The Lallantop
Advertisement

WhatsApp Channel से हो जाएं फेमस, अंदरखाने की बातें बहुत काम आएंगी

WhatsApp Channels इंडिया में लॉन्च हो चुका है और हमने यानी The Lallantop ने भी वॉट्सऐप चैनल जॉइन कर लिया है. ऐप और वेबसाइट के बाद आपको खबरों का डोज अब सीधे WhatsApp में भी मिलेगा.

Advertisement
WhatsApp channel live in india: how to create top features and everything
वॉट्सऐप चैनल (तस्वीर: वॉट्सऐप)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
22 सितंबर 2023 (Updated: 22 सितंबर 2023, 04:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

WhatsApp दोस्तों से गप मारने से लेकर, ग्रुप में बतियाने और कई सारी आधिकारिक बातचीत तक के लिए शायद सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स के मुकाबले वॉट्सऐप का यूजर बेस कहीं बड़ा है. क्या आम और क्या खास, सब भरपल्ले इस्तेमाल कर रहे. फीचर्स की भी कोई कमी नहीं, लेकिन एक जगह गरारी फंस जाती थी. अगर एक साथ 10-20 हजार लोगों से संवाद करना हो तो क्या करें? अब इसका जवाब आ गया है. वॉट्सऐप लेकर आया है WhatsApp Channels. हजारों और लाखों से क्या अनगिनत लोगों से एक क्लिक में बात करने का जुगाड़.

आप कहोगे भैया Lallantop कुंभकर्ण वाली नींद खुल गई क्या? WhatsApp Channels इंडिया में लॉन्च हुआ एक हफ्ते से ज्यादा हो गया और तुम अब इसका राग अलाप रहे हो. हम कहेंगे जनाब नींद तो तभी खुल गई थी जब फीचर आज से 6 महीने पहले इंस्टाग्राम पर लॉन्च हुआ था. हम तो बस फीचर चेक कर रहे थे. चेक भी किया और The Lallantop का वॉट्सऐप चैनल भी बना दिया.

अब आपसे बतियाने के लिए हमारे पास एक और जरिया है. The Lallantop का आधिकारिक वॉट्सऐप चैनल. जल्दी से लिंक पर क्लिक कीजिए और जॉइन कर लीजिए... कर लिया ना, अब जरा इसके फीचर बताते हैं.

मंझले बेटे को मिला था सबसे पहले  

इसी 16 फरवरी को मेटा के CEO Mark Zuckerberg ने अपने इंस्टा अकाउंट पर चैनल को लॉन्च किया था. तभी से ये बात कन्फर्म थी कि फीचर भले पहले ‘मंझले बेटे’ को मिला हो, लेकिन जल्दी ही ‘छोटे बेटे’ मतलब वॉट्सऐप और फिर ‘बड़े बेटे’ बोले तो फ़ेसबुक को भी मिलेगा. हुआ भी ऐसा ही. 8 जून को ये फीचर Singapore और Columbia में वॉट्सऐप के लिए लॉन्च हुआ और पिछले हफ्ते 180 देशों के लिए, जिनमें इंडिया भी शामिल है.

वॉट्सऐप चैनल
क्या होगा चैनल से?

नाम से ही जाहिर है कि एक साथ कई लाख लोगों से संवाद का जुगाड़. कोई लिमिट नहीं. बस अपना चैनल बनाइए और काम खत्म. चैनल बनाने के लिए भी कोई खास मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. बस गूगल प्ले स्टोर में जाकर वॉट्सऐप अपडेट कर लीजिए.

# अपडेट के बाद आपको होम स्क्रीन पर स्टेटस की जगह Updates टैब नजर आएगी.

# यहां क्लिक करने पर स्टेटस के निच्चु चैनल का ऑप्शन दिखेगा और साथ में कई सारे चैनल भी.

# आप अपनी पसंद का चैनल भी सर्च कर सकते हैं.

वॉट्सऐप चैनल

# एक बार जॉइन कर लिया तो फिर उस चैनल की होम स्क्रीन पर आपको भतेरे ऑप्शन मिलेंगे.

# राइट कॉर्नर पर तीन डॉट्स पर क्लिक करके अनफॉलो भी कर सकते हैं.

# नोटिफिकेशन घंटी को ऑन रखेंगे तो जैसे ही कुछ पोस्ट होगा तो आपको पता चल जाएगा.

# अगर आपको अपना चैनल बनाना है तो प्लस का बटन दबा दीजिए.

# चैनल की एक खूबी है. यहां आपकी प्रोफ़ाइल इमेज से लेकर दूसरी जरूरी जानकारी तो दिखेगी मगर फोन नंबर नजर नहीं आएगा. मतलब टेंशन नक्को.

# हालांकि इस फीचर में एक कमी भी है. ये वन-वे कम्युनिकेशन है. मतलब आप किसी के चैनल पर कोई कमेंट्स या जवाब नहीं दे सकते.

बस क्या, अगर आपने भी अपनी बात एक साथ लाखों लोगों तक पहुंचानी है तो वॉट्सऐप चैनल बढ़िया टूल है. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर ऐक्टर अक्षय कुमार और दूसरे तमाम नेशनल और इंटरनेशनल लोगों के चैनल आपको मिल जाएंगे. साथ में आपका प्यारा-दुलारा The Lallantop  भी है.

The Lallantop  

जॉइन करना मत भूलना!

वीडियो: क्या है ये प्रॉक्सी सर्वर जिससे बिना इंटरनेट के वॉट्सऐप चल रहा है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement