The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Auto
  • rubber stripes hang near truck...

टायर के पास लटकी रबर 'नजर बट्टू' नहीं, बल्कि तगड़ा जुगाड़ है

Truck Tyre Safety: ट्रक के टायर के नजदीक रबर झूलती नजर आती है. इसे कई बार नजर बट्टू या बस ऐसे ही लटका मान लिया जाता है. मगर इस रबर का लटका होना टायर के लिए बहुत मायने रखता है.

Advertisement
why are rubber stripes hung near truck tyres
ट्रक के टायर पर लटकी रबर का मकसद बड़ा दिलचस्प है.
pic
रितिका
24 जून 2025 (Published: 10:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ट्रक ड्राइवर के लिए ‘ट्रक’ महज एक गाड़ी नहीं होती बल्कि उसका संगी-साथी भी होता है. ट्रक ड्राइवर चाहे हमारे देश का हो या दूसरे देश का, उसकी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा इसी साथी के साथ गुजरता है. ऐसे में साथी का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. ट्रक ड्राइवर ऐसा करते भी हैं. तेल और हवा का तो ध्यान रखते ही हैं, साथ में उसे संवारने का कोई मौका भी नहीं छोड़ते. अक्सर सड़क किनारे ड्राइवर अपने ट्रक पर झालर-बिंदी से लेकर दूसरा सजावटी सामान लगाते नजर आते हैं. 

ऐसे ही आपने ट्रक के टायर के पास लटकी 'रबर की पट्टी' देखी होगी. कोई इसे सजावटी सामान समझता है, तो कोई इसे ‘नजर बट्टू ’की तरह देखता है. मगर इसका मतलब इन दोनों से बिल्कुल अलग है.

टायर पर रबर लटकाने की वजह

टायर पर लगी रबर की पट्टी का ट्रक को ‘बुरी नजर से बचाने’ यानी 'नजर बट्टू' से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. बल्कि, इसका काम टायर को साफ रखना होता है. इससे टायर को ग्रिप बनाए रखने में भी मदद मिलती है. रबर का ये देसी जुगाड़ टायरों की उम्र बढ़ाने का काम करता है. दरअसल, कई बार ट्रक का रूट काफी लंबा होता है. उन्हें एक राज्य से दूसरे राज्य जाना होता है.

ऐसे में उन्हें तमाम तरह की सड़कें पार करनी होती हैं, जैसे- धूल-मिट्टी या कीचड़ वाली सड़कें. यहां पर ट्रक चलाने से टायरों में धूल, मिट्टी और छोटे-छोटे पत्थर जमा हो जाते हैं. अब टायरों में गंदगी भरी रहेगी, तो वो जल्दी खराब हो सकते हैं. इससे टायरों की ग्रिप कम होेने का भी खतरा रहता है. ऐसे में ड्राइवर टायर की सेफ्टी और मजबूती के लिए रबर की पट्टी का इस्तेमाल करते हैं. 

rubber stripes truck tyres
ट्रक ड्राइवर ट्रकों में काफी सजावटी सामान लगाते हैं.

ये भी पढ़ें: नशे में धुत महिला ने फ्लाइट में मचाया उत्पात, गालियां दीं, लात मारी, एयरलाइंस ने बाहर निकाला

रबर की पट्टी को टायर के नजदीक थोड़ा पीछे की तरफ लटकाया जाता है. जब ट्रक चलता है, तो हवा की वजह से रबर की पट्टियां झूलती रहती हैं. झूलते हुए ये पट्टियां ट्रक के टायरों से बार-बार टकराती हैं. इस 'टकराव' से टायरों पर जो भी धूल, मिट्टी और गंदगी लगी होती हैं, वो झड़ जाती है.

इसके अलावा कई बार जब कीचड़ या गंदगी टायर पर लगने वाली होती है, तो उसके बीच में ये रबर की पट्टियां आ जाती हैं. इससे गंदगी रबर की पट्टियों पर ही लग जाती है और टायर बच जाते हैं. 

आसान भाषा में कहें तो ये रबर की पट्टी चलते-फिरते टायर क्लीनर की तरह है. एकदम सस्ता और मजबूत जुगाड़. इस देसी जुगाड़ से टायरों की लाइफ बढ़ाने में मदद मिलती है. वहीं, टायर की ग्रिप मजबूत रहेगी, तो ट्रक ड्राइवर भी सेफ ड्राइविंग कर पाएंगे.

वीडियो: ईरान से लड़ाई, डॉनल्ड ट्रंप और अयातुल्लाह पर इजरायल के एंबेसडर क्या बता गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement