The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Phones launched in October India: From OnePlus 8T to iPhone 12 and more

अक्टूबर फ़ोन लॉन्च: आईफोन 12 और पिक्सल 4a से लेकर वनप्लस 8T और मी 10T तक

अक्टूबर में कई धांसू फ़ोन लॉन्च हुए हैं!

Advertisement
Img The Lallantop
अक्टूबर में कौन-कौन से फ़ोन लॉन्च हुए? (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)
pic
अभय शर्मा
4 नवंबर 2020 (Updated: 6 नवंबर 2020, 02:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
लगभग दो दर्ज़न फ़ोन लॉन्च, फ़्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल, और ऐमज़ॉन ग्रेट इंडियन फ़ेस्टिवल सेल के बाद साल 2020 का दसवां महीना खत्म हुआ. अक्टूबर में न सिर्फ़ झारों झार बजट और मिड-रेंज फ़ोन लॉन्च हुए बल्कि साल के बड़े लॉन्च भी इसी महीने में हुए. इसी महीने सैमसंग का गैलक्सी S20 FE लॉन्च हुआ, गूगल का पिक्सल 4a आया, शाओमी की मी 10T सीरीज़ आई, वनप्लस का 8T स्मार्टफ़ोन लॉन्च हुआ, ऐपल की नई आईफोन 12 लाइनअप आई, LG का ड्यूअल स्क्रीन वाला विंग स्मार्टफ़ोन लॉन्च हुआ, और मोटोरोला का फ़ोल्ड होने वाला रेज़र स्मार्टफ़ोन भी इसी महीने इंडिया में लॉन्च हुआ.
हमने इन सारे स्मार्टफ़ोन की एक लिस्ट बनाकर डाली है जिसमें इनके स्पेक्स के साथ-साथ इनकी लॉन्च प्राइस भी लिखी है. मगर चूंकि कई डिवाइस सेल के सीज़न में ही लॉन्च हुए इसलिए सेल खत्म होने के बाद अब इनके प्राइस बढ़ गए हैं.
जियोनी F8 नियो (Gionee F8 Neo)
अक्टूबर में पता चला कि जियोनी अभी ज़िंदा है. इसने एक हद सस्ते दाम का एंट्री लेवल फ़ोन भी लॉन्च किया. जियोनी F8 नियो. और तो और इस फ़ोन पर काम चलाऊ एंड्रॉयड गो नहीं, प्रॉपर एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम है.
Gionee F8 Neo
Gionee F8 Neo तीन कलर में मौजूद है.

क़ीमत: Rs 5,499 (2GB/32GB) स्पेक्स: 5.45-inch HD+ डिस्प्ले | Unisoc SC9863 प्रोसेसर | 8MP बैक कैमरा | 5MP फ्रन्ट कैमरा | 3000mAh बैटरी
पोको C3 (Poco C3)
अक्टूबर के पहले ही हफ़्ते में पोको ने अपना C3 स्मार्टफ़ोन इंडिया में लॉन्च किया. ये डिवाइस शाओमी के रेडमी 9C स्मार्टफ़ोन का एक रीब्रांडेड वर्ज़न है जिसे कंपनी ने इसी साल जुलाई में मलेशिया में उतारा था. स्पेक्स के हिसाब से बजट स्मार्टफ़ोन में ये सबसे बढ़िया फ़ोन में से एक है.
Lt Poco C3
Poco C3 की बैक पर तीन कैमरा हैं.

क़ीमत: Rs 7,499 (3/32GB) | Rs 8,999 (4/64GB) स्पेक्स: 6.53-inch HD+ डिस्प्ले | Mediatek Helio G35 प्रोसेसर | 13MP + 2MP + 2MP बैक कैमरा | 5MP फ्रन्ट कैमरा | 5,000mAh बैटरी
इनफ़िनिक्स हॉट 10 (Infinix Hot 10)
इनफ़िनिक्स का हॉट 10 स्मार्टफ़ोन एक बजट डिवाइस है. इसकी खासियत में इसकी होल-पंच वाली स्क्रीन और डीटीएस सराउन्ड साउन्ड सिस्टम शामिल है. फ़ोन का प्रोसेसर, बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग क़ीमत के हिसाब से काफ़ी सही हैं. इस महीने के शुरू में डिवाइस का सिर्फ़ 6/128GB मॉडल 9,999 रुपए में लॉन्च हुआ था और फ़िर महीने के आखिर में इनफ़िनिक्स ने हॉट 10 का सस्ता 4/64GB मॉडल लॉन्च किया मगर पुराने स्टोरेज मॉडल पर हज़ार रुपए बढ़ा दिए.
Lt Infinix Hot 10
Infinix Hot 10 ने 6GB रैम मॉडल पर हज़ार रुपए बढ़ा दिए हैं.

