पार्ट टाइम यूनियन नाम का ऐप अपने यूज़र्स के साथ भारी ठगी कर रहा है. प्लेस्टोर पर मौजूद ये ऐप लोगों को कई स्कीम्स ऑफर करता है जिसमें एक निश्चिन्त रकम इन्वेस्ट करने पर उसका कई गुना रिटर्न देने की बात होती है. अब लोगों ने आरोप लगाना शुरू किया है कि इस ऐप के चक्कर में लोगों के लाखों रुपए डूब रहे हैं. कैसे? देखिए इस वीडियो में.