गाजियाबाद में अवैध एंबेसी चलाने वाले आरोपी हर्षवर्धन जैन को STF यानी स्पेशलटास्क फोर्स ने 22 जुलाई को गिरफ्तार किया था. अब जानकारी मिली है कि STF की रेड सेठीक पहले हर्षवर्धन के साले अतुल और ससुर आनंद ने मिलकर कई दस्तावेजों और सामान कोठिकाने लगाया था. रिपोर्ट के मुताबिक एम्बेसी में लगे सीसीटीवी की फुटेज से खुलासाहुआ. फुटेज में क्या दिखा? देखिए वीडियो.