क़ीमत: Rs 8,999 (4GB/64GB) | Rs 9,999 (करंट प्राइस = 10,999) (6GB/128GB) स्पेक्स: 6.78-inch HD+ डिस्प्ले | MediaTek Helio G70 प्रोसेसर | 16MP + 2MP + 2MP + Low Light Sensor बैक कैमरा | 8MP फ्रन्ट कैमरा | 5200mAh बैटरी
रियलमी C15 क़्वालकॉम एडिशन (Realme C15 Qualcomm Edition)
रियलमी ने अक्टूबर में अपने रियलमी C15 स्मार्टफ़ोन का एक क़्वालकॉम एडिशन लॉन्च किया. स्टैन्डर्ड रियलमी C15 में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर पड़ा हुआ है और नए वाले डिवाइस में क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर. गीकबेन्च और आंटूटू स्कोर के हिसाब से क़्वालकॉम का प्रोसेसर ज़्यादा अच्छा है. दोनों फ़ोन के बाक़ी के सारे स्पेक्स सेम हैं. वैसे तो रियलमी क़्वालकॉम एडिशन पहले वाले रियलमी फ़ोन से थोड़ा महंगा है मगर 4 नवम्बर तक रियलमी की वेबसाइट पर ये पुराने वाले के दाम पर मिल रहा है.
Realme C15 Qualcomm Edition
Realme C15 Qualcomm Edition में बस प्रोसेसर का फ़र्क है.

क़ीमत: Rs 9,999 (ऑफर = Rs 8,499) (3GB/32GB) | Rs 10,999 (ऑफर = Rs 9,499) (4GB/64GB) स्पेक्स: 6.52-inch HD+ डिस्प्ले | Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर | 13MP + 8MP + 2MP + 2MP बैक कैमरा | 8MP फ्रन्ट कैमरा | 6000mAh बैटरी | 18W फ़ास्ट चार्जिंग
कूलपैड कूल 6 (Coolpad Cool 6)
चाइनीज कंपनी कूलपैड ने अपने पिछले साल के कूल 5 स्मार्टफ़ोन का सक्सेसर कूलपैड 6 इस साल के अक्टूबर में लॉन्च किया. ये भी एक बजट स्मार्टफ़ोन है. क़ीमत के हिसाब से इसके स्पेक्स काफ़ी सही मालूम पड़ रहे हैं. इसकी खासियत इसका पॉपअप सेल्फ़ी कैमरा है और 48MP का बैक कैमरा हैं.
Lt Coolpad Cool 6
Coolpad Cool 6 ऐमज़ॉन पर मौजूद है.

क़ीमत: Rs 10,999 (4GB/64GB) | Rs 12,999 (6GB/128GB) स्पेक्स: 6.53-inch FHD+ full screen डिस्प्ले | MediaTek Helio P70 प्रोसेसर | 48MP + 2MP + 2MP बैक कैमरा | 21MP फ्रन्ट कैमरा | 4000mAh बैटरी
टेकनो कामोन 16 (Tecno Camon 16)
चाइनीज कंपनी टेकनो ने अक्टूबर में एक बजट स्मार्टफ़ोन कामोन 16 लॉन्च किया. ये डिवाइस क़ीमत में कूलपैड के फ़ोन के बराबर है मगर स्पेक्स में थोड़े बदलाव हैं. इसका डिस्प्ले फ़ुल एचडी प्लस के बजाय सिर्फ़ एचडी प्लस है मगर इसमें बेहतर प्रोसेसर, ज़्यादा मेगा पिक्सल काउन्ट का कैमरा और बड़ी बैटरी है.
Lt Tecno Camon 16
Tecno Camon 16 में मेन लेंस 64MP का है.

