वनप्लस 8T या शाओमी मी 10T: किसमें कितना है दम?
दोनों ही फोन के बारे में विस्तार से जान लीजिए.
Advertisement

OnePlus 8T vs Mi 10T: कौन है बेहतर?
अक्टूबर में धड़ाधड़ एक से बढ़कर एक फ़ोन लॉन्च होते जा रहे हैं. पहले गूगल पिक्सल 4a (Google Pixel 4a) आया, फिर ऐपल आईफोन 12 (Apple iPhone 12) सीरीज़ लॉन्च हुई. 14 अक्टूबर को वनप्लस 8T (OnePlus 8T) आया और फ़िर 15 अक्टूबर को शाओमी (Xiaomi) की मी 10T सीरीज़ (Mi 10T series) इंडिया आई.मी 10T लाइनअप में दो फ़ोन हैं. मी 10T और मी 10T प्रो. दोनों में फ़र्क बस इतना है कि स्टैन्डर्ड मॉडल में प्राइमरी कैमरा 64MP का है और प्रो मॉडल में 108MP का. मी 10T सीधा-सीधा वनप्लस 8T स्मार्टफ़ोन से कम्पीट कर रहा है, तो इन दोनों के बीच कम्पैरिजन तो बनता ही है. और संता भी. इस अव्वल दर्जे के खराब जोक के साथ हम कम्पैरिजन शुरू करते हैं: Xiaomi Mi 10T vs OnePlus 8T.
कौन महंगा, कौन सस्ता
इस बात की पूरी उम्मीद थी कि शाओमी का मी 10T वनप्लस 8T से सस्ता ही होगा. ठीक वही हुआ. मी 10T का बेस मॉडल 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी क़ीमत 35,999 रुपए है. 8GB+128GB वाला मॉडल 37,999 रुपए का है.
मी 10T के कैमरा सेन्सर के ऊपर भी गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है.
वनप्लस 8T का स्टार्टिंग प्राइस 42,999 रुपए का है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है. इसके अलावा वनप्लस 8T का 12GB+256GB वाला मॉडल 45,999 रुपए का है. अगर दोनों फ़ोन के 8GB रैम वाले मॉडल कंपेयर करें, तो 5,000 रुपए का फ़र्क पड़ रहा है. ऊपर से मी 10T का 6GB रैम मोडल जेब पर थोड़ा हल्का भी पड़ रहा है.
डिस्प्ले किसकी बेहतर
दोनों ही फ़ोन की स्क्रीन अलग-अलग डिपार्टमेंट में एक-दूसरे से आगे हैं. मी 10T में IPS LCD स्क्रीन है और वनप्लस 8T में Fluid AMOLED पैनल. LCD स्क्रीन के मुक़ाबले OLED पैनल अच्छे होते हैं, क्योंकि इनमें LCD की तरह बैकलाइट नहीं होती. हर एक पिक्सल बंद हो सकता है, जिसकी वजह से स्क्रीन में डीप ब्लैक मिलते हैं, कॉनट्रास्ट बढ़िया आता है. कलर उभरकर निकलते हैं. इसके साथ ही वनप्लस 8T की स्क्रीन मी 10T से लगभग दोगनी ब्राइट है. हां, वनप्लस के फ़ोन में 1100 निट्स ब्राइटनेस है, तो वहीं शाओमी के फ़ोन में 650 निट्स ब्राइटनेस है.
वनप्लस 8T दो कलर ऑप्शन में आता है.
मगर जहां वनप्लस 8T में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है, मी 10T की स्क्रीन में 144Hz का रिफ्रेश रेट है. शाओमी का स्क्रीन रिफ्रेश रेट तो ज्यादा है ही, इसके साथ ही इस डिवाइस में अडैप्टिव सिंक सिस्टम है, जो कॉन्टेन्ट के फ्रेम रेट के हिसाब से स्क्रीन के रिफ्रेश रेट को एडजस्ट करता है और बैटरी भी बचाता है. ये 30Hz, 48Hz, 50Hz, 60Hz, 90Hz, 120Hz और 144Hz पर एडजस्ट हो सकता है. वनप्लस 8T में 60Hz, 90Hz, और 120Hz रिफ्रेश रेट के ऑप्शन हैं.
The Intelligent AdaptiveSync Display the #Mi10TSeries
Won't you call it the smartest display? That's how we settle the refresh rate game. #Mi10T
is content aware and optimises the refresh rate depending on the content you are viewing.
