फ्लैगशिप फोन का नया सुपरफास्ट 'ब्रेन' लॉन्च हुआ तो सवाल क्यों उठने लगे?
लेकिन हल्की जेब वालों के लिए ये नई चिप बड़े काम की चीज है.
Advertisement

स्नैपड्रैगन 870 और स्नैपड्रैगन 888 में क्या फ़र्क है?

स्नैपड्रैगन 888 के साइज़ का अंदाज़ा आप इसके पीछे रखे हुए स्मार्टफ़ोन से लगा सकते हैं. (फ़ोटो: Qualcomm)
परफॉर्मेंस : स्नैपड्रैगन 865+ चिप में सिंगल कोर परफॉर्मेंस 3.1GHz है. और स्नैपड्रैगन 870 में ये 3.2 GHz है. इसके उलट स्नैपड्रैगन 888 में पूरा का पूरा CPU ही बदला हुआ है, जो एक नए आर्किटेक्चर पर बना है. स्नैपड्रैगन 888 ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस देगा, इस बात में कोई शक नहीं है.
ग्राफिक्स : ग्राफिक प्रोसेसिंग के लिए स्नैपड्रैगन 870 में पुराना वाला Adreno 650 GPU लगा हुआ है, जबकि स्नैपड्रैगन 888 में नया वाला Adreno 660 GPU लगा है. GPU से आपके फ़ोन की गेमिंग परफॉर्मेंस तय होती है.
साइज : क़्वालकॉम के पिछली जेनरेशन के प्रोसेसर की तरह स्नैपड्रैगन 870 7nm प्रोसेस पर बना है. और स्नैपड्रैगन 888 चिप 5nm प्रोसेस पर बना है. ये नया प्रोसेस है और ऐपल आईफोन 12 सीरीज़ में लगा हुआ A14 चिप का साइज़ भी 5nm है. चिप का साइज़ जितना छोटा है, वो उतना ही अच्छा परफॉर्मेंस देता है.
मॉडम : स्नैपड्रैगन 888 में एक जुड़ा हुआ X60 मॉडम लगा हुआ है जबकि स्नैपड्रैगन 870 में इक्स्टर्नल X55 मॉडम लगा होता है. SD888 में जुड़े हुए मॉडम की वजह से ये पावर ज्यादा बचाएगा.
चार्जिंग : स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर QuickCharge 5 के सपोर्ट के साथ आता है, और स्नैपड्रैगन 870 पुराने वाले QuickCharge 4+ के सपोर्ट के साथ. मतलब कि अगर फोन बनाने वाला चाहे तो स्नैपड्रैगन 888 वाले फोन में एक्स्ट्रा फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग सिस्टम लगा सकता है.
कैमरा : इसके अलावा स्नैपड्रैगन 888 अपने AI इंजन और कैमरा इम्प्रूव्मेन्ट की वजह से स्नैपड्रैगन 870 से काफ़ी आगे निकल जाता है. तो ये बात तो साफ़ है कि स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वाले फ़ोन स्नैपड्रैगन 870 वाले फोन से कहीं ज्यादा अच्छे होंगे. स्नैपड्रैगन 870 क्यों लाए और किन फोन में लगेगा?

स्नैपड्रैगन 888 वाला फोन यानी प्रीमियम फ्लैगशिप, स्नैपड्रैगन 870 वाला फोन यानी सस्ता फ्लैगशिप.
अब अपने शुरुआती सवाल पर आते हैं. जब क़्वालकॉम ने 2021 के फ्लैगशिप फोन में लगने वाला चिप पहले ही लॉन्च कर दिया था, तो फ़िर इस नए चिप की क्या जरूरत? इसका छोटा सा जवाब है- सस्ते फ्लैगशिप फोन को पावर देने के लिए.
क़्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर काफ़ी महंगा पड़ता है. इसीलिए फ्लैगशिप एंड्रॉयड फोन भी बहुत महंगे होते हैं. इस साल के स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर वाले फोन, पिछले साल के स्नैपड्रैगन 865 या 865+ चिप से लैस डिवाइस से कहीं ज्यादा कीमत के होंगे. ऐसे में स्नैपड्रैगन 870 चिप ऐसे फ्लैगशिप लेवल के फ़ोन बनाने में मदद करेगा, जिनकी कीमत थोड़ी कम हो.
अब हर कोई तो 40,000 रुपए या उससे ऊपर के डिवाइस नहीं खरीद सकता, ऐसे में SD870 वाले फोन एक अच्छा ऑप्शन बनकर सामने आएंगे. ये फोन स्नैपड्रैगन 888 वाले फोन से परफॉर्मेंस में काफ़ी पीछे होंगे, मगर क़्वालकॉम के मिड-रेंज चिप के मुकाबले काफ़ी अच्छे होंगे.
उम्मीद है कि शाओमी, रियलमी और मोटोरोला जैसे ब्रांड स्नैपड्रैगन 888 से लैस प्रीमियम फोन तो बनाएंगे ही, साथ में स्नैपड्रैगन 870 की मदद से सस्ते फ्लैगशिप एंड्रॉयड फोन भी लॉन्च करेंगे. बस इस बात का ध्यान रखिएगा कि अगर आपके पास पहले से स्नैपड्रैगन 865/ 865+ चिप से लैस फोन है तो सिर्फ प्रोसेसर बदलने के लिए स्नैपड्रैगन 870 वाला फोन मत लीजिएगा. क्योंकि इन दोनों चिप का नाम भले ही बदला हुआ हो, SD870 असल में बस थोड़ी सी ज्यादा स्पीड वाला SD865+ चिप ही है.