रेडमी नोट 10 सीरीज़ के तीन फोन लॉन्च हुए हैं, जानिए इनमें क्या खास है?
क़ीमत, स्पेक्स और फीचर सबकुछ.
Advertisement

शाओमी ने Redmi Note 10 सीरीज़ लॉन्च करके 3 नए फोन भारत में उतारे हैं. (फ़ोटो: शाओमी)
नई लाइनअप में सबसे अच्छी बात ये है कि शाओमी ने पिछले फ़ोन के रिव्यूज़ पर ध्यान दिया है. उनके स्पेक्स बढ़ाने के अलावा कमियों को भी दूर किया है. पिछली सीरीज़ जहां भारी होने की वजह से फोन चलाना मुश्किल हो गया था, इस सीरीज़ के फोन पहले से पतले और हल्के हैं. Redmi Note 10 Pro Max का वज़न 192 ग्राम है. थिक्नेस (मोटाई) 8.1mm है.
ये तीनों फ़ोन एंड्रॉयड 11 पर बने हुए MIUI 12 स्किन पर चलेंगे. कंपनी का कहना है कि ये जल्द ही MIUI 12.5 पर अपडेट हो जाएंगे. इसमें इक्का-दुक्का सिस्टम ऐप को छोड़कर बाकी सभी ऐप्स को डिलीट मारने के राइट्स होंगे. मतलब शाओमी के ऐप्स भी हटाए जा सकेंगे.

Redmi Note 10 सीरीज़ एंड्रॉयड 11 पर बने हुए MIUI 12 पर चलेंगे. (फ़ोटो: शाओमी)
Redmi Note 10 Pro और Note 10 Pro Max सेम डिवाइस हैं, बस फ़र्क मेन कैमरा का है. प्रो में 64MP का लेंस है और प्रो मैक्स में 108MP का. इनके मुक़ाबले Redmi Note 10 बिल्कुल ही अलग फ़ोन है. इन तीनों फ़ोन के स्पेक्स और क़ीमत यहां जान लीजिए. Redmi Note 10 Pro Maxडिस्प्ले: शाओमी ने पहली बार अपनी रेडमी नोट सीरीज़ में Super AMOLED डिस्प्ले लगाई है. Redmi Note 10 Pro Max में 6.67-इंच का Full HD+ पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10 सपोर्ट और 1200 निट्स पीक ब्राइट्नेस के साथ आता है. मतलब धूप की रोशनी में भी मोबाइल का टेक्स्ट पढ़ने में दिक्कत नहीं होगी.
प्रोसेसर: Redmi Note 10 Pro Max में स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर लगा हुआ है. ये 8nm प्रोसेस पर बना चिप है, जो अड्रेनो 618 GPU के साथ आता है. कंपनी के मुताबिक ये प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 720G और 730G को बहुत पीछे छोड़ देता है. मगर कनेक्टिविटी के मामले में ये चिप 4G तक ही सीमित है. उम्मीद थी कि कंपनी शायद 5G मॉडल भी लॉन्च करे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Redmi Note 10 Pro और Pro Max तीन कलर में आते हैं. (फ़ोटो: शाओमी)
कैमरा: Redmi Note 10 Pro Max की सबसे बड़ी हाइलाइट इसका 108MP का Samsung ISOCELL HM2 कैमरा सेन्सर है. फ़ोन में तीन और कैमरे हैं, जिनमें एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस है. एक 2MP का डेप्थ सेन्सर है. तीसरा 5MP का सुपर मैक्रो लेंस है. शाओमी का कहना है कि ये मैक्रो लेंस 2x ज़ूम भी कर सकता है. मतलब ये सब्जेक्ट के और क़रीब ले जाएगा. सामने एक 16MP का इन-डिस्प्ले सेल्फ़ी कैमरा है.
बैटरी, चार्जिंग और बाकी फीचर: Redmi Note 10 Pro Max में 5020 mAH की बैटरी है, ये 33W फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट करता है, जो आपको डब्बे में ही मिलेगा. ये फ़ोन 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ-साथ 3-कार्ड स्लॉट के साथ आता है. दो में सिम लगेंगे, और एक में मेमोरी कार्ड. फ़ोन में 3.5mm हेडफ़ोन जैक, साइड में लगा हुआ फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, IP52 रेटिंग और IR ब्लास्टर भी है. फ़ोन के स्पीकर Hi-Res certified हैं. कंपनी फ़ोन के साथ पहले से लगा लगाया स्क्रीन-प्रोटेक्टर भी दे रही है. Redmi Note 10 Pro

Redmi Note 10 Pro और Pro Max की बैक पर frosted glass है. (फ़ोटो: शाओमी)
Redmi Note 10 Pro में सारे स्पेक्स मैक्स वाले मॉडल के जैसे ही हैं, बस इसमें बैक पर 108MP वाले कैमरे की जगह पर 64MP Samsung ISOCELL GW3 सेन्सर लगा हुआ है. Redmi Note 10 Redmi Note 10 में 6.43-इंच की Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले है, जो 1100 निट्स की पीक ब्राइट्नेस के साथ आती है. इसमें HDR10 सपोर्ट या हाई रिफ्रेश रेट नहीं है. फ़ोन में क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर है, जो SD 675 का सक्सेसर है. ये चिप अड्रेनो 612 GPU के साथ आता है. फ़ोन की बैक पर चार कैमरे हैं, जिनमें से मेन लेंस 48MP Sony IMX582 सेन्सर है. एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस है. एक 2MP का डेप्थ सेन्सर है, और एक 2MP का मैक्रो लेंस है. सामने एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा है.

Redmi Note 10 का बेस मॉडल 48MP मेन कैमरा के साथ आता है. (फ़ोटो: शाओमी)
Redmi Note 10 में 5000mAh की बैटरी है, जो 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. ये फ़ोन 6GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है. इसमें भी IP52 रेटिंग, IR ब्लास्टर और साइड में लगा हुआ फिंगरप्रिन्ट सेन्सर है. इस फ़ोन के फीचर प्रो मॉडल से काफ़ी पीछे हैं. अब बात पैसों की 108MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर वाले Redmi Note 10 Pro Max के शुरुआती 6GB + 64GB मॉडल की क़ीमत 18,999 रुपए हैं. 6GB + 128GB मॉडल 19,999 रुपए का है. 8GB + 128GB मॉडल के लिए 21,999 रुपए देने होंगे.
64MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर वाले Redmi Note 10 Pro के शुरुआती 6GB + 64GB मॉडल की क़ीमत 15,999 रुपए है. 6GB + 128GB मॉडल 16,999 रुपए का है. 8GB + 128GB मॉडल 18,999 रुपए का आएगा.
48MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर वाले Redmi Note 10 का शुरुआती 4GB + 64GB मॉडल 11,999 रुपए का है. इसके 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपए है.