#Mi10TPro
pic.twitter.com/CeOokAdGwq
— Mi India #Mi10TSeries5G (@XiaomiIndia) October 15, 2020
प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम
दोनों ही फ़ोन में क़्वालकॉम का फ़्लैगशिप स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पड़ा है. मगर ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में वनप्लस आगे है. इसमें आउट ऑफ़ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 OS मिलता है, जिसके ऊपर वनप्लस की फेमस OxygenOS स्किन है. मी 10T में एंड्रॉयड 10 OS पर बेस्ड शाओमी की MIUI 12 स्किन काम करती है. इस फ़ोन में भी एंड्रॉयड 11 देर-सवेर मिल ही जाएगा, मगर MIUI के ऊपर OxygenOS ज़्यादा पसंद किया जाता है.कैमरा किसका तगड़ा है?
मी 10T की बैक पर तीन कैमरा सेन्सर हैं, जिनमें से प्राइमरी लेंस 64MP का सेन्सर है. एक 13MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस है और एक 5MP का मैक्रो लेंस है. ये कैमरा सेटअप 30 और 60fps पर 4K फुटेज के साथ-साथ 30fps पर 8K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है.वनप्लस 8T की बैक पर चार कैमरा हैं, जिनमें से प्राइमरी लेंस 48MP का सेन्सर है. एक 16MP का अल्ट्रावाइड लेंस है, एक 5MP का मैक्रो लेंस है और एक 2MP का मोनोक्रोम सेन्सर है. ये कैमरा सेटअप 8K रिकॉर्डिंग नहीं कर सकता.

वनप्लस 8T की बैक पर चार कैमरा हैं.
मी 10T में फ्रन्ट कैमरा 20MP का है और वनप्लस 8T में 16MP का सेल्फ़ी कैमरा है. पिक्सल काउन्ट में तो शाओमी आगे है, मगर सिर्फ़ कैमरा के मेगा पिक्सल से ही फोटो क्वालिटी डिसाइड नहीं होती है.
कौन-सा कैमरा बेहतर है, ये स्पेक्स के बेस पर नहीं बताया जा सकता. इसके लिए दोनों फ़ोन का आपके पास होना जरूरी है. बहरहाल, दोनों ही फ़ोन के मेन लेंस सोनी ने बनाए हैं, इसलिए दोनों में ही अच्छे रिजल्ट मिलने चाहिए. बस सॉफ़्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन के चलते दोनों फ़ोन एक दूसरे से ऊपर निकल सकते हैं.
बैटरी और चार्जिंग स्पीड का क्या हाल है
बैटरी कपैसिटी मी 10T की थोड़ी सी ज़्यादा है, मगर चार्जिंग स्पीड वनप्लस 8T की इतनी तेज़ है कि इतना-सा फ़र्क मायने नहीं रखेगा. मी 10T में 5000mAh की बैटरी है और 33W की फास्ट चार्जिंग. वहीं वनप्लस 8T में 4500mAh बैटरी है और 65W की फास्ट चार्जिंग.
मी 10T दो कलर ऑप्शन में आता है.
Xiaomi Mi 10T vs OnePlus 8T: कौन-सा फ़ोन किसके लिए
दोनों फ़ोन के स्पेक्स प्राइस के हिसाब से काफ़ी सही हैं. दोनों में से कोई-सा भी फ़ोन लेना घाटे का सौदा नहीं कहलाएगा. दोनों फ़ोन में सेम प्रोसेसर है, डिस्प्ले के मामले में भी मामला टाई लग रहा है, और कैमरा डिपार्टमेंट में शायद इनमें काफ़ी तगड़ी टक्कर हो. मी 10T में बैटरी ज़्यादा है, मगर सॉफ़्टवेयर एक्सपीरियन्स और चार्जिंग स्पीड में वनप्लस 8T आगे निकल जाता है.तो एक तरह से वनप्लस 8T थोड़ा-सा अच्छा है, मगर वनप्लस का दाम भी ऊंचा है. तो आखिर में बात ब्रांड नेम पर आकर रुक जाती है. आपको अगर वनप्लस पर ज़्यादा भरोसा है, तो थोड़ा ज़्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा. अगर शाओमी पसंद है, तो मी 10T लेकर कुछ पैसे बचा सकते हैं.