क़ीमत: Rs 10,999 (4GB/64GB) स्पेक्स: 6.8-inch HD+ hole-punch डिस्प्ले | MediaTek Helio G70 प्रोसेसर | 64MP + 2MP + 2MP + AI lens बैक कैमरा | 16MP फ्रन्ट कैमरा | 5,000mAh बैटरी | 18W फ़ास्ट चार्जिंग
ओप्पो A15 (Oppo A15)
ओप्पो के खाते में बजट डिवाइस कम ही हैं. और जो हैं वो कुछ खास नहीं. ऐसे में कंपनी ने 11,000 रुपए में एक डिवाइस निकाला है. मगर क़ीमत के हिसाब से इसके स्पेक्स कुछ खास नहीं लग रहे हैं. शाओमी और रियलमी के फ़ोन तो छोड़िए, इसी महीने लॉन्च हुए कूलपैड और टेकनो के फ़ोन स्पेक्स शीट पर इससे बेहतर हैं.
Lt Oppo A15
Oppo A15 एक बजट डिवाइस है.

क़ीमत: Rs 10,999 (3GB/32GB) स्पेक्स: 6.52-inch HD+ डिस्प्ले | MediaTek Helio P35 प्रोसेसर | 13MP + 2MP + 2MP बैक कैमरा | 5MP फ्रन्ट कैमरा | 4,230mAh बैटरी
ओप्पो A33 2020 (Oppo A33 2020)
ओप्पो ने अक्टूबर में एक और बजट फ़ोन लॉन्च किया था. ओप्पो A33 2020. ये लगभग ओप्पो A15 जैसा ही है बस इसमें स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर है, थोड़ी सी बैटरी ज़्यादा है और 18W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. मगर इसकी क़ीमत भी हज़ार रुपए ज़्यादा है.
Lt Oppo A33
Oppo A33 में पंच-होल डिस्प्ले है.

क़ीमत: Rs 11,990 (3GB/32GB) स्पेक्स: 6.5-inch HD+ डिस्प्ले | Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर | 13MP + 2MP + 2MP बैक कैमरा | 8MP फ्रन्ट कैमरा | 5,000mAh बैटरी | 18W फ़ास्ट चार्जिंग
रियलमी 7i (Realme 7i)
रियलमी ने अक्टूबर में एक ऑनलाइन इवेंट रखा था जहां इसने स्मार्ट टीवी और बाक़ी गैजेट्स के साथ रियलमी 7i स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया था. ये डिवाइस रियलमी 7 सीरीज़ का सबसे सस्ता डिवाइस है. इसकी खासियत इसकी 90Hz रिफ्रेश रेट वाली पंच-होल डिस्प्ले और 64MP का क्वाड-रियर कैमरा सेटअप है.
Lt Realme 7i
Realme 7i रियलमी की 7-सीरीज़ का सबसे सस्ता डिवाइस है.

क़ीमत: Rs 11,999 (4GB/64GB) | Rs 12,999 (4GB/128GB) स्पेक्स: 90 Hz 6.5-inch HD+ डिस्प्ले | Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर | 64MP + 8MP + 2MP + 2MP बैक कैमरा | 16MP फ्रन्ट कैमरा | 5,000mAh बैटरी | 18W फ़ास्ट चार्जिंग
सैमसंग गैलक्सी M31 प्राइम एडिशन (Samsung Galaxy M31 Prime Edition)
सैमसंग ने फरवरी में गैलक्सी M31 लॉन्च किया था. 6/64GB वाला मॉडल 15,999 रुपए का था और 6/128Gb वाला मॉडल 16,999 रुपए में. अक्टूबर में सैमसंग ने ऐमज़ॉन के साथ पार्ट्नर्शिप में गैलक्सी M31 प्राइम एडिशन लॉन्च किया जो डिट्टो यही डिवाइस था, फर्क सिर्फ ये है कि ये केवल 6/128GB में मॉडल में आता है, इसका रेट 500 रुपए कम है और इसमें 3 महीने का ऐमज़ॉन प्राइम सब्स्क्रिप्शन फ़्री है. हां लेकिन साथ में ऐमज़ॉन एकोसिस्टम की कई सारी ऐप्स पड़ी हुई आती हैं.
Lt Galaxy M31 Prime
Samsung Galaxy M31 Prime दो कलर ऑप्शन में आता है.

