांग लीजिए गाड़ी के फ्यूल की डिटेल्स.

वीडियो: राम मंदिर पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का वीडियो वायरल

Advertisement