The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • Maruti Suzuki Victoris Unveiled Price booking features safety engine cng suv car

Maruti Suzuki Victoris: मारुति ने पेश की पहली Level-2 ADAS कार, इतने में करें बुक

Maruti Suzuki Victoris Unveiled: मारुति सुजुकी की नई कार भारत में पेश हो गई है. इस कार का नाम विक्टोरिस है. कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसमें पेट्रोल, CNG और हाइब्रिड ऑप्शन मिलेंगे.

Advertisement
Maruti Suzuki Launched Victoris
Maruti Suzuki Victoris को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. (फोटो-इंडिया टुडे)
pic
रितिका
3 सितंबर 2025 (Published: 07:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Maruti Suzuki ने भारत में अपना पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नई कार पेश की है. नई मिडसाइज SUV का नाम Victoris है. इस कार को Brezza और Grand Vitara के बीच का गैप भरने के लिए लाया गया है. ये कार पेट्रोल और पेट्रोल-CNG के अलावा हाइब्रिड ऑप्शन में भी अवेलेबल होगी. Victoris को भारत NCAP (भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है. इस कार को आप 11,000 रुपये में बुक कर सकते हैं. 

CNG बूस स्पेस नहीं खाएगी

Victoris तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश की गई है. ये हैं- 1.5 लीटर नॉर्मल पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर CNG-पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन. 1.5 लीटर नॉर्मल पेट्रोल इंजन 103bhp की पावर और 139 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड में 116bhp की पावर और 141Nm का टॉर्क मिलेगा. वहीं, CNG वेरिएंट में 87bhp की पावर और 121 Nm का टॉर्क मिलेगा.

मारुति ने यहां एक बड़े कमाल की चीज है. बूट स्पेस को भी ‘स्पेस’ दे दिया है. माने की CNG टैंक अक्सर बूट स्पेस में रखे जाते हैं. लेकिन इस कार में इन सिलेंडर को कार के नीचे लगाया गया है, ताकि बूट स्पेस में कोई कमी ना आए. बाकी, ये कार 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगी. 

Maruti Victoris में फीचर्स की भी कोई कमी नहीं है. इसमें 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और Alexa के साथ काम करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. नई कार में 35 से ज्यादा ऐप्स दिए गए हैं. इसके अलावा वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो प्ले, इलेक्ट्रिक पैनोरामिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, PM2.5 एयर प्यूरिफायर, 8 तरह से फ्रंट सीट एडजस्ट करने का ऑप्शन, आर्म रेस्ट,  64 कलर में एंबियंट लाइट और  Dolby Atmos सपोर्ट के साथ Harman का इन्फिनिटी 8-स्पीकर सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

Victoris
Maruti Suzuki Victoris
मारुति की कार में ADAS लेवल-2

अब Victoris के सेफ्टी फीचर्स पर नजर डाल लेते हैं. ये कार 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंटस सिस्टम (ADAS), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डिस्क ब्रेक के साथ आती है. बता दें कि मारुति कि भारत में ये पहली कार है, जिसमें ADAS लेवल-2 है.

ये भी पढ़ें: नई कार खरीदी है? ये 3 गलतियां ड्राइविंग का मज़ा खराब कर सकती हैं!         

Victoris के ADAS सेफ्टी फीचर्स में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, कर्व स्पीड रिडक्शन के साथ अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई-बीम असिस्ट और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट शामिल हैं.  बता दें कि भारत NCAP क्रैश टेस्ट में Victoris को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. एडल्ट सेफ्टी में इसे 32 में से 31.66 और बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 43 अंक मिले हैं.

Victoris
Maruti Suzuki Victoris

Maruti Victoris के एक्सटीरियर पर भी काफी काम किया है. इसमें फ्रंट पर दोनों तरफ स्टाइलिश LED हेडलैंप्स दिए गए हैं. ब्लैक-आउट पिलर, सिल्वर रूफ रेल्स और स्क्वायर बॉडी क्लैडिंग, स्लीक क्रोम ग्रिल कवर और सिल्वर सिक्ड प्लेट दी गई है. ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ आएगी. विक्टोरिस की बिक्री Maruti Arena डीलरशिप के जरिए होगी.

Maruti Victoris की प्राइस डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है. लेकिन आप इसे Maruti Arena की ऑफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप से बुक करते हैं. टोकन अमाउंट 11,000 रुपये है. बाकी, इसकी टक्कर Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Honda Elevate, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, और Toyota Hyryder से होगी.

वीडियो: 'बाढ़ का पानी खुदा की रहमत है, टब में भर लो', पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का ये बयान क्यों वायरल है?

Advertisement