क़ीमत: Rs 16,499 (6GB/128GB) स्पेक्स: 6.4-inch FHD+ Super AMOLED Infinity-U डिस्प्ले | Exynos 9611 प्रोसेसर | 64MP + 8MP + 5MP + 5MP बैक कैमरा | 32MP फ्रन्ट कैमरा | 6,000mAh बैटरी | 15W फ़ास्ट चार्जिंग | 3 महीने का ऐमज़ॉन प्राइम
सैमसंग गैलेक्सी F41 (Samsung Galaxy F41)
सैमसंग ने अक्टूबर में गैलक्सी F41 के लॉन्च के साथ एक नई F-सीरीज़ स्टार्ट की. सैमसंग का कहना है कि ये डिवाइस जेन-ज़ी (Gen Z) और मिलेनियल्स के लिए बनाया गया है. ये एक मिड रेंज स्मार्टफ़ोन है जिसके स्पेक्स काफी तगड़े हैं. मगर सैमसंग की ऑनलाइन इक्स्क्लूसिव M-सीरीज़ और A-सीरीज़ में पहले से इसी टाइप के स्पेक्स और प्राइस पर फ़ोन मौजूद हैं. बल्कि गैलक्सी M31 लगभग सेम डिवाइस है बस F41 में बैक पर चार की जगह तीन कैमरा हैं.
Product Shot Fullon
Samsung Galaxy F41 लगभग गैलक्सी M31 ही है.

क़ीमत: Rs 16,999 (ऑफर = 15,499) (6GB/64GB) स्पेक्स: 6.4-inch Super AMOLED Full HD+ Infnity-U डिस्प्ले | Exynos 9611 प्रोसेसर | 64MP + 8MP + 5MP बैक कैमरा | 32MP फ्रन्ट कैमरा | 6,000mAh बैटरी | 15W फ़ास्ट चार्जिंग
वीवो V20 (Vivo V20)
वीवो की V-सीरीज़ कैमरा पर खास ध्यान देती है. इसी लाइनअप में वीवो का नया V20 स्मार्टफ़ोन अक्टूबर में आया. ये मिड-रेंज स्मार्टफ़ोन 44MP के फ्रन्ट कैमरा, अमोलेड स्क्रीन, और 64MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है.
Vivo V20
Vivo V20 एक मिड-रेंज डिवाइस है.

क़ीमत: Rs 24,990 (8GB/128GB) | Rs 27,990 (8GB/256GB) स्पेक्स: 6.44-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले | Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर | 64MP + 8MP +2MP बैक कैमरा | 44MP फ्रन्ट कैमरा | 4,000mAh बैटरी | 44W फ़ास्ट चार्जिंग
गूगल पिक्सल 4a (Google Pixel 4a)
अक्टूबर महीने के बड़े लॉन्च में से एक गूगल का पिक्सल 4a स्मार्टफ़ोन भी है. ये एक मिड-रेंज डिवाइस है जिसकी अपील इसका कैमरा, स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस, और छोटा फ़ॉर्म फैक्टर है. फ़्लिपकार्ट की सेल के दौरान ये अच्छे-खासे डिस्काउंट पर भी बिक रहा था.
Google Pixel 4a 3 (2)
Google Pixel 4a सिंगल स्टोरेज और सिंगल कलर में आता है.

क़ीमत: Rs 31,999 (6GB/128GB) स्पेक्स: 5.81-inch FHD+ OLED डिस्प्ले | Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर | 12MP बैक कैमरा | 8MP फ्रन्ट कैमरा | 3,140mAh बैटरी | 18W फ़ास्ट चार्जिंग
एलजी वेलवेट (LG Velvet)
साउथ कोरियन कंपनी LG ने अक्टूबर के आखिर में LG वेलवेट लॉन्च किया था. LG के G8X स्मार्टफ़ोन की ही तरह इस वाले डिवाइस में भी एक्स्ट्रा स्क्रीन फिट करके फ़ोल्डेबल फ़ोन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें क़्वालकॉम की स्नैपड्रैगन 845 चिप लगी है. ये 2018 का फ्लैगशिप प्रोसेसर था जो पोको F1 और वनप्लस 6 स्मार्टफ़ोन में लगकर आया था.
Lg Velvet
LG Velvet महीने के आखिर में लॉन्च हुआ.

