The Lallantop
Advertisement

बच्चे को फोन देने से पहले ये काम करिए, सब सेफ रहेगा

बेकार के ऐप डाउनलोड करने से बचने का ऑप्शन आपके फोन के अंदर ही है.

Advertisement
how to activate parental lock in google play store and ios loan apps
ऐप्स को खुद से डाउनलोड नहीं होंगे. (image-pexels)
19 सितंबर 2022 (Updated: 19 सितंबर 2022, 14:34 IST)
Updated: 19 सितंबर 2022 14:34 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक बच्ची अपनी मां के फोन पर गेम खेल रही थी. गेम खेलते हुए उसने फोन पर कई सारे ऐप डाउनलोड कर लिए. उन ऐप्स को लोकेशन, कॉन्टैक्ट और गैलरी की परमिशन भी दे दी. इनमें से कई सारे थे Loan App. इन लोन ऐप वालों ने फोन से बच्ची की मां की तस्वीरें निकालीं, उनको एडिट करके नग्न तस्वीरें बनाई और उसे लेकर ब्लैकमेल करने लगे. तो जब बच्चे के हाथ में फोन हो तो क्या करें? ये कैसे सुनिश्चित करें कि वो कोई ऐप डाउनलोड नहीं कर पाएगा? कैसे Google Play Store या ऐपल के ऐप स्टोर पर ताला लगाया जा सकता है?

आपके फोन में ऐसी सेटिंग्स होती हैं, जिनकी मदद से गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर को लॉक किया जा सकता है. ताकि आपकी मर्ज़ी के बिना कोई और, खासकर आपके बच्चे आपके फोन में कोई ऐप डाउनलोड न कर सकें. और इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की भी ज़रूरत नहीं है.

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में

# गूगल प्ले स्टोर ओपन कर लीजिए 
# अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक कीजिए 
# नीचे सेटिंग्स का आइकन नजर आएगा 
# इसमें आपको मिलेगा Parental controls

गूगल प्ले स्टोर 

# इसको इनेबल कर लीजिए. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन का पासवर्ड एंटर करना होगा.  
# आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे. पहला ऐप्स एंड गेम्स और दूसरा फिल्म्स 
# हमारी सलाह होगी कि दोनों ऑप्शन इनेबल रखिए.  

आगे से किसी भी ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपके स्मार्टफोन पासवर्ड (पिन/टच आईडी/फेस अनलॉक) की जरूरत पड़ेगी.

आईफोन में

# जनरल में सेटिंग्स का रुख कीजिए 
# फेस आईडी और पासकोड को ओपन कीजिए 
# बहुत सारे ऑप्शन नजर आएंगे जैसे आईफोन अनलॉक, वॉलेट एंड ऐपल पे. 
# iTunes 7 App Store को इनेबल कर दीजिए. 
#आमतौर पर ऐपल डिवाइस में ये ऑप्शन पहले से ऑन होता है. अगर नहीं है तो इनेबल करके आप बिना इजाजत के ऐप डाउनलोड से बच सकते हैं.

आईफोन 

इसके अलावा और भी कई उपाय हैं जैसे 'पिन ऐप्स'. इसमें स्क्रीन पर सिर्फ वही ऐप ओपन रहेगा जो आपने चुना होगा. कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले उसको ठीक से देख लें. डेवलपर कौन है. अपडेट आते हैं या नहीं. क्या-क्या परमिशन मांग रहा. अब कोई गेमिंग ऐप आपकी लोकेशन या गैलरी की एक्सेस मांग रहा तो इसका क्या ही मतलब? आपको गेम खेलना है, गेम आप दिल्ली से खेलें, या देहरादून से उनको क्या ही फर्क पड़ना चाहिए?

वीडियो: गूगल अकाउंट उड़ने पर भी डेटा सेफ रखेगी ये टिप, 5G ला रहा है ढेर सारी नौकरियां?

thumbnail

Advertisement

Advertisement