जब भी वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े पलों का जिक्र होगा, युवराज सिंह और स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम उसमें जरूर होगा. वजह आपको भी पता है- एक ओवर में छह छक्के. पीटने वाले युवराज और पिटने वाले ब्रॉड. 2007 का T20 वर्ल्ड कप. भारत मजबूत स्थिति में था. युवराज ने इसका पूरा फायदा उठाया. ब्रॉड के एक ही ओवर में छह छक्के मारे और टीम इंडिया को बड़े टोटल तक पहुंचा दिया.