क़ीमत: Rs 36,990 (Single Screen) | Rs 49,990 (Dual Screen) स्पेक्स: 6.8-inch FHD+ Cinema FullVision POLED डिस्प्ले | Qualcomm Snapdragon 845 प्रोसेसर | 6GB RAM | 128GB ROM | 48MP + 8MP + 5MP बैक कैमरा | 16MP फ्रन्ट कैमरा | 4,300mAh बैटरी | 25W फ़ास्ट चार्जिंग
मी 10T सीरीज़ 5G (Mi 10T series 5G)
शाओमी अपनी फ्लैगशिप मी 10T सीरीज़ चाइना में लॉन्च करने के बाद इंडिया में लेकर आया. इस लाइनअप में दो फ़ोन हैं. मी 10T और मी 10T प्रो. दोनों में फ़र्क बस इतना है कि स्टैन्डर्ड मॉडल में प्राइमरी कैमरा 64MP का है और प्रो मॉडल में 108MP का. इन डिवाइसेस में 144Hz रीफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है जो अडैप्टिव सिंक सिस्टम के साथ आती है. मतलब कि ये कॉन्टेन्ट के हिसाब से स्क्रीन का रेसॉल्यूशन ऐडजस्ट करती है. इससे बैटरी भी बचती है और कॉन्टेन्ट भी सही दिखता है.
Xiaomi Mi 10t
Xiaomi Mi 10T सीरीज़ में मी 10T और मी 10T प्रो डिवाइस हैं.

Mi 10T क़ीमत: Rs 35,999 (6GB/128GB) | Rs 37,999 (8GB/128GB) Mi 10T स्पेक्स: 144Hz FHD+ IPS LCD डिस्प्ले | Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर | 64MP + 13MP + 5MP बैक कैमरा | 20MP फ्रन्ट कैमरा | 5,000mAh बैटरी | 33W फ़ास्ट चार्जिंग
Mi 10T प्रो क़ीमत: Rs 39,999 (8GB/128GB) Mi 10T स्पेक्स: 144Hz FHD+ IPS LCD डिस्प्ले | Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर | 108MP + 13MP + 5MP बैक कैमरा | 20MP फ्रन्ट कैमरा | 5,000mAh बैटरी | 33W फ़ास्ट चार्जिंग
वनप्लस 8T (OnePlus 8T)
वनप्लस ने इस बार T लाइनअप में सिर्फ़ एक ही फ़ोन लॉन्च किया है. इस बार कोई प्रो मॉडल नहीं है. बस वनप्लस 8T है. इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है, फ्लैगशिप प्रोसेसर है और 65W की सुपर फ़ास्ट चार्जिंग है. क़ीमत के मामले में ये डिवाइस वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो के बीच में बैठता है.
Lt Oneplus 8t
Oneplus 8T दो कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ था.

क़ीमत: Rs 42,999 (8GB/128GB) | Rs 45,999 (12GB/256GB) स्पेक्स: 120Hz 6.55-inch Fluid AMOLED FHD+ डिस्प्ले | Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर | 48MP + 16MP + 5MP + 2MP बैक कैमरा | 16MP फ्रन्ट कैमरा | 4,500mAh बैटरी | 65W फ़ास्ट चार्जिंग
सैमसंग गैलक्सी S20 FE (Samsung Galaxy S20 FE)
सैमसंग गैलक्सी S20 FE सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज़ S20 का फैन एडिशन है. यानी कि एक सस्ता मॉडल है जिसको S20 में से थोड़े फीचर्स निकाल कर बनाया गया है. बाहर की मार्केट में गैलक्सी S20 FE में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है मगर इंडिया वाले वर्ज़न में सैमसंग की खुद की एक्सीनोस 990 चिप लगी हुई है.
Lt Galaxy S20 Fe
Samsung Galaxy S20 FE कम दाम वाला S20 स्मार्टफ़ोन है.

