एक सीनियर आर्मी अफसर ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के चारकर्मचारियों पर कथित तौर पर हमला किया. यह झगड़ा बैग के ज्यादा वजन को लेकर हुआ था.स्पाइसजेट ने बताया कि इस हमले में उनके कर्मचारियों को गंभीर चोटें आईं, जिसमें एककी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और दूसरे को जबड़े में गंभीर चोटें आई हैं. एयरलाइनने इसे 'जानलेवा हमला' बताया है. अब सेना के पूर्व अधिकारी #BoyCottSpiceJet क्योंलिखने लगे? जानने के लिए देखें वीडियो.