The Lallantop

MP में दुर्गा विसर्जन के दौरान पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, 10 से ज्यादा मौत

Khandwa Durga Idol Immersion Accident: खंडवा में मूर्ति विसर्जन के लिए तालाब पर बने एक अस्थायी पुल पर ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी. तभी वो पलट गई और उसमें सवार सभी लोग पानी में गिर गए. शाम 6 बजे तक 11 शव बरामद कर लिए गए थे.

Advertisement
post-main-image
खंडवा के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि 11 मृतकों में 8 बच्चियां शामिल हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)

मध्यप्रदेश के खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए एक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में करीब 8 बच्चियां शामिल हैं. बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर की ट्रॉली तालाब में गिर गई, जिसमें करीब 20-25 लोग सवार थे. इसके अलावा मध्यप्रदेश के ही उज्जैन में हुए इसी तरह के हादसे में 2 बच्चों की जान चली गई और 4 लोग घायल हो गए. दोनों हादसों में कुल 13 लोगों की मौत हो गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दोनों घटनाओं पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है. उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा,

खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसे हुए. ये हादसे अत्यंत दुखद हैं. शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मृतकों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने और घायलों को इलाज मुहैया कराने के लिए निर्देश दिए हैं.

Advertisement
Khandwa Accident

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा पंधाना क्षेत्र के अर्दला गांव में हुआ. वहां राजगढ़ ग्राम पंचायत के पदलाफाटा के रहने वाले लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए इकट्ठा हुए थे. पुलिस के मुताबिक, मूर्ति विसर्जन के लिए तालाब पर बने एक अस्थायी पुल पर ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी. अचानक वो पलट गई और उसमें सवार सभी लोग पानी में गिर गए.

जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना शाम लगभग 5 बजे हुई. इसके बाद पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. जेसीबी की मदद से तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया. शाम 6 बजे तक 11 शव बरामद कर लिए गए थे. जबकि अधिकारी बाकी लोगों की तलाश जारी रखे हुए हैं.

पीड़ितों को पंधाना अस्पताल पहुंचाने के लिए घटनास्थल पर दस एम्बुलेंस तैनात की गई हैं. जिला कलेक्टर ऋषभ गुप्ता और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय बचाव कार्यों की निगरानी के लिए घटनास्थल पर मौजूद थे. अधिकारियों की आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. क्योंकि कई अन्य अब भी लापता हैं. 

Advertisement

स्थानीय लोगों और मृतकों के परिवार के सदस्यों का कहना है कि अभी और लोग पानी में फंसे हुए हैं. खंडवा के एसपी मनोज राय ने घटना की पुष्टि की और कहा कि देर रात तक तलाशी अभियान जारी रहेगा.

उज्जैन में भी हादसा

उज्जैन में भी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चंबल नदी में पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. NDTV की खबर के मुताबिक, दोनों मृतक बच्चे ही थे. बताया जा रहा है कि एक 12 साल के बच्चे ने गलती से ट्रैक्टर का इग्निशन जला दिया, जिससे गाड़ी आगे की ओर झुक गई.

उज्जैन के एडिशनल SP अभिषेक रंजन के मुताबिक, हादसे के समय ट्रॉली में लगभग 12 लोग सवार थे. उन्होंने बताया,

कुछ युवा और बच्चे दुर्गा मां का विसर्जन करने पहुंचे थे. तभी अचानक ट्रॉली और ट्रैक्टर दोनों नदी में गिर गए. दुर्भाग्य से 2 लोगों की मौत हो गई है.

पुलिस और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गया. ASP अभिषेक रंजन ने कहा, ‘मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. जबकि घायलों का इलाज चल रहा है. दुर्घटना की आगे की जांच जारी है.

वीडियो: कर्नाटक में गणेश विसर्जन पर बवाल, पहले पथराव अब लाठीचार्ज और धारा 144 लागू

Advertisement