क़ीमत: Rs 49,999 (8GB/128GB) स्पेक्स: 6.5-inch FHD+ Super AMOLED Infinity-O डिस्प्ले | Exynos 990 प्रोसेसर | 12MP + 12MP (ultrawide) + 8MP (telephoto) बैक कैमरा | 32MP फ्रन्ट कैमरा | 4,500mAh बैटरी | 15W फ़ास्ट चार्जिंग + वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
एलजी विंग (LG Wing)
फ़ोल्डेबल फ़ोन के बाद अगर कोई इंटेरेस्टिंग फ़ोन है, तो वो है LG विंग. ये एक ड्यूअल स्क्रीन डिवाइस है जिसमें दोनों डिस्प्ले ऊपर लगी हुई हैं और ऊपर वाली डिस्प्ले को स्लाइड करके हॉरिजॉन्टल किया जा सकता है. ऊपर लगी हुई इमेज को देख कर तो आपको समझ आ ही गया होगा कि ये कैसा दिखता है और कैसे काम करता है. जब स्क्रीन हॉरिजॉन्टल होती है तो नीचे वाली डिस्प्ले एक स्क्वेयर शेप में नज़र आती है. सॉफ़्टवेयर में बदलाव करके LG ने दो स्क्रीन इस्तेमाल करने के काफ़ी सारे फंक्शन डालें हैं.
Lg Wing
LG Wing में दो स्क्रीन हैं जो कुछ इस तरह से काम करती हैं.

क़ीमत: Rs 69,900 (8GB/128GB) स्पेक्स: 6.8-inch FHD+ P-OLED FullVision डिस्प्ले | 3.9-inch FHD+ G-OLED डिस्प्ले | Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर | 64MP + 13MP + 12MP बैक कैमरा | 32MP pop-up फ्रन्ट कैमरा | 4,000mAh बैटरी | 25W फ़ास्ट चार्जिंग
ऐपल आईफोन 12 (Apple iPhone 12) लाइनअप
ऐपल ने आईफोन 12 के चार मॉडल लॉन्च किये हैं. 5.4-इंच स्क्रीन वाला आईफोन 12 मिनी, 6.1-इंच स्क्रीन वाले आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो, और 6.4-इंच स्क्रीन वाला आईफोन 12 प्रो मैक्स. ये चारों ही फ़ोन 5G हैं, A14 बाइओनिक चिप से लैस हैं और बॉक्स स्टाइल वाली डिजाइन है. आईफोन 12 मिनी और 12 की बैक पर दो कैमरा हैं, 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स की बैक पर तीन कैमरा के साथ LiDAR सेन्सर भी है.
Lt Iphone 12
Apple iphone 12 लाइनअप में चार फ़ोन हैं.

आईफोन 12 मिनी 69,900 रुपए से शुरू होता है, आईफोन 12 79,900 रुपए से, आईफोन 12 प्रो 1,19,900 रुपए से और आईफोन 12 प्रो मैक्स की शुरुआत होती है 1,29,900 रुपए से.
मोटोरोला रेज़र 5G (Motorola Razr 5G)
अच्छी खासी मोटरसाइकिल के दाम वाला फ़ोल्डेबल फ़ोन अक्टूबर में मोटोरोला की तरफ़ से आया. ये फ़ोन मोटोरोला के पिछले साल के रेज़र का सक्सेसर है. इसमें भी एक छोटी स्क्रीन बाहर दी हुई है और एक फ़ोल्ड होने वाली OLED डिस्प्ले अंदर की तरफ़ लगी है. डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं और स्पेक्स पहले से बेहतर हैं. मगर बैटरी अभी भी छोटी ही है.
Lt Razr 2020
Motorola Razr 2020 में डिजाइन को भी सुधारा गया है.

क़ीमत: Rs 1,24,999 (8GB/256GB) स्पेक्स: 6.2-inch flexible OLED डिस्प्ले + 2.7-inch OLED डिस्प्ले | Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर | 48MP बैक कैमरा | 20MP फ्रन्ट कैमरा | 2,800mAh बैटरी | 15W फ़ास्ट चार्जिंग

Advertisement