The Lallantop

बारिश में बाइक नहीं होगी खराब! ये 3 देसी ट्रिक्स गांठ बांध लो, वरना पछताओगे

Protect Bike From Rust in Rainy Season: बरसात के मौसम में बाइक का ज्यादा ध्यान रखना जरूरी होता है. गली-गली में पानी जो भर जाता है. ऐसे में बाइक जब इन रस्तों से गुजरती है, तो उसके कुछ हिस्सों में मिट्टी या कीचड़ चिपक जाता है. नतीजतन बाइक में जंग लगना शुरू हो जाता है.

Advertisement
post-main-image
बरसात के मौसम में बाइक की एक्स्ट्रा केयर करना जरूरी होता है.

बरसात के मौसम में हर चीज एक्स्ट्रा केयर मांगती है. फिर वो हमारी स्किन हो या हमारी बाइक. क्योंकि नमी से भरा ये मौसम हर चीज को जल्द खराब कर देता है. जैसे आपकी बाइक का स्ट्रक्चर. क्योंकि एक तो गली-गली में जरा सी बारिश से पानी भर जाता है, फिर जब बाइक इन रास्तों से गुजरती है, तो उसमें कीचड़ या मिट्टी चिपक जाती है. इससे बाइक भी गंदी हो जाती है और इसमें जंग लगने का भी खतरा बढ़ जाता है. इसलिए ऐसी कुछ देसी ट्रिक्स के बारे में बात करते हैं, जो बाइक को जंग लगने से बचाने में मदद करेगी. लेकिन पहले जान लेते हैं कि बाइक में जंग लगता कैसा है? (Protect Bike From Rust in Rainy Season)  

Advertisement

जलभराव हुआ है. मिट्टी भी जमी हुई थी. ऐसे में जब आप उस एरिया से बाइक लेकर निकलते हैं, तो गीली मिट्टी बाइक के नीचे या कोनों पर चिपक जाती है. सही समय पर इस मिट्टी को साफ न किया जाए, तो ये सूख जाती है. फिर गाड़ी के उन्हीं हिस्सों पर जंग लगना शुरू हो जाता है. इससे बाइक का रंग तो खराब होता ही है. साथ में इसका स्ट्रक्चर भी कमजोर होने लगता है. इसलिए इस मौसम में बाइक की एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है.

मानसून की बारि‍श, गर्मी से राहत या आम जनता के लिए आफत...तस्वीरों में देखें  हालात - News AajTak
पानी में बाइक चलाने से जंग की समस्या हो सकती है.  (फोटो-आज तक)
काला मोबिल ऑयल

बरसात के मौसम में बाइक को जंग से बचाना है, तो काम आएगा काला मोबिल ऑयल. एक कपड़े को इस ऑयल में भिगोकर उन हिस्सों पर लगा दें कि जहां मिट्टी या कीचड़ लगने की संभावना रहती है. मोबिल ऑयल लगाने से सतह पर चिकनाई बन जाती है. ऐसे में उसपर मिट्टी या कीचड़ नहीं चिपकता है. इससे गाड़ी जंग लगने से काफी हद तक बच जाती है. अब मोबिल ऑयल लाए कहां से? अगर ये सवाल आपके मन में है, तो इसका जवाब आसान है. जब भी बाइक वॉश कराने जाएं, तो उसी टाइम मैकेनिक से बचा हुआ इंजन ऑयल मांग लें. बस ये ही काला मोबिल तेल आपकी बाइक को जंग से बचा देगा.

Advertisement
रबर के पायदान 

कभी ट्रक के टायर की तरफ आपकी नजर गई है? अगर हां, तो आपने नोटिस किया होगा कि रबर की पट्टियों को टायर पर लगाते हैं. ताकि मिट्टी या कीचड़ कुछ भी टायर पर न चिपके. बस ऐसा ही काम रबर के पायदान इंजन प्रोटेक्शन में करेंगे. यानी की आपको एक रबर का पायदान इंजन के निचले हिस्से पर लगाना है. ये एक परत की तरह काम करेगा और मिट्टी व कीचड़ से इंजन को बचाएगा.

ये भी पढ़ें: टायर के पास लटकी रबर 'नजर बट्टू' नहीं, बल्कि तगड़ा जुगाड़ है

सफाई

अगर एक हफ्ते में बाइक वॉश करते हैं, तो बरसात में मौसम में थोड़ा ज्यादा ध्यान दे लें. मतलब कि कहीं जलभराव वाली जगह से आए हैं और बाइक पर मिट्टी चिपक गई है, तो तुरंत घर आकर उस हिस्से को वॉश कर लें. बाकी कोशिश करें कि बाइक को छायादार या सूखी जगह पर ही खड़ा करें.

Advertisement

बाइक की जितनी देखभाल करेंगे, वो उतना साथ देगी.

वीडियो: Bihar के Purnea में डायन के शक में 5 लोगों की जलाकर हत्या, Tejashwi ने क्या कहा?

Advertisement