The Lallantop

Euler Turbo EV 1000: Euler ने लॉन्च किया दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक मिनी-ट्रक, कीमत 5.99 लाख रुपये

Euler Turbo EV 1000 Launch: Euler ने दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है. दावा है कि ये ट्रक 140-170 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकता है. कंपनी का कहना है कि इस ट्रक से डीजल वाहनों के मुकाबले हर साल 1.15 लाख रुपये तक की बचत होगी.

Advertisement
post-main-image
कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक ट्रक से डीजल वाहनों के मुकाबले हर साल 1.15 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है

Euler Motors ने Turbo EV 1000 लॉन्च किया है. ये दुनिया का पहला 1 टन इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है. इस ट्रक को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है. दावा है कि मिनी ट्रक सिंगल चार्ज में 140-170 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकता है. कंपनी का कहना है कि इस ट्रक से डीजल वाहनों के मुकाबले हर साल 1.15 लाख रुपये तक की बचत होगी. ग्राहक 49,999 की डाउन पेमेंट के साथ इसे खरीद सकते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
5 मिनट की चार्जिंग और 50KM की रेंज

Turbo EV 1000 को खासतौर पर छोटे कारोबारियों का ध्यान रखते हुए डिजाइन किया गया है. ये ट्रक उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो डीजल का दूसरा ऑप्शन ढूंढ रहे हैं. कंपनी का कहना है कि ये ट्रक छोटे फ्लीट मालिकों और ड्राइवर की उम्मीदों पर खरा उतरेगा जो काफी कम मार्जिन पर काम करते हैं. Turbo EV 1000 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. ये हैं- सिटी, फास्ट चार्ज और मैक्स. सिटी वेरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस 5,99,999 लाख रुपये, फास्ट चार्ज की कीमत 8,19,999 रुपये और मैक्स मॉडल का दाम 7,19,999 रुपये है.

दावा है कि Turbo EV 1000 सिंगल चार्ज में 140 से 170 किलोमीटर तक की रेंज और 140Nm का टॉर्क दे सकता है. इसमें R13 व्हील प्लेटफॉर्म पर 230mm डिस्क ब्रेक है. बाकी, ट्रक चलाते समय इसकी बैटरी डाउन की ग्राहकों को ज्यादा चिंता न सताए. इसलिए ये CCS 2 फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. ये किसी भी पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग में 50 किलोमीटर की रेंज दे सकेगा. बता दें कि 3.3kW AC ऑनबोर्ड चार्जर के जरिए पूरी चार्जिंग का समय 4 से 5.5 घंटे तक है.

Advertisement

मिनी इलेक्ट्रिक ट्रक लॉन्च करते हुए ऑयलर मोटर्स के फाउंडर और CEO सौरव कुमार ने कहा,

“आज हमें ‘ऑयलर टर्बो ईवी 1000’ का लॉन्च करते हुए गर्व हो रहा है. हमें भरोसा है कि इंजीनियरिंग के इनोवेशन के साथ यह भारत के लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरा करने में योगदान देगा. यह कमर्शियल ईवी सेगमेंट में पहली बार परफॉर्मेंस और अफॉर्डेबिलिटी दोनों का संयोजन लेकर आया है.”

सौरव कुमार ने आगे कहा कि हम ऐसा वाहन बनाना चाहते है, जो इस सेगमेंट में कमर्शियल वाहनों के प्रति लोगों का नजरिया बदले.

Advertisement

ये भी पढ़ें: गाड़ी के टायरों की भी उम्र का तकाजा है, अभी जान लीजिए कब बदलने चाहिए

बता दें कि Storm EV के बाद Turbo EV 1000 कंपनी के पोर्टफोलियो का तीसरा उत्पाद है. अभी देश में इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर कमर्शियल गाड़ियां तकरीबन 2 प्रतिशत है. ऐसे में अगर डीजल का दूसरा ऑप्शन ढूंढने वाले या फ्यूल का पैसा बचाने के लिए Turbo EV 1000 खरीदते हैं. तो ईवी कमर्शियल व्हीकल की संख्या भारतीय सड़कों पर ज्यादा हो जाएगी, जो अभी सिर्फ स्कूटर या कारों तक ही सीमित है. बाकी, कस्टमर 49,999 की डाउन पेमेंट और 10,000 प्रति माह की शुरुआती EMI पर Turbo EV 1000 को खरीद सकते हैं.

वीडियो: खर्चा-पानी: दिल्ली के सबसे बड़े डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड की पूरी कहानी

Advertisement