The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • key steps for securely selling your old Android and iphone

फैक्ट्री रीसेट के भरोसे पुराना फोन बेच कर नया ले रहे तो ये स्टोरी मिस ना करें

पुराना फोन बेचा या एक्सचेंज किया तो आपका डेटा चोरी हो सकता है (Things to Do Before Selling Your Old Phone). फैक्ट्री रीसेट के बाद भी डेटा रिकवर हो सकता है. आपके साथ ठगी और जालसाजी हो सकती है. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर यदा-कदा नजर आते हैं. क्या है हकीकत और क्या है फ़साना, हमसे जान लीजिए.

Advertisement
Smartphones are more than a calling device these days. We store a lot of personal information, data and gallery on the phones that we can not risk losing. In case your are looking to sell your old Android smartphone, you must ensure that the important information must be removed from it to avoid unauthorized access.
पुराना फोन बेचने से पहले क्या करना होगा
pic
सूर्यकांत मिश्रा
7 अगस्त 2024 (Published: 04:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक स्मार्टफोन साल-दो-साल पुराना है तो उसको बेचने पर ठीक-ठाक कीमत मिल (Things to Do Before Selling Your Old Phone) जाती है. जो फोन के बदले फोन वाला मामला बिठाया जाए, मतलब एक्सचेंज किया जाए तो सौदा और अच्छा हो जाता है. पुराने मिडरेंज फोन तो बिक ही जाते हैं, प्रीमियम और फ़्लैगशिप डिवाइस का और अच्छा दाम मिलता है. Apple से लेकर Samsung के पुराने फोन तक का अलग ही रौला है. ऐसे में अगर कोई आपसे कहे कि पुराना फोन मत बेचना, एक्सचेंज भी मत करना, खतरनाक हो सकता है.

क्योंकि आपका डेटा चोरी हो सकता है. आपके साथ ठगी और जालसाजी हो सकती है. तो जाहिर सी बात है कि इस दावे पर बात करना बनता है. हालांकि ऐसा नहीं है कि हमने इस पर पहले बात नहीं की है. मगर फिर इसको लेकर वीडियो वायरल है तो हम आपको नए और पुराने का खेल बता देते हैं.

इत्तू सी हकीकत और बाकी फ़साना

पुराने फोन से आपका डेटा चोरी हो सकता है. लेकिन वो तो नए फोन से भी निकाला जा सकता है. कहने का मतलब जो आप खुद ही अपना फोन बिना खाली किए किसी को पकड़ा देंगे तो फिर कुछ कहने की बात ही नहीं. एकदम आ बैल मुझे मार वाली स्थति. फोन से डेटा चोरी होगा तो आपकी लापरवाही से. इसलिए फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले उसका बैकअप ले लीजिए और फिर उसको फैक्ट्री रीसेट कर दीजिए. जो आपने इतना कर दिया तो कोई चिंता नक्को. बस फैक्ट्री रीसेट कैसे करना है, वो जान लीजिए. पता है-पता है, आप कहोगे कि इसमें क्या है. सेटिंग्स में जाकर ऑप्शन ही तो चुनना है. नहीं जनाब, वहीं तो झोल है. मामला 'हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और' जैसा है. 

key steps for securely selling your old Android and iphone
फैक्ट्री रीसेट से काम नहीं चलेगा 

नॉर्मल रीसेट से नॉर्मल आदमी तो कछु नहीं कर पाएगा. मगर जो फोन किसी हैकर के हाथ लग गया तो मुमकिन है कि वो डेटा रिकवर कर ले. इसलिए एक फोन को एकदम कैसे खाली करना है, बस वो बता देते हैं.

जंक क्लीनर

फैक्ट्री डेटा रीसेट से पहले प्ले स्टोर से कोई भी ढंग का जंक क्लीनर डाउनलोड कीजिए, जैसे AVG या नॉर्टन. उसके बाद जंक क्लीनिंग प्रोसेस को अपने फोन पर पूरी तरह से परफ़ॉर्म कीजिए.

डमी डेटा बनाना

ये सबसे जरूरी स्टेप है. फोन रीबूट हो गया तो उसको बिना अपना ईमेल डाले इंटरनेट से कनेक्ट कीजिए और फिर कुछ भी ऐक्टिविटी कीजिए जैसे नेट सर्फिंग, गूगल सर्च, पीडीएफ़ फ़ाइल खोलना. इससे आपके फोन पर नया डेटा बनेगा और अगर गलती से भी कुछ रह गया होगा तो डेटा ओवरराइट हो जाएगा.

iPhone यूजर्स के लिए

# सेटिंग्स में जनरल का रुख कीजिए.

# एक दम सबसे नीचे Trasnfer or reset iPhone नजर आएगा.

# Prepare for new iphone का ऑप्शन नजर आएगा जो फिलहाल आपके काम का नहीं.

# Erase all content and settings ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

# आपके iCloude अकाउंट से जुड़ी जानकारी स्क्रीन पर नजर आएगी. जैसे Apps and data, Apple ID.

# Continue पर क्लिक कीजिए.

आखिर में सबसे जरूरी बात. पुराना फोन बेचने के लिए हमेशा, मतलब हमेशा एक भरोसे का सोर्स चुनिए. एक्सचेंज करना है तो ई-कॉमर्स कंपनियां ठीक रहेंगी. जो बेचना है तो Cashify जैसे प्लेटफॉर्म सबसे मुफीद. आपके रीसेट करने के बाद ये खुद भी फोन खाली करते हैं. साथ में फोन को बेचने की रसीद भी देते हैं. कानूनी पचड़ों का झंझट नहीं होता. 

वीडियो: क्या ED वाले खोल ही लेंगे अरविंद केजरीवाल का iPhone?

Advertisement