शैली सिंह. लॉन्ग जम्प में भारत की यंग सेंसेशन. 17 वर्षीय शैली ने रविवार, 22 अगस्त को अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता. शैली ने फाइनल में 6.59 मीटर की लंबी छलांग लगाई और गोल्ड मेडल जीतने से महज़ एक सेंटीमीटर से चूक गईं. हालांकि शैली की कोच और भारत की पूर्व लॉन्ग जम्प स्टार अंजू बॉबी जॉर्ज का कहना है कि शैली में ओलंपिक मेडल जीतने की क्षमता है. साथ ही 2003 की वर्ल्ड चैंपियनशिप ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट अंजू का यह भी मानना है कि शैली उनके नेशनल रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती हैं. देखें वीडियो.