टिकटॉक (TikTok) को शोहरत के बाद जितनी नफ़रत मिली, उतनी शायद ही किसी ऐप को मिली होगी. मगर नंबरों की नज़र से देखा जाए तो इस ऐप ने आफ़त जोत दी थी. यही वजह है कि टिकटॉक के बैन होने के बाद डेढ़-दो दर्जन उस जैसी ऐप खड़ी हो गई हैं. यहां तक कि अब तो यूट्यूब ने भी शॉर्ट्स (Shorts) नाम की शॉर्ट-वीडियो सर्विस चालू कर दी है. ऐसे में टिकटॉक बनाम यूट्यूब ट्रेंड कराने वालों के दिल पर क्या बीत रही होगी, वो ही जानें. देखिए वीडियो.