टीवी तो आपने लाख, दो-दो लाख रुपए के देखे होंगे. मगर साउथ कोरिया की कंपनी LG नेऐसा टीवी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपए है. अब ये सवाल तो बनता ही हैकि इसमें ऐसे कौन से सुर्खाब के पर लगे हैं, जो क़ीमत इतनी हवाई-तवाई हो रखी है. बातअसल में ये है कि इस टीवी की स्क्रीन रोल होकर तह हो जाती है. ठीक वैसे ही, जैसेन्यूजपेपर को रोल कर दिया जाता है. कंपनी ने इसे होम मार्केट में 10 करोड़ साउथकोरियन वॉन में लॉन्च किया है. इसे रुपए में बदलें, तो करीब 64.9 लाख रुपए बनतेहैं. देखिए वीडियो.